WhatsApp से कोई बीमारी हो सकती है क्या? नहीं-नहीं, वो वाली नहीं जो आप समझ रहे हैं. मतलब ज्यादा स्क्रीन टाइम, मोबाइल एडिक्शन इत्यादि. ये सब तो झूठी वाली हैं क्योंकि अब हमने वॉट्सऐप को दिल से अपना लिया है तो ये सब नगण्य लगने लगा है. हम बात कर रहे हैं ‘सच्ची मुच्ची’ वाली बीमारी की. वॉट्सऐप से होने वाली वो बीमारी जो सीधे कलाई पर असर डालती है. और हां, ये कोई नई बीमारी नहीं है. तकरीबन दस साल होने को आ गए हैं. तो फिर हम आपको आज क्यों बता रहे हैं. सब बताते हैं लेकिन पहले,
WhatsApp से ये कौन सी खतरनाक बीमारी हो रही? आप भी जान लीजिए, नहीं तो...
WhatsApp से होने वाली बीमारी का नाम जान लीजिए. WhatsAppitis. इस बीमारी की वजह से कलाई और अंगूठे में अच्छी खासी सूजन और दर्द होता है. क्यों होती है, किसे होती है, उसके पहले ये जान लीजिए की ऐसी बीमारियां होना कोई नया नहीं है. इसके पहले भी बाबा ब्लैकबेरी और Nintendo की वजह से ऐसा हो चुका है.

WhatsApp से होने वाली बीमारी का नाम जान लीजिए. WhatsAppitis. इस बीमारी की वजह से कलाई और अंगूठे में अच्छी खासी सूजन और दर्द होता है. क्यों होती है, किसे होती है, उसके पहले ये जान लीजिए कि ऐसी बीमारियां होना कोई नया नहीं है. इसके पहले भी बाबा ब्लैकबेरी और Nintendo की वजह से ऐसा हो चुका है, जरा इनको जानते हैं.
Nintendinitisसाल 1990 में इस बीमारी का पता चला. वजह बना Nintendo नाम का वीडियो गेम. न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसन (NEJM) ने इस बीमारी के बारे में सबसे पहले बताया. दरअसल, 35 साल की एक महिला अपने बच्चे के वीडियो गेम को लगातार पांच घंटे तक खेलती रही. इसके बाद उसको अंगूठे में भयानक दर्द हुआ. वजह इस गेम को खेलते समय बार-बार अंगूठे से बटन प्रेस करना होता था. (NEJM) ने जब थोड़ी और खोजबीन की तो पता चला कि ऐसा तो कई लोगों के साथ हो रहा. डॉक्टर्स ने इसको नाम दिया Nintendinitis.
ये भी पढें: WhatsApp पर कटेगा और रौला, तीन नए फीचर के बारे में जान लीजिए!
BlackBerry Thumbउस जमाने की बात जब ब्लैकबेरी फोन्स ने बाजार में रौला जमाया हुआ था. आजकल, जैसे इंस्टा पर DM से बातचीत स्टार्ट होती है. उस जमाने में बातचीत के लिए ब्लैकबेरी मैसेंजर इस्तेमाल होता था. What is your mobile number की जगह What is your BBM पिन पूछा जाता था. इस फोन में होता था एक सेंटर बटन. पूरा फोन यहीं से ऑपरेट होता और यही वजह बना अंगूठे में दर्द का. बीमारी को नाम मिला ब्लैकबेरी थंब. इसका इंपैक्ट इतना बुरा था कि कई देशों में तो इसको ठीक करने के लिए बाकायदा Blackberry Clinic तक खुल गए. खैर, अब वीडियो गेम मोबाइल पर खेला जाता है और ब्लैकबेरी का कोई नाम लेवा नहीं तो चलते हैं वॉट्सऐप की तरफ.

वॉट्सऐप के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाली बीमारी जिसका मेडिकल नाम है Tenosynovitis. जैसे हमने कहा इसका पता तो साल 2014 में ही चल गया था जब मशहूर साइंस पत्रिका Lancet में इसको लेकर एक आर्टिकल छपा. आर्टिकल में एक 34 साल की एक डॉक्टर का जिक्र था, जिन्होंने क्रिसमस पर लगातार कई घंटे वॉट्सऐप पर बतिया लिया था. नाम इसको मिला WhatsAppitis. वैसे तीनों बीमारियों में दिक्कत हड्डी में होती है और Spondylitis इस किस्म की सबसे जानी-मानी बीमारी है. शायद इसलिए इनको भी ऐसा नाम दिया गया. हमने इसकी बात आज इसलिए की क्योंकि फिर से कुछ केस सामने आ रहे हैं. मतलब, अगर आपको भी कलाई में भयंकर दर्द है तो वॉट्सऐप पर मिलने वाले ज्ञान से दूर हो जाइए. मतलब, कम इस्तेमाल कीजिए. जितनी जरूरत उतना ठीक.
बात करें इसके इलाज की तो बिना स्टेरॉयड वाली पेन किलर, बर्फ की सिकाई ही जुगाड़ है. हम इससे ज्यादा आपको कोई सलाह नहीं देने वाले. दिक्कत है तो सीधे किसी विशेषज्ञ से मिलें.