The Lallantop

नॉइस कैन्सलैशन वाले ईयरफ़ोन में शोर गायब कैसे हो जाता है?

ANC फीचर अब सस्ते ईयरफ़ोन में भी आने लगा है.

post-main-image
नॉइस कैन्सलेशन वाले ईयरफ़ोन में बाहरी दुनिया का शोर-शराबा नहीं सुनाई देता, ऐसे में ईयरफ़ोन की आवाज क्लियर आती है.
बचपन में जब हमें किसी की बात नहीं सुननी होती थी तो हम बच्चे लोग बोला करते थे- हमरे कान मा कड़वा तेल. मतलब कि हमें कुछ नहीं सुनाई पड़ रहा. आजकल के जमाने में कान बंद करने के लिए नॉइस कैन्सलेशन वाले ईयरफ़ोन और हेडफ़ोन चलते हैं. ये बाहरी दुनिया के शोर-शराबे को गायब करके कानों में सन्नाटा पसरा देते हैं. सन्नाटा हो जाने के बाद अब आप चाहें ईयरफ़ोन में गाने सुनें, मूवी देखें या फ़िर कोई लेक्चर अटेन्ड करें, आवाज़ बहुत ही क्लियर सुनाई पड़ती है. यहां हम आपको बताएंगे कि नॉइस कैन्सलेशन फीचर काम कैसे करता है, और आपको इस टेक्नॉलजी वाले हेडफ़ोन पर कितने रुपए खर्च करने चाहिए. नॉइस कैन्सलेशन कैसे काम करता है? वैसे तो नॉइस कैन्सलेशन बहुत क़िस्म के होते हैं, मगर मोटा-माटी इन्हें दो टाइप में बांटा जा सकता है- ऐक्टिव नॉइस कैन्सलेशन (ANC) और पैसिव नॉइस कैन्सलेशन (PNC).
PNC: पैसिव नॉइस कैन्सलेशन सिस्टम ठीक वैसे ही काम करता है, जैसे कान की ठेठी या कान में ठुसी हुई रुई. कान को पूरी तरह से ढक लेने वाले हेडफ़ोन और रबर टिप वाले इयरबड्स बाहरी शोर को आपके कान तक पहुंचने से रोक देते हैं. ये सबसे सीधा सा तरीका है, मगर इसकी एक लिमिट है. आप ज्यादा शोर होने पर कान में उंगली डाल लेते हैं. इससे शोर कम तो हो जाता है, मगर पूरी तरह से गायब नहीं होता. बस यही हाल पैसिव नॉइस कैन्सलैशन का है.
Lt Ambrane 5
ऐमब्रेन वेव नेक-बैंड वायरलेस ईयरफ़ोन जो बिना ANC के आते हैं.

ANC: ऐक्टिव नॉइस कैन्सलेशन को काम करने के लिए भी हेडफ़ोन का कान को पूरी तरह से ढकना जरूरी है, या फ़िर ईयरफ़ोन का रबर टिप की मदद से कान तक का रास्ता ब्लॉक करना होता है. मगर इसके पीछे की टेक्नॉलजी पूरी तरह से अलग है. टेक्निकल डीटेल में हम जितना घुसेंगे, उतना ही ज़्यादा ये कन्फ्यूज़िंग लगने लगेगा. हम इसे आसान शब्दों में बताते हैं.
आवाज़ या साउन्ड क्या है? वाइब्रेशन. इसको अगर आप कागज़ पर उतरेंगे तो ये ऊपर नीचे होने वाली वेव जैसी दिखेगा. ANC का पूरा खेल इसी वेव पर है. हेडफ़ोन या इयरबड्स में लगे हुए माइक की मदद से ANC पहले शोर को सुनता है. इसकी वेव की जांच करता है और फ़िर उसकी ठीक उलट वेव अंदर की तरफ़ फेंकता है. दोनों वेव आपस में टकरा कर गायब हो जाती हैं और हेडफ़ोन या ईयरफ़ोन के अंदर सन्नाटा छा जाता है.
Realme Buds Air 2 Xxxxxx
Realme Buds Air 2 जो ANC के साथ आते हैं.
ANC के बारे में ये जानना ज़रूरी है सभी ऐक्टिव नॉइस कैन्सलेशन वाले ईयरफ़ोन और हेडफ़ोन पैसिव नॉइस कैन्सलेशन का भी काम करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ANC वाले डिवाइस पैसिव नॉइस कैन्सलेशन वाले शेप में ही होते हैं. जब आप ANC को बंद कर देते हैं तो हेडफ़ोन या ईयरफ़ोन के शेप की वजह से पैसिव नॉइस कैन्सलेशन लागू हो जाती है. ऐसे में अगर आप किसी से बात करना चाहते हैं तो आपको ठीक से सब कुछ सुनने के लिए ईयरफ़ोन हटाने पड़ते हैं. मगर ANC वाले डिवाइस में इसको बंद करने का दूसरा तरीका है.
ANC वाले हेडफ़ोन और ईयरफ़ोन में बाहर की आवाज़ें सुनने के लिए ट्रांसपैरेंसी मोड होता है. ये कैसे काम करता है? आपके डिवाइस में बाहर की तरफ़ लगा हुआ माइक आवाज़ या शोर को सुनता है, और अंदर की तरफ़ लगा हुआ स्पीकर उसी आवाज़ को कॉपी करके आपको सुनाता है. ANC वाले डिवाइस टच कंट्रोल या बटन के ज़रिए आपको नॉइस कैन्सलेशन और ट्रांसपैरेंसी मोड को सेलेक्ट करने का ऑप्शन देते हैं.
Anc 700
Play कंपनी के ANC वाले हेडफ़ोन जो कान को पूरा बैंड कर लेते हैं.

आवाज़ या शोर की तेज़ी को डेसीबल या db में नापी जाती है. एक हेडफ़ोन या ईयरफ़ोन की नॉइस कैन्सलेशन की ताकत भी db में नापी जाती है. जितना ज़्यादा db होगा, आपका हेडफ़ोन उतने ही ज़्यादा शोर के खिलाफ टिक पाएगा. कुछ बेहतरीन ANC डिवाइस में अंदर की तरफ़ स्पीकर के साथ-साथ एक माइक भी लगा होता है जो ये सुनता है कि आप तक कैसी आवाज़ पहुंच रही है. इसकी मदद से ये बेहतर नॉइस कैन्सलेशन दे पाता है.
पहले ANC सिर्फ़ और सिर्फ़ महंगे वाले ऑडियो डिवाइस में आता था, मगर अब ये हद सस्ते ईयरफ़ोन में भी आ गया है. रियलमी के पास 35db ANC वाले रियलमी एयर बड्स प्रो हैं, जिनकी क़ीमत 4,499 रुपए है. इस कंपनी ने अभी 25db ANC वाले रियलमी एयर बड्स 2 लॉन्च किए हैं जो 3,299 रुपए के हैं. शाओमी ने कुछ दिन पहले 1,799 रुपए क़ीमत वाले नेकबैंड ईयरफ़ोन लॉन्च किए हैं जो 25db ANC सपोर्ट करते हैं.