The Lallantop

Tecno Pop 8: दो मोबाइल रखने वाले इस स्मार्टफोन के फीचर और कीमत जान उछल पड़ेंगे

Tecno Pop 8 महज 5999 रुपये में बाजार में उपलब्ध होगा. हालांकि कीमत तो 6499 रुपये है, मगर 500 रुपये का कार्ड डिस्काउंट है. कार्ड किसी भी बैंक का चलेगा. मतलब अगर बजट बहुत टाइट है या फिर एक एंड्रॉयड फोन खरीदना है दूसरे फोन के तौर पर इस्तेमाल के लिए तो ये फोन एक मुफीद विकल्प हो सकता है.

post-main-image
Tecno Pop 8

एक एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड स्मार्टफोन है जिसकी कीमत है 5999 रुपये. आपने ठीक पढ़ा, इतना ही दाम है इस फोन का. ना 5 के आगे 1 लगा है और ना 9 के आगे कोई जीरो. बात हो रही है Tecno Pop 8 स्मार्टफोन की जो आज यानी 3 जनवरी 2023 को इंडिया में लॉन्च हुआ है. आपके मन में सवाल उठना लाजमी है कि फोन तो रोज लॉन्च होते हैं तो Pop 8 का पॉप-अप क्यों. जवाब है इसकी कीमत.

हमें कीमत काफी वाजिब लगी. जैसा हमने बताया, Tecno Pop 8 महज 5999 रुपये में बाजार में उपलब्ध होगा. हालांकि कीमत तो 6499 रुपये है, मगर 500 रुपये का कार्ड डिस्काउंट है. कार्ड किसी भी बैंक का चलेगा. फोन 9 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. मतलब अगर बजट बहुत टाइट है या फिर एक एंड्रॉयड फोन खरीदना है दूसरे फोन के तौर पर इस्तेमाल के लिए तो ये फोन एक मुफीद विकल्प हो सकता है. अब ये अपनी कीमत को कितना सही ठहराता है वो तो थोड़े टाइम में पता चल ही जाएगा. फिलवक्त के लिए इसके स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं.

Tecno Pop 8
स्पेसिफिकेशन, कैमरा और फीचर्स

6.56 इंच की एचडी स्क्रीन जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. स्क्रीन पर मिलेगा पंच होल वाला डिजाइन. इसके साथ फोन में साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलते हैं. बात करें कैमरा डिपार्टमेंट की तो पीछू की तरफ 12 मेगापिक्सल कैमरा लगा हुआ है और सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल वाला शूटर. इसके साथ स्क्रीन पर dynamic पोर्ट भी मिलता है जो तमाम तरह के नोटिफिकेशन के टाइम पर पॉप-अप होता है. 64 जीबी का स्टोरेज भी आप रख ही लीजिए. एफ़एम सुनने का भी प्रबंध किया गया है.

Tecno Pop 8

टाइप-सी पोर्ट के साथ 5000 mAh बैटरी भी मिलती है और अच्छी बात ये कि चार्जर भी डिब्बे के साथ ही आता है. अब डिब्बे की बात हो रही तो बता देते हैं कि फोन के लिए सिलिकॉन वाला बैक कवर भी मिलने वाला है और स्क्रीन पर प्रोटेक्शन फिल्म भी लगी हुई है. वैसे तो ये कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन जब सब कुछ फोन के साथ मिल रहा तो सिर्फ सिम खोंसने का काम करना होगा. कम टेंशन होगी.

ओपेरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 13 जो Tecno के HiOS यूजर इंटरफ़ेस पर रन करता है. यूजर इंटरफ़ेस वैसा ही है जो कंपनी के बाकी फोन का होता है. हालांकि कई सारे ऐप्स बिला वजह ही फोन में नजर आते हैं जो मौज थोड़ी कम कर देते हैं.

फोन में प्यारा-दुलारा हेडफोन जैक भी देखने को मिलता है, मगर हेडफोन नहीं आता. कहने का मतलब चार्जर से लेकर कवर तक बॉक्स में दिया है तो एक हेडफोन भी होता तो कुछ और बात होती.

हमने फोन को इस्तेमाल करना स्टार्ट किया है. पहली नजर में कीमत और फोन ठीक लगे. अब कितने ठीक, कैमरा कैसा, चार्जिंग कैसी, बताएंगे जल्द रिव्यू करके. 

वीडियो: गेमिंग के दीवाने हैं लेकिन पैसा नहीं है, कम बजट में तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट यहां है