The Lallantop

WhatsApp ने अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज से मुक्ति दिला दी, और बताया भी नहीं!

WhatsApp ने अनजान नंबरों से आने वाले संदेशों को ब्लॉक (Block Unknown Account Messages) करने का फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर इनेबल किया है. ऐप में अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स के लिए तो ब्लॉक फीचर पहले से ही था मगर अब मैसेज भी आपकी होम स्क्रीन पर नहीं फटक पाएंगे.

post-main-image
WhatsApp पर अनजान नंबरों से निपटने का प्रबंध (तस्वीर: AI)

WhatsApp तुमसे ये उम्मीद नहीं थी. कहां तुम छोटे-छोटे फीचर्स के बारे में ढोल-नगाड़े बजाकर बताते हो, सोशल मीडिया से लेकर ब्लॉग पोस्ट करते हो. वहीं एक बेहद जरूरी फीचर के बारे में तुमने बताना तक जरूरी नहीं समझा. अरे भाई ये फीचर नहीं होना एक बड़ी दिक्कत थी. तुमने दिक्कत दूर कर दी मगर इतनी साइलेंटली. स्टोरी का मीटर हमने बिठा दिया. अब बताते हैं कि Meta के मालिकना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अनजान नंबर से आने वाले संदेशों को लेकर एक जरूरी फीचर इनेबल किया है. बिला-वजह आने वाले संदेशों से मुक्ति मिलेगी वो भी अपने आप.

क्योंकि WhatsApp ने अनजान नंबरों से आने वाले संदेशों को ब्लॉक करने का फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर इनेबल किया है. ऐप में अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स के लिए तो ब्लॉक फीचर पहले से ही था मगर अब मैसेज भी आपकी होम स्क्रीन पर नहीं फटक पाएंगे. बताते कैसे.

Block Unknown Account Messages

ये फीचर करेगा क्या और इसके फायदे क्या होंगे, उसके लिए आपको एक रियल टाइम परिस्थिति को समझना होगा. अक्सर आपने सुना होगा या खुद भी महसूस किया होगा कि कई बार अनजान नंबरों से मैसेज की बाढ़ आ जाती है. किसी ऐसे नंबर से अचानक मैसेज आने लगते हैं जिसका आपसे दूर या पास तक कोई लेना-देना नहीं होता. ये नंबर किसी एजेंसी का हो सकता है या फिर किसी ऐसे व्यक्ति का जिससे आपने अपना नंबर साझा किया था.

ये भी पढ़ें: WhatsApp में अब प्यार बरसेगा तो फर्जी लिंक का कच्चा-चिठ्ठा भी खुलेगा

मसलन किसी कैब वाले से या फिर ऑनलाइन फ़ूड या ग्रॉसरी ऐप वाले से. हालांकि ऐसे ऐप पर आपका नंबर डिलेवरी वाले को दिखता नहीं मगर कई बार मजबूरी में नंबर शेयर करना पड़ता है जब लोकेशन नहीं मिलती. इसके बाद इन नंबरों से मैसेज आना कोई बड़ी बात नहीं. इसके साथ कुछ शरारती तत्व तो होते हीं हैं. कहीं से नंबर मिल गया तो बस लगे मैसेज पर मैसेज भेजने.

ये एक किस्म का टॉर्चर है जो तब तक चलता है जब तक आप सेटिंग्स में जाकर उस नंबर को ब्लॉक नहीं करते हैं. मगर अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. WhatsApp में Privacy के अंदर Advanced में आपको Block unknown account messages का ऑप्शन मिलेगा.

WhatsApp
WhatsApp 

हालांकि इस ऑप्शन को इनेबल करने का मतलब ये नहीं कि अनजान नंबर से आने वाले मैसेज एकदम ब्लॉक हो जाएंगे. मतलब जरूरी मैसेज तो आएंगे. ऐप पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अगर अनजान नंबर से एक लिमिट से ज्यादा मैसेज आए तो फिर ऐप उसको खुद ही ब्लॉक कर देगा. कितने मैसेज आने पर, वो अभी साफ़ नहीं. कहने का मतलब ये एक एल्गोरिदम बेस्ड फीचर है. मगर निश्चित तौर पर काम का है. माने आधी रात को अगर एक साथ किसी अनजान नंबर से लगातार टन-टन-टन हुआ तो ऐप खुद इससे निपटने का इंतजाम करेगा.

वैसे अगर आप इस ऑप्शन को इनेबल करने के लिए यहां तक आ ही गए हैं तो Disable link previews भी ऑन कर दें. ऐसा करने से फर्जी लिंक ऐप में ओपन नहीं होगी. बल्कि उसे कॉपी करके अलग से ब्राउज़र में खोलना होगा. स्कैम से बचने में मदद मिलेगी.  

वीडियो: South Korea Plane Crash: पॉयलट से समझिए वो सब, जो इस हादसे के लिए जानना जरूरी!