स्मार्टफोन चोरी (Smartphone Theft) हो जाने या गलती से गुम हो जाने पर बहुत दुख होता है. हम ये सोचते हैं, बस किसी तरह हमारा फोन मिल जाए. इस बीच अलग-अलग टेक्नॉलजी लाई गईं. कहा गया कि इनसे स्मार्टफोन को ट्रैक किया जा सकेगा. फोन में सिक्योरिटी फीचर्स बढ़ाए गए. ऐप्पल (Apple) और सैमसंग (Samsung) अपने कई सारे मॉडल्स में ऐसा फीचर लेकर आए कि स्विच ऑफ होने पर भी स्मार्टफोन को ट्रैक किया जा सके. सरकार ने भी इसके लिए एक पोर्टल बनाया है. तरीके तो हैं, लेकिन असर अलग-अलग है. ऐसे में कितना अच्छा होता, अगर फोन के IMEI नंबर से कुछ पता चल जाता! असल में ऐसा हो सकता है. कैसे, वो हम बताते हैं.
स्मार्टफोन चोरी हो जाए या खो जाए, ये ऐप्स आपकी खूब मदद करेंगे
स्मार्टफोन खो जाने या चोरी हो जाने पर हर कोई यही सोचता है कि बस कैसे भी वापस मिल जाए.

गूगल (Google) अकाउंट से या फिर iCloud अकाउंट से स्मार्टफोन ट्रैक करना उबाऊ और टेक्निकल है. दूसरा, जब किसी का स्मार्टफोन चोरी होता है तो दिमाग भी काम नहीं करता. ऐसे में फोन के IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर से ट्रैकिंग करने वाले ऐप्स बहुत काम आ सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में बताते हैं.
Google find my Deviceअगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो गूगल का ये ऐप चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल को खोजने में आपकी मदद कर सकता है. ऐप सिर्फ मोबाइल को खोजता ही नहीं है बल्कि और भी काम करता है. मसलन आप अपना स्मार्टफोन लॉक कर सकते हैं और डेटा डिलीट कर सकते हैं. मोबाइल पर साउंड प्ले कर सकते हैं और स्क्रीन पर मैसेज भी छोड़ सकते हैं. जैसे किसी को मिले, तो प्लीज इस नंबर पर कॉल कर दीजिए. शायद किसी भले आदमी को मिले तो काम बन सकता है.

जैसा नाम है, काम भी वैसा है. ट्रैकिंग तो करता ही है. इसके साथ बहुत तेज आवाज में रिंग भी बजा सकते हैं. स्मार्टफोन की बैटरी डाउन होने का पता भी आपको इसी ऐप से मिलेगा. GPS से लोकेशन की जानकारी का पता करने और ईमेल पर नोटिफिकेशन पाने का भी जुगाड़ है. फोन और स्टोरेज कार्ड का डेटा उड़ाने का काम भी आप इसी ऐप से कर सकते हैं. मोटा-तगड़ा पासवर्ड भी लगे हाथ लगा लीजिए.

ये ऐप स्मार्टफोन के गुम होने या चोरी होने की दशा में लुकआउट नोटिस जारी करने में देर नहीं करता. इसके साथ ही मालवेयर और स्पाइवेयर से बचाने का काम भी बखूबी करता है. स्मार्टफोन की लास्ट लोकेशन भी आपको इस ऐप से मिल जाएगी. अगर कोई आपके स्मार्टफोन के साथ छेड़खानी कर रहा होगा, तो ईमेल पर अलर्ट भी आ जाएगा.
ये एक वेबसाइट है जिसको आप https://www.androidlost.com/ से एक्सेस कर सकते हैं. वेबसाइट SMS से और लास्ट लोकेशन से स्मार्टफोन ट्रैक करने में मदद करती है.
डेटा डिलीट करने और अलार्म जैसे फीचर तो आपको मिलेंगे ही.
वीडियो: लाल सागर में ऐसा क्या हुआ, जो दुनिया में इंटरनेट बंद होने की कगार पर पहुंचा?