बात चाहे जॉगिंग करते समय स्टेप्स काउंट करने की हो या फिर डोले-शोले बनाते समय कैलोरी बर्न करने की. हार्ट रेट पर निगरानी रखना हो या ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल चेक करना हो. सबसे पहले ख्याल एक अदत स्मार्टवॉच का आता है. नेक ख्याल है क्योंकि स्मार्टवॉच वाकई में स्मार्ट होती हैं. हेल्थ ठीक रखने का काम तो करती ही हैं, फेशन स्टेटमेंट के भी काम आती हैं. सब ठीक, लेकिन एक दिक्कत है. खरीदें कौन सी. हर बजट और हर डिजाइन में लंबी रेंज है. इसलिए आपका काम आसान करने के लिए हमने 2000 रुपये से कम में आने वाली कुछ स्मार्टवॉच की लिस्ट बनाई है.
सेहत बिंदास रखनी है, 2000 रुपये से भी कम कीमत की ये घड़ियां आपका खूब ख्याल रखेंगी
स्मार्टवॉच लेनी है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सी आपके लिए ठीक होगी. हम आपकी थोड़ी मदद कर सकते हैं.

1.39 इंच का डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट, 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं इस स्मार्टवॉच में. हार्ट रेट मॉनिटर और ऑक्सीजन लेवल का ठोर-ठिकाना भी मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, 7 दिन की बैटरी लाइफ है, मतलब संडे से संडे वाला मामला. तीन कलर ऑप्शन के साथ कीमत है 1599 रुपये.

1499 रुपये कीमत जिसमें मिलेगा 1.69 इंच का बड़ा डिस्प्ले. ब्लूटूथ कॉल सपोर्ट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला वॉयस असिस्टेंट भी लगे हाथ रख लीजिए. खेल कूद का शौक है तो 100 से ज्यादा सपोर्ट मोड भी मिलेंगे. बैटरी लाइफ की भी चिंता नहीं क्योंकि कंपनी के मुताबिक स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर हफ्ते भर तक आपका साथ निभाएगी.

एमेजॉन अलेक्सा के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का डिस्प्ले मिलता है. ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटर तो मिलता ही है, साथ में महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकर भी इसमें लगा हुआ है. स्मार्टवॉच के बेल्ट को बदलने का भी जुगाड़ है तो बैटरी भी टनाटन है. कंपनी 10 दिन के बैकअप का दावा करती है. बात करें कीमत की तो इसके लिए आपको 1995 रुपये खर्च करने होंगे.
Boat Wave Leap Callस्मार्टवॉच के मामले में भारत के नंबर वन ब्रांड की तरफ से आने वाली इस घड़ी की कीमत है 1499 रुपये. बात करें स्क्रीन साइज की तो वो आपको मिलेगा 1.83 इंच. सारे बेसिक फीचर्स तो मिलेंगे ही, जैसे कई सारे स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट मॉनिटर वगैरा-वगैरा, साथ ही मैटल बॉडी डिजाइन वाली इस वॉच में कंपनी 10 दिन की बैटरी लाइफ का वादा करती है.

1.85 इंच का एचडी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग. कीमत है 1399 रुपये. तीन रंगों में मिलने वाली इस स्मार्टवॉच में आपकी हेल्थ का लेखा-जोखा रखने के लिए कई सारे फीचर्स हैं. वॉच में कई तरह के कलरफुल वॉलपेपर का बढ़िया कलेक्शन है जो इसको कलाई पर फैशनेबल बना देता है.

ये रही हमारी लिस्ट, लेकिन सबसे जरूरी है आपकी सेहत. स्मार्टवॉच पहनें या नहीं पहनें, अपनी और परिवार की सेहत का खूब खयाल रखें.
वीडियो: सैमसंग और आईफोन किनारे पड़े रहे, बेस्ट स्मार्टफोन का 'अवॉर्ड' इसे मिल गया!