The Lallantop

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp पर दो नंबर एक साथ चलेंगे

iPhone यूजर्स के लिए भी दुख भरे दिन बीते रे भइया, अब सुख आयो रे वाला टेम आ गया है. आइफोन यूजर्स भी जल्द ही दो नंबर एक ही वॉट्सऐप (multi-account feature on iOS) पर चला सकेंगे. और Android यूजर्स का क्या होगा. कछु नहीं क्योंकि उनके पास ये वाला फीचर आए जमाना हो चुका है.

post-main-image
iPhone यूजर्स के लिए जरूरी फीचर

क्या आपके iPhone में 2 WhatsApp अकाउंट (multi-account feature on iOS) चलते हैं. पता है-पता है आप कहोगे बिल्कुल चलते हैं. अगर तुम्हारे में नहीं चलते तो हम बता देते हैं कि कैसे चलते हैं. एक चलता है नार्मल वॉट्सऐप और दूसरा वॉट्सऐप बिजनेस. इतना ही नहीं पता तुमको. जनाब इसको दो अकाउंट चलना नहीं बल्कि दो ऐप्स चलना कहते हैं. वॉट्सऐप और वॉट्सऐप बिजनेस दो अलग-अलग ऐप्स हैं. दोनों का काम भी अलग है. इसलिए अब हम फिर पूछते हैं. एक ही वॉट्सऐप पर दो नंबर चलते हैं तो बताओ. अब आप कहोगे नहीं चलते भइया. ये दुख अल्ट्रा प्रो मैक्स है.

चिंता नक्को क्योंकि अब iPhone यूजर्स के लिए भी दुख भरे दिन बीते रे भइया, अब सुख आयो रे वाला टेम आ गया है. आइफोन यूजर्स भी जल्द ही दो नंबर एक ही वॉट्सऐप पर चला सकेंगे. और Android यूजर्स का क्या होगा. कछु नहीं क्योंकि उनके पास ये वाला फीचर आए जमाना हो चुका है. कैसे होगा वो हम बताते हैं.

iPhone में दो WhatsApp

आइफोन में वॉट्सऐप पर दो नंबर कैसे चलेंगे, उसके लिए एंड्रॉयड का प्रोसेस समझ लेते हैं. कुछ सालों पहले तक वॉट्सऐप पर एक ही नंबर चलता था मगर फिर आया जरूरी फीचर. दो नंबर जोड़कर प्रोफाइल स्विच करने का. माने एक ऑफिस का नंबर और एक पर्सनल. एंड्राइड में राइट वाले कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर टप्पा मारो और सीधे उंगली फिराते हुए सेटिंग्स में आ जाओ. यहां प्रोफाइल फोटो और नाम के एकदम बगल में प्लस का आइकन दिखता है. इस पर क्लिक करो तो Add Account नजर आयेगा.

इसमें दूसरा नंबर डालते ही वॉट्सऐप चालू हो जाता है. प्रोफाइल स्विच करने के सेटिंग्स में सबसे नीचे ऑप्शन फड़फड़ाता नजर आता है. भारत जैसे देश में जहां दो मोबाइल नंबर होना आम बात है, वहां ये फीचर बहुत काम का है. मगर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए. आइफोन यूजर्स के पास इसका प्रबंध नहीं था. लेकिन अब होगा.

ये भी पढ़ें: WhatsApp ने अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज से मुक्ति दिला दी, और बताया भी नहीं!

WABetaInfo की इन्फो

वॉट्सऐप से जुड़े तमाम फीचर्स पर बारीक नजर रखने वाली WABetaInfo ने इस फीचर से जुड़ी जानकारी पोस्ट की है. आईफोन के लिए दो नंबर वाला फीचर बीटा वर्जन में स्पॉट हुआ है. मतलब जल्द ही आम यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. मतलब मल्टी अकाउंट वाली मल्टी अब आईफोन में भी बनेगी. 

हालांकि इस फीचर से जुड़ी एक दिक्कत भी है. ऐप का वेब वर्जन अभी भी सिर्फ एक नंबर लॉगिन को सपोर्ट करता है. लेकिन मोबाइल पर कोई दिक्कत नहीं है.

तो फिर चैटियाते रहिए…   

वीडियो: क्या Ola-Uber फोन के आधार पर किराया वसूलते हैं?