सब कुछ था लेकिन थोड़ी सी कमी थी. पूरी सिक्योरिटी का जुगाड़ था फिर भी धक-धक होती थी. अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि एक बहुत जरूरी फीचर आ गया है. हम बात कर रहे हैं WhatsApp में चैट लॉक करने की. अब आप कहोगे कि चैट लॉक तो कब से हो रही है, इसमें नया क्या है. आपकी बात ठीक है, लेकिन अभी तक वो सिर्फ फिंगरप्रिंट, पासवर्ड से लॉक होता है. वही पासवर्ड जो मोबाइल लॉक करने के लिए इस्तेमाल होता है. मतलब अगर किसी को आपके फोन का पासवर्ड पता है तो इस फीचर का कोई खास फायदा नहीं. मगर ऐसा नहीं होगा क्योंकि...
WhatsApp चैट छिपाना हुआ और आसान, अब बिना पासवर्ड लॉक करें, तरीका जे रहा
Meta के मालिकाना हक वाला WhatsApp चैट लॉक करने के लिए अलग से पासवर्ड का फीचर लाया है. यूजर सीक्रेट पासवर्ड के लिए नंबर और शब्दों के साथ इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इतना ही नहीं लॉक की हुई चैट को होम स्क्रीन से हाइड भी किया जा सकेगा.

Meta के मालिकाना हक वाला WhatsApp चैट लॉक करने के लिए अलग से पासवर्ड का फीचर लाया है. नए फीचर के आने से नॉर्मल और ग्रुप चैट को स्मार्टफोन के पासवर्ड से इतर नए पासवर्ड से लॉक किया जा सकेगा. यूजर सीक्रेट पासवर्ड के लिए नंबर और शब्दों के साथ इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इतना ही नहीं लॉक की हुई चैट को होम स्क्रीन से हाइड भी किया जा सकेगा.
WhatsApp ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इस फीचर के बारे में बताया है. Quick Lock फीचर की मदद से चैट को सीधे स्क्रीन से लॉक किया जा सकेगा. इसके लिए यूजर को चैट पर लॉन्ग प्रेस करना होगा.
ऐसा करते ही सीक्रेट कोड का ऑप्शन स्क्रीन पर नजर आएगा. अपने मन का पासवर्ड सेट करके चैट को लॉक किया जा सकता है. अच्छी बात ये है कि पासवर्ड सेट करते ही चैट होम स्क्रीन से भी गायब हो जाएगी.
चैट को दोबारा से एक्सेस करने का तरीका और युनीक है. अब होम स्क्रीन पर उंगली फिराने से चैट नजर नहीं आएगी. बल्कि सर्च पर सेट किया हुआ पासवर्ड टाइप करने पर ही चैट नजर आएगी. मतलब सेफ़्टी का डबल बंदोबस्त.
नया फीचर धीरे-धीरे यूजर्स के लिए रोल-आउट हो रहा है. अगर आपके ऐप में नजर नहीं आ रहा तो प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लीजिए.