YouTube बिलाशक कमाल का ऐप है. क्या नहीं है इस ऐप पर! मनोरंजन से लेकर ज्ञान तक, सब एक क्लिक में उपलब्ध. अच्छी बात ये है कि ऐप पूरी तरह से मुफ़्त है. हां, इसके लिए भतेरे विज्ञापन देखने पड़ते हैं, वो दुख तो है. बढ़िया सी फिलम देखते समय या Lallantop का GITN देखते समय अगर कोई विज्ञापन स्क्रीन पर बिलबिलाया तो चावल में कंकड़ जैसी फीलिंग आती है. दुख प्रो तब हो जाता है जब उस विज्ञापन को स्किप करने का भी कोई ऑप्शन नहीं होता. मगर अब दुख प्रो मैक्स (YouTube Pause Ads feature) आ गया है.
YouTube का नया फीचर दुख को 'प्रो मैक्स अल्ट्रा' कर देगा, वीडियो देखने की जगह सोना पसंद करेंगे!
YouTube वीडियो के बीच में तो विज्ञापन आते ही थे, अब वीडियो Pause करने पर भी स्क्रीन पर विज्ञापन (YouTube Pause Ads feature) फड़फड़ाएंगे. मतलब, जो आप चाय ब्रेक लेने के लिए या पेशाब करने के लिए Pause का बटन प्रेस करेंगे तो ऐड आने लगेंगे.
क्योंकि वीडियो के बीच में तो विज्ञापन आते ही थे, अब वीडियो Pause करने पर भी स्क्रीन पर विज्ञापन फड़फड़ाएंगे. मतलब जो आप चाय ब्रेक लेने के लिए या पेशाब करने के लिए Pause का बटन प्रेस करेंगे तो ऐड आने लगेंगे. अब क्या करें? बताते हैं, मगर पहले स्टोरी बिना Pause के निपटा लेते.
YouTube का नया फीचर 'Pause Ads'यूट्यूब पर वीडियो देखते समय विज्ञापन कई तरह से आ सकता है. मसलन वीडियो स्टार्ट होने से पहले, बीच में और आखिर में भी. छोटे विज्ञापन आते हैं तो बड़े वाले भी. बड़े वाले अक्सर देखना मजबूरी होती है क्योंकि उनको स्किप करने का ऑप्शन नहीं होता. इसके साथ ब्रांड के क्यूआर कोड्स से लेकर पिक्चर इन पिक्चर में भी विज्ञापन होते ही हैं.
अब बचा था Pause, जिसमें भी अब यही होगा. यूट्यूब साल 2023 से ही इस फीचर को कुछ चुनिंदा यूजर्स के साथ चेक कर रहा था. अब इसको ग्लोबली रोल आउट कर दिया गया है. यूट्यूब के मुताबिक, फीचर को इस तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि यूजर्स को कम से कम दिक्कत हो. बोले तो “less interruptive”.
अब ऐसा होगा या नहीं, वो तो फीचर के लाइव होते ही पता चल ही जाएगा. यूट्यूब के मुताबिक, इस फीचर को टीवी पर वीडियो देखने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है. माने वहां यूजर्स लंबा Pause लेते हैं. रही बात इससे बचने की तो उसके लिए दो रास्ते हैं. पहला कि आप वीडियो लगातार देखते रहें. बिना ब्रेक बिना Pause. दूसरे के लिए जेब ढीली करना पड़ेगी. माने कि YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. हालांकि, यहां भी दुख कोई कम नहीं है. यूट्यूब ने पिछले महीने ही इसके रेट चार्जेस बढ़ा दिए हैं. हां, अनुभव शानदार होता है. विज्ञापन से मुक्ति तो मिलती ही है. बैकग्राउन्ड में वीडियो प्ले करने का भी ऑप्शन होता है. इतना ही नहीं कई नए फीचर्स सबसे पहले इस्तेमाल करने का मौका भी मिलता है. वीडियो डाउनलोड करने का प्रबंध भी होता है. माने इस वाले सब्सक्रिप्शन पर खर्च करने में कोई बुराई तो नहीं है.
अकेले-अकेले मौज लेनी तो महीने के 149 रुपये और परिवार या यार मित्र सखा बंधु दोस्त के साथ मजा करना है तो 299 रुपये. स्टूडेंट हैं तो 89 रुपये में काम बन जाएगा. अगर आप नए यूजर हैं तो मुमकिन है कि हो सकता है 1 या 3 महीने फ्री का जुगाड़ भी हो जाए. बाकी देखते रहिए The Lallantop.
वीडियो: iPhone 16 की बेस और प्लस मॉडल की कुछ कमियां भी जान लीजिए!