The Lallantop

Aadhar Card और PAN Card का क्या होगा, अगर यूजर की मौत हो जाए

अगर किसी व्यक्ति की मौत हो गई तो उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड का क्या (what happens to aadhar card and pan card after death) होगा. क्या इनको कैंसिल किया जा सकता है. जानते हैं.

post-main-image
आधार और पैन से जुड़ी जरूरी जानकारी

Aadhar Card और PAN Card भारत में दो सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक हैं. आधार कार्ड के बगैर आज की तारीख में तो कई सारे काम होना मुश्किल है. पहचान और पते का शायद सबसे आसान तरीका यही है. ऐसे ही पैन कार्ड का मामला है. बिना इसके इनकम की गाड़ी तो आगे बढ़ने से रही. भारत में तकरीबन 138.08 करोड़ लोगों के पास आधार है और 74.67 करोड़ लोगों के पास पैन नंबर है. माने कि आधार कार्ड हुआ जीवन का 'आधार'. लेकिन जीवन के बाद क्या. मतलब इंसान के मरने के बाद इनका क्या (what happens to aadhar card and pan card after death) होता है.

दरअसल ये एक बहुत जरूरी जानकारी जिसके ऊपर आमतौर पर ध्यान ही नहीं जाता. माने अगर किसी व्यक्ति की मौत हो गई तो उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड का क्या होगा. क्या इनको कैंसिल किया जा सकता है. जानते हैं.

PAN Card कैसे बंद होगा

किसी भी इंसान की मौत के बाद उसका पैन कार्ड वैसे तो निष्क्रिय हो जाता है मगर दस्तावेज़ों से लेकर लेनदेन में वो जस का तस बना रहता है. मसलन बैंक अकाउंट से लेकर तमाम दूसरी जगह पर. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि परिवार की तरफ से पैन कार्ड को को सरेंडर कर दिया जाए. ऐसा ना करने से वित्तीय फ्रॉड की आशंका हमेशा बनी रहती है.

इसके लिए मृत व्यक्ति के परिवार से कोई भी कानूनी उत्तराधिकारी जैसे पत्नी, बेटा-बेटी या कोई और सदस्य को अपने इलाके के इनकम टैक्स अधिकारी को इसके बारे में लिखित में सूचित करना होता है. मृत व्यक्ति से जुड़ी जानकारी जैसे डेथ सर्टिफिकेट, पैन नंबर देना होता है. इसकी कोई फीस नहीं होती है. इसके बाद संबंधित अधिकारी द्वारा उस पैन कार्ड को रद्द कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: PAN 2.0 बनेगा मिनटों में, वेबसाइट और फीस का डिटेल ये रहा

ये एक जरूरी प्रोसेस है जो सभी को करना चाहिए. मगर एक बात का ध्यान रखें. पैन कार्ड बंद करवाने से पहले कुछ जरूरी काम जरूर से कर लें. जैसे बैंक अकाउंट बंद करवाना. डीमेट अकाउंट ट्रांसफर से लेकर इनकम टैक्स आउट स्टेंडिंग को क्लियर करना. 

आधार कार्ड का क्या होता है?

आधार कार्ड को बंद करने या सरेंडर करने का हाल-फिलहाल तो जुगाड़ नहीं है. लेकिन आधार कार्ड को लॉक किया जा सकता है. माने इंसान के बायोमेट्रिक्स (अंगूठे और आंख का प्रिंट) लॉक हो सकते हैं. इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आधार कार्ड और उससे जुड़े मोबाइल नंबर से काम हो जाता है.

# आधार लॉक करने के लिए UIDAI की वेबसाइट या ऐप पर विजिट कीजिए

# आधार नंबर और मोबाइल पर आई OTP से लॉगिन कीजिए

what happens to aadhar card and pan card after death)
आधार लॉक-अनलॉक 

# Lock/Unlock Biometrics का ऑप्शन मिलेगा

# प्रोसेस पूरी करके कार्ड को लॉक कर दीजिए

क्योंकि इसको सरेंडर करने का कोई प्रावधान अभी तलक नहीं है तो कार्ड को संभाल कर रखें  

वीडियो: सफेद आधार से कितना अलग है ब्लू आधार, ये किसके काम आता है ?