टेक यूट्यूबर मार्कस ब्राउन्ली के ब्लाइंड कैमरा टेस्ट में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां लोगों ने आइफ़ोन 12 प्रो मैक्स से खींची हुई पिक्चर से ज़्यादा वनप्लस 8T से क्लिक की गई फ़ोटो को पसंद किया. आइफ़ोन 12 प्रो मैक्स की शुरुआती क़ीमत 1,29,900 रुपए है और वनप्लस की नयी अफ़ोर्डेबल फ़्लैगशिप का दाम 42,999 रुपए से शुरू होता है. हम जानेंगे कि आइफ़ोन 12 प्रो के कैमरा ने क्या गड़बड़ की और किस वजह से वनप्लस 8T जीता, मगर पहले पूरा मामला जान लेते हैं.
MKBHD का ब्लाइंड कैमरा टेस्ट
पिछले साल की तरह इस बार भी मार्कस ब्राउन्ली ने 16 फ़्लैगशिप फ़ोन्स को लेकर एक ब्लाइंड कैमरा टेस्ट किया. फ़ोन के नाम छिपाकर इनको A से लेकर P तक नाम दिए गए. पहले राउंड में फ़ोन A को फ़ोन B से लड़ाया गया, फ़ोन C को फ़ोन D से, और फिर दोनों में जो जीता उन्हें आपस में. ऐसे करते करते फ़ोन O, फोन P तक कॉम्पिटीशन करवाया गया. आप नीचे लगे हुए चार्ट को देखकर इसे ज़्यादा अच्छे से समझ सकते हैं:

मार्कस का ब्रैकट स्टाइल टेस्ट चार्ट. (फ़ोटो: ट्विटर/ MKBHD)
भिड़ंत के लिए सारे फ़ोन से सेम-टू-सेम पिक्चर खींची गई और इनको मार्कस ने अपने ट्विटर अकाउंट और इंस्टग्राम स्टोरीज़ पर डाला. लोगों को हर बार दो में से एक फ़ोटो चुनना था. वोट करने से लेकर रिज़ल्ट आने तक किसी को नहीं पता था कि वो किस फ़ोन से क्लिक की हुई पिक्चर चुन रहे हैं. बस दो फ़ोटो में से जो भी बढ़िया लगे उसे सेलेक्ट कर लिया. नीचे लगी हुई ट्वीट देखिए:
कौन सा फ़्लैगशिप फ़ोन बाज़ी जीता?
इस टेस्ट में एक से बढ़कर एक धुरंधर फ़ोन थे. लिस्ट में Moto Edge+, Apple iPhone SE, Huawei Mate 40 Pro, Poco F2 Pro, Oppo Find X2 Pro, Google Pixel 5, LG Wing और Asus Zenfone 7 Pro से लेकर Microsoft Surface Duo, Sony Xperia 1 ii, Mi 10 Ultra, OnePlus 8 Pro, Apple iPhone 12 Pro Max, OnePlus 8T, Samsung Galaxy Note 20 Ultra और Google Pixel 4a शामिल थे. क़रीब 1 करोड़ वोट के बाद इस साल लोगों ने जिस फ़ोन को विनर बनाया वो आसुस का फ़्लिप कैमरा वाला ज़ेनफ़ोन 7 प्रो स्मार्टफ़ोन है. पूरे रिज़ल्ट का चार्ट नीचे है:

16 फ़ोन की भिड़ंत का रिज़ल्ट ये है. (फ़ोटो: यूट्यूब/ MKBHD)
वनप्लस 8T से क्यों हारा आइफ़ोन 12 प्रो?
मार्कस ब्राउन्ली के ब्लाइंड कैमरा टेस्ट में बहुत सारे हैरान करने वाले रिज़ल्ट आए, जैसे आइफ़ोन SE का मोटो एज+ से हार जाना और पिक्सल 5 का ज़ेनफ़ोन 7 प्रो से हार जाना. मगर सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली बात यही थी कि पहले ही राउंड में आइफ़ोन 12 प्रो वनप्लस 8T से हार गया. वो भी कोई छोटे मोटे मार्जिन से नहीं.

