The Lallantop

पुराना फोन खरीद रहे? बिना चीरफाड़ के पोस्टमार्टम तो कर लीजिए वरना

IMEI से लेकर, वारंटी मॉडल और किस देश का स्मार्टफोन है. ये तो चेक हो जाता है मगर बाकी चीजों (old phone purchase guide) का क्या. मसलन डिस्प्ले में कोई झोल तो नहीं. साउंड सही से आ रहा या नहीं.

post-main-image
पुराना फोन खरीदने का सही तरीका

देश में नए स्मार्टफोन का मार्केट जितना बड़ा है, पुराने फोन कि बाजार भी तकरीबन उतना ही है. नया फोन भले रिटेल शॉप पर मिले या ई-कॉमर्स पोर्टल पर मगर पुराने फोन का सफर तो घर से ही स्टार्ट हो जाता है. कई बार घर में हमारी मदद करने वाले लोग ही पुराना फोन (old phone purchase guide) मांग लेते हैं तो कई बार पड़ोसी भी पुराने फोन की तलाश में आपको हैलो बोल देते हैं. इसके साथ मोबाइल मार्केट और वेबसाइट्स तो है ही सही. आमतौर पर पुराना फोन एक अच्छा सौदा ही होता है. कम और कई बार काफी कम पैसे पर बढ़िया डील डन हो जाती है.

IMEI से लेकर, वारंटी मॉडल और किस देश का स्मार्टफोन है. ये तो चेक हो जाता है मगर बाकी चीजों का क्या. मसलन डिस्प्ले में कोई झोल तो नहीं. साउंड सही से आ रहा या नहीं. इसमें कोई गड़बड़ हुई तो मजा किरकिरा हो जाता है. अबसे नहीं होगा क्योंकि हम इसका जुगाड़ आपको बताते हैं.

पुराने फोन का पोस्टमार्टम

अब फोन नया हो या पुराना, उसको ओपन करके तो चेक नहीं कर सकते. वैसे भी आपसे और हमसे फोन ओपन होने से रहा. फिर भी कुछ कोड्स और ऐप्स की मदद से बिना चीरफाड़ के भी फोन का पोस्टमार्टम किया जा सकता है. मसलन अगर आपके पास सैमसंग का फोन है तो डायलर में जाकर *#०(zero)*# डायल कर दीजिए. फोन की अंतरात्मा बाहर आ जाएगी.

ये भी पढ़ें: सेल में पुराने iPhone पर झपट्टा मारने जा रहे हैं तो पहले ये काम की बात पढ़ लीजिए!

मेन्यू आपके सामने होगा, जो खाना है वो खा लीजिए. मतलब चाहे तो डिस्प्ले चेक कीजिए या माइक. वाइब्रेशन सही से घर्र-घर्र करता है या नहीं, वो भी पता चल जाएगा. रिसीवर आवाज को पकड़ेगा या नहीं, चंद सेकंड में पता कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि ये एक इंटरनल प्रोसेस है तो गड़बड़ी की आशंका नहीं के बराबर है. सारे टेस्ट करके देख लीजिए. हां जो टेस्ट रन नहीं हो तो सेटिंग्स में जाकर Auto Blocker को ऑफ कर दीजिए. सैमसंग मेंबर ऐप में भी इसका प्रबंध होता है तो वहां से भी टेस्ट किया जा सकता है.

गूगल प्ले स्टोर से Phone Doctor Plus ऐप को डाउनलोड करने से भी फोन के अस्थि-पंजर का पता चल जाता है. वैसे तो ऐसे ऐप्स कई सारे हैं मगर उनका प्रीमियम वर्जन लेना पड़ता है. इसलिए ये ऐप ठीक रहेगा. Dr Fone भी ऐसा ही एक और बढ़िया ऐप है जो एंड्रॉयड के साथ-साथ आइफोन की पोल-पट्टी खोल सकता है. इसके प्रीमियम वर्जन में तो डेटा रिकवर करने का भी जुगाड़ है. ट्राई कर सकते हैं.

संचार साथी ऐप
संचार साथी ऐप 


बस एक बात का ध्यान रखें. पुराना फोन हमेशा किसी भरोसे के सोर्स या पोर्टल से ही खरीदें. खरीदने से पहले या उसके तुरंत बाद संचार साथी ऐप पर उसकी IMEI नंबर को डालकर चेक कर लें. फोन का असली-नकली पता चल जाएगा. अगर IMEI रजिस्टर है तो फिर बाकी टेस्ट कर लीजिए. नकली है तो…

वीडियो: iPhone 16 की बेस और प्लस मॉडल की कुछ कमियां भी जान लीजिए!