दवा और खाने के सामान की एक्सपायरी डेट के बारे में आपको पता होगा लेकिन क्या घर में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलिंडर की एक्सपायरी डेट (What is the expiry date of an LPG cylinder) के बारे में कभी सोचा है? एक्सपायरी डेट तो होती है. लेकिन जैसे आमतौर पर आपको या हमें पता है, वैसी नहीं. इंटरनेट की दुनिया में रील्स और शॉर्ट्स में जो “ज्ञान” फैला हुआ है, उसे गैस सिलिंडर का सच बताया जाता है. लेकिन रील्स और शॉर्ट्स भी छोटे होते हैं, तो स्टोरी में पूरी कहानी लिखकर बताएंगे.
गैस सिलिंडर पर सच में ये एक्सपायरी डेट लिखी होती है? सच जानकर चकरा जाएंगे!
क्या इस तारीख के बाद इस्तेमाल करने से सिलिंडर फट जाएगा?
सोशल मीडिया पर आपको ऐसे कई सारे वीडियो मिल जाएंगे जिसमें एलपीजी गैस सिलिंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में आगाह किया जाता है. बोला जाता है कि चैक करके लो. कहीं फट गया तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा. इनके मुताबिक सिलिंडर पर लिखे अंक बहुत कुछ बताते हैं. जैसे A25 या B24. नंबर की संख्या तो बदल सकती है मसलन 24-26-26 लेकिन अल्फाबेट A-D ही रहेगा.
यहां A मतलब पहली तिमाही और D मतलब आखिरी तिमाही. अंकों का मतलब साल से है. थोड़ा और आसान भाषा में कहें तो जैसे सिलेंडर पर B-25 लिखा है तो 2025 के दूसरे तिमाही में ये सिलेंडर एक्सपायर हो जाएगा. अब इसी बात में “इसको मत लेना. ब्लास्ट हो गया तो” जैसी बातें बोलकर-लिखकर कई सारे वीडियो छपे हुए दिख जाएंगे.
लेकिन ये आधा सच है और बेहद घुमाने वाला है. हमने जब इसके बारे में पता किया तो असलियत कुछ और निकली
सिलिंडर का असल सचहम पहुंचे इंडियन ऑइल (iocl) की वेबसाइट पर. यहां बाकायदा बोल्ड लेटर्स में लिखा हुआ है कि इसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है. होती है तो ‘Test Due Date’. वेबसाइट पर पूरे विस्तार से सिलिंडर को जांचने और परखने की प्रक्रिया के बारे में बताया है. इसके मुताबिक साल 2000 के बाद बने हर सिलिंडर की हर दस साल के बाद टेस्टिंग और पेंटिंग की जाती है. इसके अलावा हर पांच साल में भी इनको चैक तो किया ही जाता है.
इतना ही नहीं जब भी कोई खाली सिलिंडर रिफिल के लिए आता है, तब भी गैस भरने से पहले उसको चैक किया जाता है. कहने का मतलब सिलिंडर पर लिखे अल्फाबेट और नंबर का मतलब उसके चैक होने की बात बताता है. एक्सपायरी जैसा कुछ नहीं है. जैसे A25 लिखा है तो वो सिलिंडर 2025 के पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में तरीके से चैक किया जाएगा.
वैसे ये भी जान लीजिए कि अगर कोई कनेक्शन इस्तेमाल में नहीं है. महीनों से बंद पड़ा है तो उसको भी बिना चैक किए रिफिल नहीं किया जाता है. इसलिए आराम से इस्तेमाल कीजिए. हां अगर कुछ दिक्कत लगे तो अपने से कुछ करने के बजाय पूरी सावधानी रखते हुए सीधे संबंधित एजेंसी को फोन मिलाइए.
वीडियो: मुरादाबाद में फ्री एलपीजी कनेक्शन के लिए भी रिश्वत क्यों देते हैं लोग?