The Lallantop

डेबिट कार्ड का चक्कर खत्म, UPI ATM से कैश निकलेगा मगर एक पेच है...

UPI पेमेंट के बाद अब UPI ATM मशीन से झंझट और खत्म होगा...

post-main-image
UPI एटीएम (तस्वीर: बिजनेस टुडे)

कुछ दिनों पहले एक दोस्त से कहते सुना कि डेबिट कार्ड के दिन खत्म हो गए. एटीएम जल्द ही बंद हो जाएंगे. वजह UPI पेमेंट. तब लगा कि शायद दोस्त सही कह रहे हैं. UPI का बोलबाला इतना ज्यादा हो चुका है कि लगा एटीएम जल्द खत्म हो जाएंगे. लेकिन कहते हैं ना जिसने दर्द दिया, दवा भी वही देता है. कहां एटीएम खत्म होने कि बात हो रही थी और कहां UPI बेस्ड एटीएम लॉन्च हो गया. आप सही पढ़े. देश का पहला यूपीआई एटीएम (UPI ATM) लॉन्च हो गया है. इसके जरिए मशीन से कैश निकाला जा सकता है. पेच ये है कि अभी ये जस्ट लॉन्च हुआ है, देश भर में आने में अभी इसे वक्त लगेगा. बाकि ये कैसे काम करेगा और कितना कैश निकलेगा, वो हम बताते हैं.

एक बार में 10 हजार

UPI का प्रबंधन देखने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) के साथ मिलकर यूपीआई-एटीएम की शुरुआत की है, जिसके जरिए आप बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड (कार्डलेस)  के ही कैश निकाल सकते हैं. बता दें ग्राहक एक ट्रांजेक्शन में 10,000 तक का कैश निकाल सकते हैं. मशीन से कैश निकालने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल करना होगा.

UPI ATM विड्रॉल मशीन को पहली बार ग्लोबल फिनटेक फेस्ट मुंबई में शोकेस किया गया है. जल्द ही देशभर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत करीब 700 मशीनों को और इंस्टॉल किया जाएगा. आम एटीएम मशीन में जहां डेबिट कार्ड इन्सर्ट करना होता है, वहीं इस मशीन में होम स्क्रीन पर ‘UPI Cardless Cash’ का ऑप्शन नजर आएगा.

# इसके बाद आपको कितना अमाउन्ट निकालना है वो तय करना होगा. मसलन 100/500/1000/2000 या 5000

# ये प्रीसेट अमाउन्ट है. आप Other अमाउन्ट पर क्लिक करके एक बार में 10 हजार रुपये कैश निकाल सकते हैं.

# अमाउन्ट एंटर करते ही स्क्रीन पर क्यूआर कोड जनरेट होगा.

# अब आपको अपने फोन में मौजूद किसी भी UPI ऐप जैसे BHIM, Google Pay से इस कोड को स्कैन करना होगा.

# जिस अकाउंट से पैसा निकालना है, उसको सिलेक्ट करना होगा.

# UPI पिन एंटर करते ही मशीन से कैश बाहर आ जाएगा.

बस इतना ही करना है. इसे कहते हैं कार्डलेस विड्रॉल. जाते-जाते एक बात और जान लीजिए. आप अपने डेबिट कार्ड से भी ऐसा कर सकते हैं. मतलब बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसा निकाला जा सकता है. उसकी पूरी प्रोसेस आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं.  

   

वीडियो: अब UPI पेमेंट पर 1 अप्रैल से पैसे कटेंगे? आसान भाषा में पूरा सच जान लीजिए