वनप्लस 8T 86% वोट के साथ आइफ़ोन 12 प्रो मैक्स से आगे रहा. (फ़ोटो: यूट्यूब/ MKBHD)
86% लोगों ने वनप्लस 8T से खींची हुई पिक्चर को आइफ़ोन 12 प्रो मैक्स की फ़ोटो से ज्यादा पसंद किया. आइफ़ोन की ऐसी घनघोर बेज़्ज़ती कैसे हो गई वो जानने से पहले आप इन दोनों फ़ोन से क्लिक की गई पिक्चर्स को एक बार देख लीजिए. यहां पर M वाली फ़ोटो आइफ़ोन 12 प्रो मैक्स से खींची गई है और N वाली फ़ोटो वनप्लस 8T से.:
एक्स्पोज़र क्या है?
कैमरा के लेंस में पहुंचने वाली लाइट को एक्स्पोज़र कहते हैं. जब सीन में ज़्यादा लाइट होती है, जैसे कि धूप वग़ैरह में तो लेंस बहुत कम टाइम के लिए खुलता है ताकि कम से कम लाइट आए और डिटेल्स को उभारा जा सके. जब सीन में लाइट कम होती है तो लेंस ज़्यादा टाइम तक खुलता है ताकि ज़्यादा लाइट आए ताकि पिक्चर में अंधेरा न हो और चीज़ें ठीक से दिखायी पड़ें. कैमरा के लिए चुनौती तब होती है जब एक ही सीन में अंधेरे वाला और उजाले वाली दोनों चीज़ें होती हैं.
आप इस चीज़ को अपने फ़ोन के कैमरा से चेक कर सकते हैं. किसी बंदे को लाइट के ख़िलाफ़ खड़ा करिए जिससे चेहरे पर छांव रहे. ऐसे में जब आप चेहरे पर टैप करेंगे तो कैमरा इक्स्पोज़र को बढ़ाता है जिससे चेहरा साफ़ नज़र आए मगर ऐसे में बैक्ग्राउंड ओवर एक्स्पोज़ हो जाता है, यानी कि बंदे के पीछे का पूरा सीन सफ़ेद हो जाता है और उधर कुछ नज़र नहीं आता. अगर आप बैक्ग्राउंड पर टैप करेंगे तो इक्स्पोज़र कम हो जाता है जिससे नज़ारा तो साफ़ दिखता है मगर सामने खड़ा बंदा अंडर-एक्स्पोज़ हो जाता है, यानी कि चेहरे पर अंधेरा छा जाता है.

लेफ़्ट: अंडर-इक्स्पोज़्ड पिक्चर :: राइट: ओवर-इक्स्पोज़्ड पिक्चर (क्रेडिट: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
इसी चीज़ को दूर करने के लिए HDR या हाई डेफ़िनिशन रेंज इमेजिंग होती है. HDR मोड में कैमरा अलग-अलग इक्स्पोज़र पर कई सारी पिक्चर क्लिक करता है और फ़िर उन्हें एक में मिला देता है. इससे फ़ोटो में अंधेरे और उजाले वाली दोनों चीज़ें साफ़ नज़र आती हैं.
आइफ़ोन 12 प्रो मैक्स का एक्स्पोज़र अब आप वनप्लस वाली पिक्चर देखिए. इसमें खिड़की के बाहर आसमान वग़ैरह ठीक से दिख रहा है. मगर आइफ़ोन 12 प्रो मैक्स वाली फ़ोटो में खिड़की ओवर-एक्स्पोज़ है और नज़ारा ठीक नहीं दिख रहा. आइफ़ोन ने कमरे के अंदर की लाइटिंग के हिसाब से ब्राइटनेस वग़ैरह को अजस्ट किया. मगर इसके चक्कर में खिड़की वाले हिस्से में बाहर से आ रही लाइट की ब्राइटनेस कुछ ज़्यादा ही हो गई. और इस वजह से खिड़की वाले हिस्से पर सफ़ेदी छितरा गई. वनप्लस के HDR ने पिक्चर में एक्स्पोज़र को ज़्यादा अच्छे से हैंडल किया है और इसीलिए इसकी खींची हुई पिक्चर भी अच्छी दिख रही है.
वाइट बैलेन्स क्या है? अपने ध्यान दिया होगा की कुछ फ़ोन की पिक्चर थोड़ी वॉर्म होती हैं यानी कि हल्का सा पीलापन होता है. ये हरियाली और सनसेट वग़ैरह बढ़िया कैप्चर करते हैं. और कुछ फ़ोन से ली हुई फ़ोटो कूल होती हैं यानी कि हल्का सा नीलापन लिए हुए होती हैं. ये आसमान और समंदर वग़ैरह की फ़ोटो बढ़िया लेते हैं. एक बढ़िया कैमरा न ज़्यादा वॉर्म पिक्चर लेता है और न ही ज़्यादा कूल. ये बीच में रहता है. यानी कि अगर सफ़ेद सबजेक्ट की पिक्चर खींचेंगे तो वो बिलकुल सफ़ेद आएगी. न उसमें पीलापन होगा न नीलापन. इसे ही वाइट बैलेन्स कहते हैं.

