अगर ऐप की जगह सीधे WhatsApp (वॉट्सऐप) से कैब बुक हो जाए तो कितना बढ़िया रहे. आपने ठीक पढ़ा. वॉट्सऐप ने आपके सफर को आसान बनाने का जुगाड़ कर दिया है. अब आप ऊबर ऐप को सीधे वॉट्सऐप से भी बुक कर सकते हैं.
ऐप की झंझट खत्म अब WhatsApp से बुक कीजिए कैब
ऊबर ने दिल्ली में भी सर्विस स्टार्ट की
ऊबर कैब बुकिंग अब वॉट्सऐप से भी हो सकेगी. हालांकि ये सर्विस नई नहीं है लेकिन अब ये दिल्ली में रहने वालों के लिए भी उपलब्ध है. ऊबर ने पिछले साल यानी 2021 के दिसंबर में इस फीचर को पब्लिक के लिए उपलब्ध कराया था. शुरुआत में ये सर्विस सिर्फ लखनऊ के यूज़र ही इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन अब दिल्लीवासी भी ऐसा कर पाएंगे.
ऊबर को वॉट्सऐप पर बुक करने के लिए आपको कंपनी के आधिकारिक नंबर +91 7292000002 पर Hi लिखकर भेजना होगा. एक बात का ध्यान रखिए. सर्विस सिर्फ वॉट्सऐप मोबाइल प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध है. Hi लिखने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप किस भाषा में आगे की प्रोसेस जारी रखना चाहेंगे.
इसके बाद आपकी पिककप लोकेशन को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा. अगर फोन में लोकेशन परमिशन ऑफ है तो आपको उसे इनेबल करना होगा. एक बार पिकअप लोकेशन कन्फर्म होने के बाद आपको ड्रॉप लोकेशन भी बताना पड़ेगी. किराये की जानकारी भी आपको चैट के दौरान ही मिल जाएगी. कंपनी के मुताबिक वॉट्सऐप से राइड बुक करने पर भी आपको ऐप बुकिंग की तरह सेफ़्टी फीचर्स और इंश्योरेंस मिलेगा. मास्क्ड नंबर से लेकर इमरजेंसी कॉन्टेक्ट वाले फीचर्स भी आपकी राइड के दौरान उपलब्ध होंगे.
वैसे ऊबर इंडिया ने 2022 की अपनी सालाना बुकिंग रिपोर्ट भी पेश की है. इस रिपोर्ट में भी दिल्ली और उसके आसपास (Delhi-NCR) रहने वालों ने ही बाजी मारी है. देश भर में कुल 4.5 बिलियन बोले तो 450 करोड़ किलोमीटर यात्रा लोगों ने ऊबर के साथ की और इसमें दिल्ली के लोगों ने सबसे ज्यादा योगदान दिया.
वॉट्सऐप बुकिंग फीचर ऐप इस्तेमाल करने वाले पुराने यूजर्स के साथ-साथ नए यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है.
वीडियो: जानिए वॉट्सऐप का ये नया फीचर आपके काम का है या टेंशन बढ़ाएगा?