WhatsApp बिला-शक कमाल का ऐप है. आजकल तो ऐप से ज्यादा जरूरत बन चुका है. निजी तो निजी, सरकारी कामकाज भी आजकल इसी प्लेटफॉर्म पर होते हैं. सब चंगा सी मगर प्राइवेसी लफ्ज आते ही सब गंदा सी. हमेशा ये चिंता लगी ही रहती है कि कहीं चैट लीक ना हो जाए. कोई आपकी बातचीत को एक्सपोर्ट ना कर ले. वैसे ऐप में कई अच्छे फीचर भी हैं, मसलन चैट में चेहरा और ताला भी लगाया है मगर एक्सपोर्ट नहीं रोक पाए. जिसका मन करे वो चैट का पूरा बैकअप ले सकता है. कई बार ऐसा आप बिल्कुल (advanced chat privacy) भी नहीं चाहते हैं. चिंता नक्को, वॉट्सऐप भी नहीं चाहता.
WhatsApp पर नहीं रहेगा आपकी बातचीत चोरी होने का डर, जानें कैसे काम करता है advanced chat privacy फीचर
WhatsApp अब प्राइवेसी से जुड़ा एक तगड़ा फीचर (advanced chat privacy) लेकर आया है. चैट आपकी तो मर्जी आपकी चलेगी. आपकी संवेदनशील बातचीत को कोई एक्सपोर्ट नहीं कर पाएगा. ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड भी नहीं होगा.

इसलिए ऐप अब प्राइवेसी से जुड़ा एक तगड़ा फीचर लेकर आया है. चैट आपकी तो मर्जी आपकी चलेगी. आपकी संवेदनशील बातचीत को कोई एक्सपोर्ट नहीं कर पाएगा. ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड भी नहीं होगा. सब बता देते हैं.
Advanced Chat Privacy फीचरनया फीचर क्या करेगा, वो समझने के लिए जरा बातचीत का इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट समझ लेते हैं. वॉट्सऐप की चैट को बैकअप करना कितना आसान है. आमतौर पर पूरी चैट हिस्ट्री गूगल ड्राइव या iCloud में सेव होती रहती है. अगर ऑटो बैकअप बंद भी है तो एक बटन दबाते ही सब सेव हो जाता है. कभी फोन बदला या कोई झोल हुआ तो आराम से रीस्टोर कर लो. ऐसा करके आप पूरी चैट का बैकअप तो ले सकते हैं मगर किसी पर्सन टू पर्सन चैट का अलग से बैकअप नहीं ले सकते. तब काम आता है एक्सपोर्ट चैट.
ये फीचर दो लोगों की चैट या ग्रुप चैट को अलग से सेव करने का मौका देता है. आप चैट को वर्ड फ़ाइल में या पीडीएफ़ में सेव कर सकते हैं. काम का फीचर है मगर धुकधुकी बढ़ाने वाला भी. स्पेशली ग्रुप चैट में कई बार अंजान लोग भी होते हैं. अगर उन्होंने चैट को अपने पास रख लिया तो. माने जो आप नहीं चाहते कि कोई आपकी इजाजत बिना ऐसा करे तो कोई ऑप्शन अभी तक नहीं था. मगर अब मिलेगा.
WhatsApp अब आपकी अपनी ज़ुबान में चैटियाएगा, वो भी बिना इंटरनेट
आपकी चैट आपकी रहेगीऐप का Advanced Chat Privacy आपकी मुसीबत का हल है. जो ये फीचर इनेबल हुआ तो फिर आपकी चैट एक्सपोर्ट नहीं होगी. ग्रुप चैट को भी एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकेगा. हालांकि पूरी वॉट्सऐप चैट को बैकअप किया जा सकता है. इसके साथ आप जो मीडिया शेयर करते है वो भी सामने वाले के फोन में खुद से डाउनलोड नहीं होगी.
पता है-पता है आप कहोगे ऐसा तो पहले से होता है. जनाब वो सामने वाले के स्मार्टफोन में होता है. मतलब अगर सामने वाले ने अपने फोन में मीडिया ऑटो डाउनलोड ऑन कर रखा है सारे फ़ोटो और वीडियो गैलरी में आ धमकते हैं. वैसे आजकल यूजर्स इसे बंद ही रखते हैं क्योंकि फोन स्टोरेज निगलने वाला अजगर यही है. इसी का और अपग्रेड अब आपके हाथ में होगा. माने जो आपने Advanced Chat Privacy आपके फोन में ऑन किया है तो फिर आपकी तस्वीर या वीडियो सामने वाले के डिवाइस में खुद से डाउनलोड नहीं होगी. हां इमेज पर क्लिक करके सेव करने का ऑप्शन तो अभी भी है. हो सकता है ऐप भविष्य में इसे भी बंद करे. क्या हुई, मजा नहीं आई. हमें भी नहीं आई. मगर चलो. जो मिला, अभी वही रखते हैं.
फीचर इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से ऐप अपडेट कर लीजिए.
वीडियो: टेररिस्ट के इस्लाम पर शाहरुख ने क्या बताया?