The Lallantop

Google Photos क्या है जो फ़ोटो संभाल कर रखने का झंझट ही खत्म कर देता है?

इस ऐप का सारा तिया पांचा समझ लीजिए!

post-main-image
Google Photos कैसे काम करता है?
गूगल ने 2015 में Google Photos नाम की सर्विस चालू की थी. ये आपके फ़ोटोज़ और वीडियोज़ को सेव करके रखने वाला एक क्लाउड स्टोरेज प्लेट्फॉर्म है. आप चाहें जितने मर्ज़ी फ़ोन बदलें, एंड्रॉयड से आईफोन पर कूदें या फिर उठकर लैपटॉप चलाने लगें, गूगल फ़ोटोज़ पर पड़ी हुई आपकी पिक्चर्स और वीडियोज़ हमेशा आपके साथ रहते हैं, वो भी बिना कोई तिगड़म भिड़ाए.
आपके फोन में पड़े हुए फ़ोटो और वीडियो गूगल के पास सेव हो जाते हैं. आप अगर इन्हें अपने फोन की स्टोरेज से डिलीट भी कर देंगे तब भी ये आपके पास रहेंगे. इसके ज़रिए आप अपने फोन की स्टोरेज भी खाली कर सकते हैं. आज के टाइम पर लगभग हर कंपनी के एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन में गूगल फ़ोटोज़ ऐप पहले से पड़ा हुआ आता है. इसे कैसे इस्तेमाल करना है, हम आपको यही बताएंगे. Google Photos पर अकाउंट बनाना Google Photos 1
Google Photos को आप अपने कंप्यूटर पर भी चला सकते हैं.

गूगल फ़ोटोज़ पर आपको अलग से कोई अकाउंट बनाना नहीं होता. आपका गूगल अकाउंट ही यहां पर काम आता है. ठीक उसी तरह जिस तरह यूट्यूब या जीमेल चलाने में ये काम आता है. आपके एंड्रॉयड फ़ोन में जो गूगल अकाउंट लॉगिन होगा वही गूगल फ़ोटोज़ में भी अपने आप चालू हो जाएगा. अगर आप आईफोन चला रहे हैं तो ऐप को खोलने के बाद आपको अपनी अपने गूगल या जीमेल ID से ऐप में लॉगिन करना होगा. फ़ोटोज़ को यहां पर अपलोड करना google photos
गूगल फ़ोटोज़ की बैकअप सेटिंग यहां पर मिलेगी.

जब आप पहली बार गूगल फ़ोटोज़ को चालू करेंगे तो ये आपसे कहेगा कि फ़ोटो अपलोड सेटिंग को चालू कर लीजिए. सेटिंग चालू करते ही आपके फोन के कैमरा से लिए हुए सारे फ़ोटो और वीडियो यहां पर अपलोड होने लग जाएंगे. अगर ये आपसे मिस हो जाता है तो आप ऐप में ऊपर की तरफ़ दाएं कोने में अपने चेहरे पर क्लिक करके Backup Settings में जाइए और यहां सबसे ऊपर दिए हुए Backup & Sync वाले बटन को चालू कर दीजिए. अपलोड होने वाले फ़ोटोज़ की क्वालिटी चुनना गूगल फ़ोटोज़ आपको तीन क्वालिटी में फ़ोटो अपलोड करने का ऑप्शन देता है. पहला है Original Quality, जिसमें आपके फ़ोटो और वीडियो बिना किसी बदलाव जैसे के तैसे अपलोड हो जाएंगे. दूसरा है High Quality, जिसमें आपके फ़ोटो को 16MP साइज़ में बदल दिया जाता है और आपके वीडियो को HD क्वालिटी में. तीसरा है Express, जिसमें फ़ोटो की क्वालिटी को 3MP तक गिरा दिया जाता है और वीडियो को स्टैन्डर्ड डेफनिशन या SD क्वालिटी में.
google photos
फ़ोटो की क्वालिटी चुनिए.

