दिवाली (Diwali 2022) बस आने ही वाली है. त्योहार के साथ आती है जिम्मेदारी. अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को तोहफे देने की जिम्मेदारी. अब तोहफों का मामला ऐसा है कि उसमें बजट का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है, वरना दिवाली पर बजट वैसे ही गड़बड़ाया होता है. तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में जो 1000 रुपये से कम में आते हैं और बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन हो सकते हैं.
दिवाली गिफ्ट को लेकर हैं कन्फ्यूज़? ये रहे 1000 से कम कीमत के पांच बेस्ट ऑप्शन
पांचवा वाला दे दिया तो तारीफ पक्की है!
ये सदाबहार टाइप का प्रोडक्ट है. चाहे तो स्मार्टफोन के साथ लगा लीजिए या फिर स्मार्ट टीवी के साथ. बैटरी बैकअप भी अच्छा होता है तो आउटडोर पिकनिक में भी खूब काम आता है. साइज में छोटे होते हैं तो कैरी करने में कोई मुश्किल नहीं होती और ज्यादातर स्पीकर्स की बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी होती है इसलिए चलते भी लंबे समय तक हैं. एक काम और ये आसान कर देते हैं, अगर जिसको आपने गिफ्ट में दिया और वो म्यूजिक वग़ैरह नहीं भी सुनता तो परिवार में जरूर किसी के काम आएगा. ऐसे में त्योहार पर गिफ्ट देने के लिए बढ़िया ऑप्शन है. बात करें कौन सा दे सकते हैं तो भतेरे विकल्प हैं. जैसे boAt Stone 180 या फिर Infinity (JBL) Fuze Pint. दोनों का दाम 799 रुपए है. Mivi Roam 2 और Mivi Play भी कोई बुरे नहीं. 700 से 800 रुपए के अल्ले-पल्ले में ये आपको मिल जाएंगे.
नए जमाने की स्लेटअगर आपका कोई दोस्त है जिसको कॉपी पर बिला-वजह गोदने की आदत है या फिर आपको किसी बच्चे के लिए कोई गिफ्ट चाहिए तो हमारे पास एक बढ़िया विकल्प है. redmi-writing-pad या फिर Portronics Portable RuffPad. मॉडर्न जमाने की स्लेट है कमाल के फीचर के साथ. स्टाइलस के साथ आने वाले इस पैड पर जितनी कारीगरी दिखाना है, दिखा सकते हैं. ड्रॉइंग कीजीए या नोट्स बनाइये. काम खत्म और सिंगल क्लिक में सब कुछ इरेज हो जाएगा. लंबी बैटरी लाइफ है और स्मार्ट लॉक फीचर भी है. कीमत है 599 और 549 रुपए.
गुजरे दो सालों में हम सभी के अंदर हेल्थ को लेकर जागरूकता बढ़ी है. बात चाहे कदम गिनने की हो या पानी कितना पीते हैं ये ट्रैक करने की. हर कोई अपने स्वास्थ पर ध्यान दे रहा है. ऐसे में अपने फिटनेस फ्रीक दोस्त के लिए एक स्मार्टवॉच सबसे अच्छा गिफ्ट होगा. स्मार्टवॉच उनको भी गिफ्ट दे सकते हैं जिनको आप चाहते हैं कि वो अपनी हेल्थ का ध्यान रखें.ऑप्शंस की बात करें तो Zebronics ZEB-FIT280CH देख सकते हैं. ये 999 रुपए में आपको मिल जाएगी.
पावर बैंकस्मार्टफोन चलाने वाले जानते हैं कि फोन को चार्ज रखना कितना ज़रूरी है. ऐसे में ज्यादातर लोग पॉवर बैंक रखना पसंद करते हैं. ऐसे में पावर बैंक गिफ्ट करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. 1000 रुपये से कम रेंज में Mi Power Bank 3i एक अच्छा ऑप्शन है. 10000 mAh की बैटरी के साथ आता है, तो अधिकतर डिवाइस दो बार तो चार्ज हो ही जाएंगे. कीमत है 899 रुपए.
गिफ्ट कार्डजब आपको किसी की पसंद-नापसंद का ठीक-ठीक पता न हो, तो गिफ्ट कार्ड बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं. ये गिफ्टकार्ड किसी शॉपिंग वेबसाइट के हो सकते हैं या फिर किसी स्टोर के. इसके साथ ही आप गूगल प्ले स्टोर(google play) या ऐपल स्टोर (apple store)के गिफ्ट कार्ड तोहफे में दे सकते हैं. कई सारे काम के ऐप्स हैं जो मुफ़्त नहीं मिलते. आप इनको गिफ्ट कार्ड के तौर पर दे सकते हैं.
इसमें कीमत की भी कोई लिमिट नहीं है. 100 का दीजिए या 1000 का. प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से भी इनको डाउनलोड किया जा सकता है या फिर सभी पेमेंट ऐप्स पर भी ये उपलब्ध होते हैं.
वीडियो: दिवाली पर रेल टिकट कन्फर्म करने के जुगाड़