UPI में एक ऐसा कमाल का फीचर (UPI Circle for delegate payments) आ गया है, जिसको जानकर कई लोगों को बहुतई खुशी होगी तो कई दुख प्रो मैक्स अल्ट्रा वाले मोड में जाने वाले हैं. खुश वो लोग होने वाले हैं, जिनके पास सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट है. खुश वो लोग होने वाले हैं जो ‘शेयरिंग इज केयरिंग’ में भरोसा रखते हैं. दुखी कौन होंगे... वो हम अभी नहीं बताते. फीचर जान लीजिए और उसके बाद आपस में तय कर लीजिए कि दुखी किसे होना है. दरअसल, इस नए फीचर की मदद से मिल बांट कर 'अकाउंट' करना संभव हो जाएगा.
UPI Circle: अब आपका UPI अकाउंट सिर्फ आपका नहीं रहेगा! मार्केट में कुछ नया आया है
UPI पेमेंट के लिए एक नया फीचर आया है, जिसकी मदद से एक ही अकाउंट से कई लोग पेमेंट कर सकेंगे. जैसे आपके अकाउंट को आपके भाई और आपके पप्पा के अकाउंट को आप. मन में लड्डू फूटा ना. ठहरो, अभी खाना मत. पहले प्रोसेस जान लो.

फीचर का नाम है UPI Circle. माने कि अब एक ही UPI अकाउंट गोल-गोल घूम सकेगा. UPI Circle for delegate payments की मदद से एक UPI अकाउंट को कई सारे यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे. जैसे आपके अकाउंट को आपके भाई और आपके पप्पा के अकाउंट को आप. मन में लड्डू फूटा ना. ठहरो, अभी खाना मत. पहले प्रोसेस जान लो.
NPCI का UPI Circle फीचरNPCI मतलब National Payments Corporation of India ने इस फीचर को लॉन्च किया है. फीचर की मदद से UPI अकाउंट को पेमेंट के लिए शेयर किया जा सकेगा. घबराने जैसा कुछ नहीं है क्योंकि सिर्फ पेमेंट शेयर होगा. अकाउंट से जुड़े सारे कंट्रोल प्राइमरी अकाउंट होल्डर के पास ही रहेंगे. इतना ही नहीं, इसकी लिमिट को भी सेट किया जा सकेगा.

जाहिर है कि सवाल उठता है कि फीचर है किसके लिए? ऐसे यूजर्स के लिए, जिनके बैंक अकाउंट नहीं हैं या फिर घर-परिवार में सिर्फ एक बैंक अकाउंट है. उदाहरण के लिए घर के बड़े बुजुर्ग या फिर बच्चे. प्राइमरी अकाउंट को इनका एक्सेस मिल जाएगा और वो भी UPI ऐप से पेमेंट कर सकेंगे. फीचर के नाम में ही delegate है मतलब उस अकाउंट होल्डर का प्रतिनिधि.
UPI Circle की लिमिट15 हजार रुपये महीना हर प्रतिनिधि को. अधिकतम 5 लोगों को एक अकाउंट से प्रतिनिधि बना सकते हैं. 15 हजार भी एक बार में खर्च नहीं कर सकते. मतलब एक बार में 5 हजार ही. ये तो फुल सर्किल हो गया. आधा या कहें partial delegation का भी प्रबंध है. इसमें दूसरे यूजर को हर बार लेनदेन से पहले प्राइमरी यूजर से मंजूरी लेनी होगी. मतलब, हर तरीके से कंट्रोल तो असल यूजर के पास ही रहेगा. बस सुविधा बढ़ जाएगी.
इस फीचर को एक्टिव करने के लिए प्राइमरी अकाउंट होल्डर को दूसरे यूजर का UPI ID स्कैन करना होगा या फिर UPI नंबर एंटर करना होगा. पूरी प्रोसेस के बाद delegate का गोला चालू हो जाएगा. ये फीचर जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. वैसे NPCI ने एक काम और बढ़िया किया है. UPI से टैक्स जमा करने की लिमिट को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है. ये लिमिट डायरेक्ट और इनडायरेक्ट, दोनों तरह के टैक्स पर लागू होगी.
वैसे 5 लाख का टैक्स भरने के लिए कितनी आय होनी चाहिए. सानु नी पता, तुस्सी दस्सो.
वीडियो: आसान भाषा में: UPI ने आपकी जेब का खर्च बढ़ा दिया है, IIT की रिसर्च में क्या पता चला?