आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पिछले कुछ महीनों में जितना लोकप्रिय हुआ है उतनी ही तेजी से इसके गलत इस्तेमाल की खबरें भी आने लगी हैं. कहीं आवाज की कॉपी बनाकर फिरौती मांगी जा रही तो कहीं फोटो और वीडियो एडिट करके ब्लैकमेलिंग की जा रही. AI से जुड़े अपराध बढ़ रहे हैं तो ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि AI से होने वाले अपराधों पर कानून क्या कहता है? कितनी सजा का प्रावधान है और अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो तो रिपोर्ट कहां करना है?
AI से अगर ऐसे फोटो-वीडियो बनाए हैं तो जाना पड़ेगा जेल, पैसे भी देने पड़ेंगे!
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से डीपफेक वीडियो, मॉर्फ वीडियो बनाने के मामले तेजी से बढ़े हैं. ऐसे अपराधों पर कानून क्या कहता है?

सोशल मीडिया पर इस तरह के कई मामले देखने को मिल रहे हैं, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके लोगों की तस्वीरों को गलत रूप दिया गया. इसमें डीपफेक वीडियो, मॉर्फ वीडियो और बच्चों के अश्लील वीडियो शामिल हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई शख्स इस तरह का वीडियो एडिट करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इस तरह के मामलों में IT Act, IPC की विभिन्न धाराओं और डेटा प्रोटेक्शन लॉ के तहत केस हो सकता है. साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, IT एक्ट की धारा 67 के अंतर्गत अगर इंटरनेट पर किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जाते हैं तो उस व्यक्ति पर कार्रवाई करने का प्रावधान है. इस धारा के तहत तीन साल तक की सजा और जुर्माने का भी प्रावधान है. मामले की गंभीरता के मुताबिक यह सज़ा बढ़ाई भी जा सकती है. इतना ही नहीं, अगर शेयर किए वीडियो से जिस शख्स की छवि खराब होती है, वो आरोपी पर मानहानि का भी केस भी ठोक सकता है.
अब जानते हैं कि आप शिकायत कहां कर सकते हैं.
साइबर क्राइम केअन्य अपराधों की तरह AI से जुड़े अपराध के लिए भी साइबर सेल से संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत ऑनलाइन भी दर्ज करवाई जा सकती है. इसकी पूरी प्रोसेस आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं. पुलिस अपराधियों के खिलाफ कई मामले की गंभीरता के मुताबिक केस दर्ज करती है. अगर अपराध बच्चे से जुड़ा है तो पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत भी केस दर्ज किया जाता है.
कानूनी कार्रवाई के साथ आप संबंधित प्लेटफॉर्म को भी आपकी एडिट की हुई फोटो हटाने के लिए कह सकते हैं. फेसबुक से लेकर दूसरे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को कॉन्टैक्ट कर आपत्तिजनक वीडियो या फोटो को हटाने के लिए कहा जा सकता है.
वीडियो: मास्टर क्लास: ChatGPT-4 तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बवाल मचा देगा, तस्वीर देख सब कर देगा!