वॉर्म और कूल का ये उदाहरण नहीं है बस प्रो मोड में वाइट बैलेन्स की सेटिंग है. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
आइफ़ोन के वाइट बैलेन्स को क्या हुआ? अब आप वनप्लस और आइफ़ोन वाली दोनों पिक्चर को एक बार फ़िर से देखिए. आप नोटिस करेंगे कि आइफ़ोन 12 प्रो मैक्स वाली पिक्चर में एक नीलापन या ब्लू टिंट है, जिसकी वजह से मार्कस की स्किन और टीशर्ट का कलर कुछ अजीब सा लग रहा है. ये वाइट बैलेन्स की दिक्कत है जिसकी वजह से आइफ़ोन वाली फ़ोटो वनप्लस के सामने फीकी पड़ रही है.
तो क्या आइफ़ोन 12 प्रो मैक्स का कैमरा बेकार है?
ख़ैर ऐसा तो कतई नहीं है. वाइट बैलेन्स और एक्स्पोज़र के अलावा बहुत सी ऐसी चीज़ें होती हैं जो एक पिक्चर को अच्छा या बुरा बनाती हैं. मार्कस ने अपने टेस्ट के स्टार्ट में बताया था कि ये टेस्ट साइंटिफ़िक तो क़तई नहीं है, क्योंकि इस ब्लाइंड टेस्ट में लोग उन्हीं पिक्चर को सेलेक्ट करेंगे जो देखने में अच्छी लग रही हैं.

ऐपल आईफोन 12 लाइनअप में कुल चार मॉडल हैं.
अगर आप अपने फ़ोन को सोशल मीडिया या कहीं भी पोस्ट करने से पहले एडिट करते हैं तो एडिटिंग टेबल पर आपके पास बहुत सारा कंट्रोल होता है. आप इक्स्पोज़र को थोड़ा बहुत तो ऐडजस्ट कर ही सकते हैं साथ में वाइट बैलेन्स तो बस एक झटके में सही हो जाता है. साथ ही पिक्चर में कलर, वायब्रन्सी, कॉनट्रास्ट, शार्पनेस वग़ैरह भी बदली जा सकती हैं. इसीलिए जिस पिक्चर में सबसे ज़्यादा इन्फ़र्मेशन होती है वो उतनी ही अच्छी होती है.
तो इसलिए आइफ़ोन 12 वाले लोगों को इतना ज़्यादा निराश होने की भी ज़रूरत नहीं है. अगर आपका फ़ोन मन-मुताबिक़ फ़ोटो नहीं खींच रहा तो पिक्चर क्लिक करने के बाद एडिट में 5 मिनट लगा लें. और वनप्लस 8T वाले जन बस क्लिक करते ही अपलोड कर दें.