The Lallantop

अब यूट्यूब पर फ्री में देख पाएंगे ये वाले वीडियो, भारी विरोध के बाद लेना पड़ा फैसला

सोशल मीडिया पर छीछालेदर हो रही थी.

post-main-image
सांकेतिक इमेज(credit-unsplash)

4K वीडियो. माने यूट्यूब पर सबसे टॉप क्वालिटी का वीडियो. पहले यूट्यूब पर 4k वीडियो देखने के लिए यूट्यूब प्रीमियम होना ज़रूरी होता था. पर अब ऐसा नहीं होगा. यूट्यूब ने साफ किया है कि अब सभी यूजर्स 4K वीडियो देख सकेंगे, उसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की ज़रूरत नहीं होगी.

कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इस फीचर की टेस्टिंग की थी और 4K स्ट्रीमिंग को प्रीमियम कैटेगरी में शिफ्ट कर दिया था. सोशल मीडिया पर यूट्यूब के इस कदम की खासी आलोचना हुई, जिसके बाद कंपनी ने अपना फैसला बदल लिया है. 

प्रियांश नाम के एक यूट्यूब यूज़र के ट्वीट के जवाब में यूट्यूब ने लिखा, 

“हमने इस एक्सपेरिमेंट को पूरी तरह बंद कर दिया है. व्यूअर्स अब प्रीमियम मेंबरशिप के बिना भी 4K क्वालिटी रिजॉल्यूशन वाले वीडियो देख पाएंगे.”

यूट्यूब ने क्यों बदला फैसला?

बीते कुछ समय से यूट्यूब के रेवेन्यू में कमी देखने को मिल रही थी. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यूट्यूब अपना रेवेन्यू बढ़ने के लिए प्रीमियम सर्विस लोगों पर थोप सकता है. यूट्यूब ने साल 2019 में प्रीमियम सर्विस लॉन्च की थी. भारत में यूट्यूब प्रीमियम 129 रुपये महीने में देखा जा सकता है. प्रीमियम सर्विस का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें बिना ऐड के वीडियो देखे जा सकते हैं या म्यूज़िक सुना जा सकता है. यूट्यूब ओरिजिनल कॉन्टेंट भी इस सर्विस का हिस्सा होता है.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब यूट्यूब ने किसी फीचर को बंद किया हो. कुछ वक्त पहले यूट्यूब ने वीडियो को डिसलाइक करने का ऑप्शन दिया था. शुरुआत में जैसे लाइक्स के नंबर दिखते हैं, वैसे डिसलाइक्स के नंबर भी दिखते थे. अब आपके पास किसी वीडियो को डिसलाइक करने का ऑप्शन तो है, लेकिन आप ये नहीं देख सकते कि किसी वीडियो को कितने लोगों ने डिसलाइक यानी नापसंद किया है.

वीडियो: क्या है यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन?