The Lallantop

1 फरवरी 2025 से आपका UPI पेमेंट कैंसिल हो सकता है

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंड‍िया (NPCI) ने अपने सर्कुलर में कहा है क‍ि अब UPI ID में कोई भी स्‍पेशल (UPI transaction won't work from Feb 1) कैरेक्‍टर नहीं होना चाह‍िए. 1 फरवरी से UPI ID में स्‍पेशल कैरेक्‍टर जैसे @, #, !, %, रखने की परम‍िशन नहीं होगी.

post-main-image
UPI पेमेंट में दिक्कत हो सकती है

UPI पेमेंट का अपने देश में कितना रौला है वो बताने की जरूरत नहीं. द‍िसंबर 2024 तक यूपीआई से लेनदेन का आंकड़ा 16.73 ब‍िल‍ियन तक पहुंच गया था. क्या महानगर क्या गांव, लगता है जैसे UPI ने कैश की जगह ले ली है. सब मक्खन चल रहा है लेकिन 1 फरवरी 2025 यानी कल से इसमें दिक्कत (UPI transaction won't work from Feb 1) आ सकती है. हममें से अधिकतर लोगों के ट्रांजैक्‍शन रद्द हो सकते हैं. पैसे के आवन-जावन में समस्या हो सकती है. इसकी वजह है यूपीआई का प्रबंधन देखने वाली नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंड‍िया (NPCI) का नया सर्कुलर.

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंड‍िया (NPCI) ने अपने सर्कुलर में कहा है क‍ि अब UPI ID में कोई भी स्‍पेशल कैरेक्‍टर नहीं होना चाह‍िए. 1 फरवरी से UPI ID में स्‍पेशल कैरेक्‍टर जैसे @, #, !, %, रखने की परम‍िशन नहीं होगी. लेकिन आपने घबराना नहीं है.

UPI ID अब स्पेशल नहीं रहेगा

हुआ क्या है और करना क्या है उसके लिए आपको अपने UPI ID में झांकना होगा. आमतौर पर यूपीआई आईडी वही होता है जिस मोबाइल नंबर से ऐप पर लॉगिन किया गया है. उदाहरण के लिए 1234567890@sbi. क्योंकि पेमेंट्स ऐप्स लेनदेन के लिए बैंको का सहारा लेते हैं तो एक ही ऐप पर आपको एक से ज्यादा आईडी भी देखने को मिलते हैं. आगे का नंबर वही रहता है मगर @ के आगे उस बैंक का नाम आ जाता है. डिफ़ॉल्ट आइडी अच्छा नहीं लग रहा तो आप इसमें से भी चुन सकते हैं. नंबर के अलावा आपके नाम से भी यूपीआई आईडी जनरेट होता है. मसलन suryakant.mishra13@ybl. अगर आप पेमेंट्स ऐप की जगह बैंक ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो भी प्रक्रिया यही होती है.

NPCI
NPCI

अब जो इसमें कहीं पर भी @, #, !, %, जैसे स्पेशल कैरेक्‍टर हैं तो थोड़ी दिक्कत हो सकती. NPCI के 9 जनवरी 2025 के सर्कुलर के मुताबिक UPI ID सिर्फ alphanumeric ही होने चाहिए. माने कि नंबर के साथ बैंक का नाम ही चलेगा. जैसे 123456789oksbi. अब जो ऐसा नहीं है तो पेमेंट रद्द हो सकता है. एनपीसीआई ड‍िज‍िटल सेक्‍योर‍िटी को बेहतर करने और UPI इकोस‍िस्‍टम में एकरूपता लाने के लिए ऐसा कर रहा है.

ये भी पढ़ें: UPI Circle: अब आपका UPI अकाउंट सिर्फ आपका नहीं रहेगा! मार्केट में कुछ नया आया है

मगर आपने परेशान होने की जरूरत नहीं. सिर्फ अपने पेमेंट ऐप को अपडेट कर लीजिए. गूगल प्ले या iOS से पेमेंट ऐप या बैंक ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लीजिए. UPI ID अपने आप ही बदल जाएगा. NPCI ने सारे पेमेंट्स ऐप को ऐसा करने के लिए कहा है. पूरे चांस हैं कि आपका UPI ID नए सर्कुलर के हिसाब से बदल भी गया होगा. अगर नहीं तो ऐप का अपडेट आता ही होगा.

वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?