The Lallantop

शाहरुख की 'बादशाह' का वो बवाली चश्मा! इन फिल्मी गैजेट्स ने लोगों का भेजा फ्राई कर दिया

Man in Black का The Neuralyzer भी कतई बवाल था.

post-main-image
फिल्मों में इस्तेमाल हुए अजीब टेक प्रोडक्टस.

शाहरुख खान की ‘पठान’ अब OTT पर भी उपलब्ध है. वो भी थोड़ी ज्यादा लंबाई के साथ. मैंने भी देखी और साफ समझ में आता है कि तकनीक और टेक-गैजेट्स का खूब इस्तेमाल हुआ है. फिल्मों और गैजेट्स का साथ सालों पुराना है. फिल्मों में इस्तेमाल हुए काल्पनिक गैजेट्स लोगों को काफी पसंद आए और बाद में वो असल दुनिया में भी नजर आए. वहीं फिल्म बनाने वालों ने भी पहले से बने गैजेट्स को हाथोंहाथ लिया.

कई बार फिल्में नए गैजेट्स के लिए लॉन्चिंग का जरिया भी बनीं. क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर अजीब-अजीब गैजेट्स भी नजर आए हैं जिन्हें स्क्रीन पर देखकर भरोसा ही नहीं हुआ. हम कुछ ऐसे ही फिल्मी गैजेट्स की लिस्ट लेकर आए हैं.

The Neuralyzer

Men in Black फिल्म का ये गैजेट दिखने में जितना अजीब काम में भी उतना ही. बस एक बटन दबाओ और आपकी मेमोरी साफ. फिल्म में तो इसका इस्तेमाल थोड़ी मसखरी के साथ उन लोगों पर किया गया है जिनका पाला दूसरी दुनिया के लोगों/जीवों से पड़ा है. लेकिन अगर ये डिवाइस रियल्टी में हाथ में आ जाए तो भगवान या एलियन ही जाने क्या होगा. जिसे देखो वही यादों से खेलता नजर आएगा. बचने के लिए लोग काले वाले सनग्लासेज पहने नजर आएंगे.

Point-Of-View Gun

वैसे POV वाली रील्स भले आजकल वायरल हों, लेकिन POV वाली गन तो कई साल पहले ही रौला जमा चुकी थी. 'The Hitchhiker's Guide to the Galaxy' में दिखाई गई इस गन की सबसे बड़ी खासियत थी कि ये महिलाओं पर असर नहीं करती. फिल्म में इसकी वजह तो और भी अजीब थी. दिखाया गया कि महिलाओं के प्रति सहानुभूति के चलते गन का उन पर असर नहीं होता. 

बात करें गन की तो ये पुरुषों और महिलाओं के झड़गे को समाप्त करने के लिए बनाई गई थी. अरे भई झगड़े तो निपटाने के हजार और तरीके हैं. बंदूक कौन उठा लेता है भला. ऐसी कल्पना, कल्पना ही रहे तो अच्छा.

चुंबक वाले जूते और एक्सरे वाला चश्मा

हेडिंग से ही आपको समझ आ गया होगा कि हम शाहरुख खान की फिल्म ‘बादशाह’ का जिक्र कर रहे हैं. क्रिएटिव लिबर्टी है तो कुछ भी दिखा दो. जूते पहने और 10 मंजिला इमारत पर कूदी मारो. असल में भी बना दो फिर रोड पर ट्रैफिक खत्म. इसी फिल्म में एक एक्सरे वाला चश्मा भी दिखाया गया है. बस पहनो और सामने वाला नंगी हालत में आपके सामने. अगर ऐसा चश्मा बन गया तो बनाने वाले और पहनने वाले, दोनों को मार पड़ना तय है. वैसे चश्मा भले न बना हो, लेकिन स्मार्टफोन में ऐसे फीचर का कई ऐप दावा करते हैं. फर्जी हैं, झांसे में मत आना.

20 Years Of Badshah: 9 Reasons Why SRK's Cult Film Makes For A Fun Watch  Every Single Time
Iron Man का सूट

Marvel Cinematic Universe का सबसे लोकप्रिय पात्र Iron Man. वैसे इसके सारे गैजेट्स के बारे में लिखने जाएंगे तो शायद एक किताब बन जाएगी. इसलिए सीधे बात सूट की. भई क्या बला है वो. बटन दबाओ और उड़ जाओ. हाथ से आग के गोले निकाल लो और आवाज से जार्विस को बुला लो. असल दुनिया में अगर कोई ऐसे सूट पहन कर दिखा तो कैसे लगेगा. आप खुद डिसाइड कर लो. मेरे हिसाब से तो खेत में जानवर भगाने वाले काक-भगौड़ा से ज्यादा कुछ नहीं.

सोनपरी वाली पेंसिल 

बात भले फिल्म की हो रही लेकिन इस पेंसिल का जिक्र जरूरी है. ऐसी जादुई पेंसिल जिससे कुछ भी ड्रॉइंग करो, वो हकीकत में तब्दील हो जाता था. पेंसिल का रौला ऐसा कि उस जमाने में हर बच्चे के स्कूल बैग का हिस्सा बन गई थी. वैसे एक बात मुझे समझ नहीं आई. क्या पेंसिल होमवर्क भी करती थी. 

Shivam on Twitter: "Bruh do anyone remember this ambitious crossover  between SON PARI & SHAKA LAKA BOOM BOOM https://t.co/bftZywl6M6" /  Twitter

अगर आपको पता हो तो हमें जरूर बताना. और हां, अगर ये पेंसिल आपके हाथ लग जाए तो सबसे पहले क्या ड्रॉ करेंगे वो भी शेयर करना. आज के लिए इतना ही, क्योंकि लिस्ट बहुत लंबी है. 'जेम्स बॉन्ड' सीरीज, ‘स्टार वॉर्स’ से लेकर ‘मिशन इम्पॉसिबल’ तक और ‘धूम’ से लेकर ‘पठान’ तक. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: यूट्यूबर गौरव तनेजा ने SBI के कामकाज पर सवाल उठाए लोगों ने Flying Beast को दुःख गिनाए