The Lallantop

पुराने फ़ोन का सही पैसा कौन दे रहा है; एक्सचेंज वाले या फ़िर पैसा देने वाले?

यहां पूरी गणित समझ लीजिए...

post-main-image
आपके पुराने फ़ोन के सबसे ज़्यादा पैसे कौन देता है? (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
आए दिन नए फ़ोन आते रहते हैं. किसी की बैटरी बढ़िया है, किसी की डिस्प्ले तो किसी का प्रोसेसर. आज आप एक फ़ोन खरीदते हैं, फ़िर सोचने लग जाते हैं कि यार थोड़े दिन और रुक जाते तो और बढ़िया मॉडल मिल जाता. इसी चक्कर में हर साल या दो साल में लोग अपना पुराना फ़ोन दूसरे को चिपका कर नया खरीद लेते हैं. पुराना फ़ोन जाते-जाते नए वाले के लिए थोड़े पैसे जुटा देता है.
मगर कुछ लोगों के पास इतने सोर्स नहीं होते कि पूछताछ करके पुराना फोन निकलवा दें और न इतना टाइम कि OLX या Quikr जैसी वेबसाइट पर लिस्टिंग डालें, 36 लोगों से मिले और मोल-भाव करें. फ़िर दो ही रास्ते बचते हैं-- एक तो ये कि ऐमज़ॉन या फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर का फ़ायदा उठाइए और दूसरा ये कि पुराने फ़ोन के बदले पैसा देने वाले प्लैट्फॉर्म पर फ़ोन बेच डालिए. दोनों ही सूरत में इस हाथ ले उस हाथ दे वाला सिस्टम चलता है.
Poco F1 Flipkart Exchange Value
पोको F1 की फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज वैल्यू 5,850 रुपए है.

मगर इन दोनों में से आपके पुराने फ़ोन का सबसे ज़्यादा पैसा देता कौन है? फ़ोन एक्सचेंज करने वाले ई-कॉमर्स प्लैट्फॉर्म या फ़िर पुराना फ़ोन खरीदने वाले ऐप और वेबसाइट? यही जानेंगे हम. पुराने फ़ोन का ज़्यादा पैसा कौन देता है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने दो पुराने फ़ोन लिए. एक Poco F1 (6GB/64GB) और दूसरा Apple iPhone 6 (64GB). दोनों ही फ़ोन 3 साल पुराने हैं. मतलब कि 3 साल इस्तेमाल किए गए हैं. पहले हमने इन दोनों फ़ोन की फ्लिपकार्ट और ऐमज़ॉन पर एक्सचेंज वैल्यू पता लगाई. इसके बाद हमने पुराने फ़ोन के बदले पैसा देने वाली प्लैट्फॉर्म Cashify, Instacash, Cash for Phone और Budli पर क़ीमत जांची. पहले आईफोन 6 की क़ीमत देख लीजिए.
Iphone 6 Amazon Exchange
आईफोन 6 के ऐमज़ॉन पर एक्सचेंज रेट 4,700 रुपए हैं.

iPhone 6
इस फ़ोन का न हमारे पास डब्बा है, न ओरिजनल चार्जर और न केबल. फ़ोन को चलाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, और न ही किसी तरह का फॉल्ट. अलग-अलग प्लैट्फॉर्म्स ने इस फ़ोन की क़ीमत कुछ इस तरह लगाई:
  • कैशिफ़ाई: 5,850 रुपए
  • इंस्टाकैश: 5,785 रुपए
  • कैश फॉर फ़ोन: 3,995 रुपए
  • बदली: 1,926 रुपए
  • ऐमज़ॉन एक्सचेंज वैल्यू: 4,700 रुपए
  • फ्लिपकार्ट एक्सचेंज वैल्यू: 4,900 रुपए
इनमें से कैशिफ़ाई ने सबसे ज़्यादा क़ीमत लगाई है. ये क़ीमत ऊपर-ऊपर वाली नहीं, बल्कि इन सभी प्लैट्फॉर्म पर सारे चेक के जवाब देने के बाद मिली है. एक्सचेंज वैल्यू के मुकाबले कैशिफ़ाई और इंस्टाकैश ने ज़्यादा रकम लगाई मगर कैश फॉर फ़ोन और बदली ने आईफोन 6 को एक्सचेंज वैल्यू से बहुत नीचे आंका है.
Iphone 6 Cashify
कैशिफ़ाई पर आईफोन 6 के बदले में 5,850 रुपए मिल रहे हैं.

