हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपने लैपटॉप या पीसी पर एंड्रॉयड ऐप्स का मजा ले पाएंगे वो भी मुफ़्त में. Microsoft's Phone Companion सबसे आसान तरीका है एंड्रॉयड ऐप्स को लैपटॉप पर चलाने का. माइक्रोसॉफ्ट फोन कैंपेनियन. सबसे पहले लैपटॉप पर योर फोन ऐप डाउनलोड कीजिए और स्मार्टफोन पर प्ले स्टोर से माइक्रोसॉफ्ट फोन कैंपेनियन ऐप. लॉगइन प्रोसेस को फॉलो कीजिए और काम खत्म. हो सकता है आपके लैपटॉप पर पहले से योर फोन ऐप डाउनलोड नहीं हो तो आप विंडोज स्टोर में जाकर कर सकते हैं. एक बार प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद नोटिफिकेशन से लेकर फोटो तक आराम से देखे जा सकते हैं. आप चाहें तो एसएमएस भी भेज सकते हैं सीधे अपने लैपटॉप से. विंडोज लैपटॉप के टास्क बार पर अपने पसंदीदा एंड्रॉयड ऐप्स सेट करना और एक्सेस करना भी आसान है.

Microsoft's Phone Companion
Microsoft Store यदि आप अपने एंड्रॉयड फोन को विंडोज पर मिरर नहीं करना चाहते तो माइक्रोसॉफ्ट स्टोर आपके लिए है. एक बार नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि तकरीबन सभी काम आने वाले ऐप्स स्टोर पर उपलब्ध हैं. वॉट्सऐप हो या टेलीग्राम, इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक सबके आधिकारिक ऐप्स मिल जाएंगे. डाउनलोड कीजिए और उसी यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगइन. अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स और फ़ेसबुक सहित तमाम ऐप्स उपलब्ध हैं माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर.

Microsoft Store
BlueStacks एंड्रॉयड ऐप्स को अपने लैपटॉप पर इस्तेमाल करने के लिए ब्लूस्टेक भी एक तरीका है. कंपनी की वेबसाइट से ब्लूस्टेक इमुलेटर को डाउनलोड कीजिए, फिर इंस्टॉल. इसके बाद आपको होम पेज पर बहुत से पापुलर एंड्रॉयड ऐप्स और गेम्स नजर आ जाएंगे. आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर पूरा गूगल प्ले स्टोर भी. गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करके लॉगइन कीजिए और आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन लैपटॉप पर हाजिर हो जाएगा.