पिछले हफ्ते में 3 बार ऐसा हुआ जब UPI सर्विस डाउन हो गई थी. PhonePe, Google Pay, Paytm से लेकर BHIM यूपीआई तक कोई भी सर्विस काम नहीं कर रही थी. कसम से एक मिनट के लिए तो जान ही हलक में आ गई थी. ऐसा होना लाजमी है क्योंकि मुआ यूपीआई के चक्कर में कैश और बटुआ रखने की आदत खत्म जो हो गई है. कल्पना कीजिए ऐसा फिर कभी हो और आपने गन्ने का जूस आधा गटक भी लिया हो तो क्या होगा. अजी मत ही कीजिए ऐसी भयावह कल्पना. बल्कि हमसे ऐसे कंडीशन में बचने का तरीका जान लीजिए. माने,
UPI डाउन है? चिंता नक्को, अभी ये ऑप्शन जिंदा हैं
UPI सर्विस डाउन हो जाए. स्क्रीन पर Error का चक्का राउंड-राउंड घूमने लगे तो आपने घबराना नहीं है. हम आपको ऐसी मुसीबत में भी पेमेंट करने के कुछ तरीके बताते हैं. अभी हम जिंदा हैं वाले ऐप से मिलवाते हैं.

जो UPI सर्विस डाउन हो जाए. स्क्रीन पर Error का चक्का राउंड-राउंड घूमने लगे तो आपने घबराना नहीं है. हम आपको ऐसी मुसीबत में भी पेमेंट करने के कुछ तरीके बताते हैं. अभी हम जिंदा हैं वाले ऐप से मिलवाते हैं.
बाबू हमको भूल गए नायूपीआई तो अटक गया. गरारी फंस गई. अब क्या. अरे जनाब जब आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो जाहिर सी बात है किसी बैंक अकाउंट से कनेक्ट होंगे. उसी बैंक का ऐप ओपन कीजिए. यहां IMPS का ऑप्शन फड़फड़ाता नजर आएगा. IMPS माने Immediate Payment Service. यहां आपको सामने वाले का मोबाइल नंबर और बैंक का नाम सिलेक्ट करना होगा. चंद सेकंड में आप 5000 तक का पेमेंट कर पाएंगे. ये पहले 24 घंटे की लिमिट है. एक बार अकाउंट ऐड हो गया तो फिर ये 5 लाख तक भी जाती है.

पता है-पता है आप कहोगे कि जब यूपीआई नहीं चल रहा तो क्या करेंगे.दोस्त ये यूपीआई के छोटे बेटे जैसा है. कोई भाव ही नहीं देता मगर ये वाकई काम का फीचर है. आपको अधिकतर ऐप में इसे इनेबल करने का ऑप्शन मिल जाएगा. दरअसल ये एक किस्म का वालेट है जो ऑफ़लाइन चलता है. बस इसे आपको भरना होगा उसके बाद इंटरनेट और पिन की भी जरूरत नहीं. स्कैन करो और एक बार में 500 रुपये का भुगतान कर सकते हैं और वालेट में भी 5 हजार रुपये रखे जा सकते हैं. बस भीम में इसकी लिमिट 2 हजार है. पैसे रखने की भी झंझट नहीं. ऑटो रिचार्ज इनेबल कर लीजिए. आपके अकाउंट से अपने आप पैसा इधर आता रहेगा. हमारी तो सलाह होगी कि कुछ पैसे तो इसके अंदर रख ही लीजिए. भारी दिक्कत में लाइट काम आएगा.
ये भी पढ़ें: ये UPI Lite क्या है, जिससे बिना इंटरनेट और पिन के पैसा भेज सकेंगे?
माई नेम इज 123UPI 123 सर्विस तो बनी ही फीचर फोन के लिए है तो इसका नेटवर्क से कोई लेना देना नहीं. हां ये अलग बात है कि इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन में भी हो सकता है. फीचर फोन आधारित UPI सर्विस यानी 'UPI123Pay' इस्तेमाल करने के लिए यूजर का फोन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. इसके बाद 08045163666 पर कॉल करना होगा. ट्रांजेक्शन मोड सेलेक्ट करके यूपीआई पिन डालकर पेमेंट किया जा सकता है.
ये तीन सर्विस का इस्तेमाल करके आप जूस वाले भइया का पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन जो इंटरनेट उड़ जाए और मोबाइल ही बंद हो जाए तो. क्या तो. आज तक जो करते रहे वही कीजिए. अरे भाई जेब में या बटुए में हजार पांच सौ रुपये रखकर चलिए. UPI बोलकर डाउन नहीं होता.
वीडियो: वक्फ बिल पर AAP MP Sanjay Singh ने Amit Shah के सामने क्या कहा जो बवाल मच गया?