बहरहाल सार ये रहा कि एक्सचेंज करने की जगह फ़ोन के बदले पैसा देने वाले प्लैट्फॉर्म फायदेमंद रहेंगे. मगर यहां पर एक ट्विस्ट है जिसके बारे में हम बताएंगे मगर पहले Poco F1 की क़ीमत देख ली जाए.
Poco F1
Poco F1 पर कहीं कोई स्क्रैच नहीं हैं, बस इसकी साइड पर एक डेन्ट है. स्क्रीन पर न कोई स्क्रैच है और न ही फ़ोन में किसी तरह की कोई दिक्कत है. इसका डब्बा भी है और ओरिजनल चार्जर भी. इसकी क़ीमत इन प्लैट्फॉर्म्स ने कुछ इस तरह लगाई:
  • कैशिफ़ाई: 6,560 रुपए
  • इंस्टाकैश: 6,730 रुपए
  • कैश फॉर फ़ोन: 7,275 रुपए
  • बदली: 5,934 रुपए
  • ऐमज़ान एक्सचेंज वैल्यू: 5,000 रुपए
  • फ्लिपकार्ट एक्सचेंज वैल्यू: 5,850 रुपए
इनमें से फ़ोन की सबसे ज़्यादा क़ीमत कैश फॉर फ़ोन ने लगाई है. यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि फ़ोन के बदले पैसा देने वाले सारे के सारे प्लैट्फॉर्म्स ने Poco F1 की क़ीमत फ्लिपकार्ट और ऐमज़ान की एक्सचेंज वैल्यू से ज़्यादा लगाई है.
Poco F1 Cash For Phone
कैश फॉर फ़ोन ने Poco F1 की क़ीमत 7,275 रुपए लगाई.
निचोड़ क्या निकला? Poco F1 और iPhone 6 के दाम पता करने के बाद कुछ बातें पता चलती हैं:
*आम तौर पर फ्लिपकार्ट का एक्सचेंज रेट ऐमज़ॉन के एक्सचेंज रेट से थोड़ा ज़्यादा रहता है
*आम तौर पर फ़ोन के बदले पैसा देने वाला कोई न कोई प्लैट्फॉर्म आपको एक्सचेंज रेट से ज़्यादा पैसा दे देगा.
*फ़ोन के बदले पैसा देने प्लैट्फॉर्म फ़ोन के मॉडल, कंडीशन और उसके साथ मिलने वाली ऐक्सेसरी जैसे चार्जर वग़ैरह के हिसाब से दाम लगाते हैं. मगर हर प्लैट्फॉर्म का कैल्क्युलेशन का तरीका अलग है. अगर एक प्लैट्फॉर्म चार्जर न होने की वजह से आपके फ़ोन के 500 रुपए गिरा रहा है, तो दूसरा उसके 800 रुपए गिरा सकता है. एक स्क्रैच के बदले अगर एक प्लैट्फॉर्म 200 रुपए गिरा रहा है, तो दूसरा 300 रुपए गिरा सकता है.
*अगर आप पैसे देने वाले प्लैट्फॉर्म पर अपना फ़ोन बेचने का सोच रहे हैं, तो सही क़ीमत जानने के लिए किसी एक के भरोसे मत बैठिए. अपनी पसंद के दो तीन प्लैट्फॉर्म पर इसकी क़ीमत चेक करिए, जो बढ़िया क़ीमत लगाए उससे डील पक्की कर लीजिए. इधर एक ट्विस्ट भी है अब उस ट्विस्ट की बात करते हैं जिसका ज़िक्र हमने पहले किया था. ये तो हमने देख ही लिया कि एक्सचेंज वैल्यू के मुकाबले फ़ोन का पैसा देने वाले प्लैट्फॉर्म ज़्यादा अच्छी क़ीमत लगा रहे हैं. मगर इस गणित में एक अपवाद है. वो है स्पेशल ऑफर का. फ्लिपकार्ट और ऐमज़ान दोनों ही प्लैट्फॉर्म पर कुछ फ़ोन स्पेशल एक्सचेंज ऑफर के साथ सेल वग़ैरह पर बिका करते हैं. ये फ़ोन आपको मिलने वाली एक्सचेंज वैल्यू को बहुत ज़्यादा बढ़ा देता है.
Poco F1 Flipkart Exchange Mi10t
Mi 10T की खरीद पर फ्लिपकार्ट Poco F1 का इतना रुपया दे रहा

फ्लिपकार्ट पर इस वक़्त सेल चल रही है. इस सेल में Mi 10T स्मार्टफ़ोन स्पेशल डील पर बिक रहा है, जिसमें एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करने पर 5,000 रुपए एक्स्ट्रा मिल रहे हैं. iPhone 6 की एक्सचेंज वैल्यू फ्लिपकार्ट पर हमने 4,900 रुपए देखी, मगर Mi 10T की खरीद पर आईफोन की एक्सचेंज वैल्यू 9,900 रुपए हो गई. Poco F1 की फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज वैल्यू हमने 5,850 रुपए देखी, मगर Mi 10T की खरीद पर पोको की एक्सचेंज वैल्यू 10,850 रुपए हो गई.
Iphone 6 Flipkart Exchange Mi10t
Mi 10T की खरीद पर फ्लिपकार्ट iPhone 6 का इतना रुपया दे रहा

ज़्यादातर केस में फ़ोन के बदले पैसा देने वाले प्लैट्फॉर्म फ्लिपकार्ट और ऐमज़ॉन की एक्सचेंज वैल्यू को पछाड़ देते हैं. मगर स्पेशल एक्सचेंज ऑफर से बढ़िया डील कोई और नहीं देता. अगर इन डील पर बिकने वाले फ़ोन आपकी पसंद के हैं, तब फ़ोन वापस करने का आपका पहला ठिकाना यही होना चाहिए.