Original Quality में फ़ोटो सेव करने के लिए आपके पास बस 15GB स्टोरेज है. उसके ऊपर स्टोरेज चाहिए तो पैसा खर्च करना पड़ेगा. High Quality और Express में फ़ोटो सेव करने पर आपके पास 1 जून 2021 तक अनलिमिटेड स्पेस है. मतलब कि इस तारीख से पहले आप करोड़- 2 करोड़ फ़ोटो भी सेव कर देंगे तो कोई दिक्कत नहीं. मगर 1 जून के बाद से हाई क्वालिटी और एक्स्प्रेस वाले फ़ोटो भी आपके गूगल अकाउंट की स्टोरेज खाएंगे.
आप जो फ़ोटो क्लिक करते हैं वो आम तौर पर 4MB के आस पास होती हैं. अगर आप Original Quality चुनेंगे तो बहुत जल्दी स्टोरेज खत्म हो जाएगी. अगर आपको अपने फ़ोटो को प्रिन्ट वग़ैरह करना रहता है तब ही Original Quality में फ़ोटो सेव करिए वरना फ़िर High Quality में फ़ोटो सेव करिए. क्वालिटी सेलेक्ट करने के लिए Backup Settings में जाकर Upload Size पर क्लिक करना होगा जिसके बाद तीनों ऑप्शन आपके सामने आ जाएंगे. फ़ोटो अपलोड करने के लिए WiFi या मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल google photos
फ़ोटो सेव करने के लिए दिन का कितना मोबाइल डेटा इस्तेमाल करना है, ये चुनिए.

Backup Settings में ही Upload Size के नीचे आपको Cell Data Usage लिख हुआ मिलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पांच ऑप्शन आएंगे-- No data, 5MB, 10MB, 30MB, Unlimited. इसका मतलब ये है कि क्या आप फ़ोटोज़ को अपलोड करने के लिए अपने मोबाइल के इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं? अगर हां तो दिन में कितना? No Data सेलेक्ट करने पर आपके फ़ोटो और वीडियो सिर्फ़ और सिर्फ़ WiFi मिलने par ही अपलोड होंगे. किस-किस फ़ोल्डर के फ़ोटो सेव होंगे? google photos
किन फ़ोल्डर के फ़ोटो सेव करने हैं ये देख लीजिए.

गूगल फ़ोटोज़ में बैकअप चालू करने पर ये आपके फोन के Camera वाले फ़ोल्डर में पड़े हुए फ़ोटो और वीडियो को अपलोड करना चालू कर देता है. अगर आप इन फ़ोटो के अलावा दूसरे फ़ोल्डर के फ़ोटो भी अपलोड करना चाहते हैं तो उसका चुनाव भी संभव है. Backup Settings में Cell Data Usage के भी नीचे एक ऑप्शन है Device Folders. इस पर क्लिक करने के बाद एक लिस्ट में आपको अपने फोन के वो सभी फ़ोल्डर दिखेंगे जिनके अंदर फ़ोटो या वीडियो पड़े हुए हैं. हर फ़ोल्डर के सामने ऑन-ऑफ वाला बटन है. मान लीजिए आप फ़ोटो एडिट करते हैं और इन एडिट किए हुए फ़ोटो को अपलोड करना चाहते हैं. ऐसा करने के लिए इस लिस्ट में अपने एडिट ऐप का नाम ढूंढिए और उसके सामने वाला बटन चालू कर दीजिए. बस. फ़ोन की स्टोरेज खाली करना google photos
फ़ोटो अपलोड करने के बाद आप फोन की स्टोरेज भी खाली कर सकते हैं.

अपलोड किए हुए फ़ोटो को अगर आप अपने फोन की स्टोरेज से हटा कर फोन में जगह बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप गूगल फ़ोटोज़ में सबसे ऊपर दाएं कोने में अपने चेहरे पर क्लिक करिए. इसके बाद आपको बीच में स्टोरेज फ्री करने का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करने से फ़ोटो सिर्फ आपके फोन से गायब हो जाएंगी, मगर गूगल फ़ोटोज़ के क्लाउड स्टोरेज पर सेव रहेंगी. इन्हें आप किसी दूसरे फोन में या फिर लैपटॉप पर photos.google.com लिंक पर जाकर देख सकते हैं. एक और तरीका है जिसकी मदद से आप बिना क्लाउड से फ़ोटो हटाए अपने फ़ोन से डिलीट कर सकते हैं. फाइल मैनेजर ऐप खोलकर पिक्चर्स को डिलीट कर दीजिए. ये फोन से हट जाएंगी मगर गूगल फ़ोटोज़ पर सेव रहेंगी.