Taylor Swift नाम के आगे अगर... ‘डॉट डॉट डॉट’ लिखकर छोड़ दिया जाए तो भी वाक्य और स्टोरी पूरी हो जाएगी. म्यूजिक के मुरीदों के बीच वो सिर्फ एक सिंगर नहीं है दुनिया की सबसे बड़ी पॉप स्टार हैं जिनके गाने नहीं दौर चलते हैं. टिकट-खिड़की पर भीड़ लगाए. खचाखच भरे स्टेडियम. लाखों फैंस की भीड़. खच-खच-खच… हर तरफ़ कैमरों के फ़्लैश. ये सब 'स्विफ्टी' के लिए आम बात है. Taylor Swift को उनके फैंस 'स्विफ्टी' बुलाते हैं. फैंस की दीवानगी ऐसी कि कोई ऑपरेशन टेबल पर उनको सुनता है तो टूरिज्म इंडस्ट्री उनके कॉन्सर्ट से खड़ी हो जाती है.
Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट का मोबाइल डेटा रिकॉर्ड Taylor Swift के फैन्स ने तोड़ डाला
Taylor Swift यानी 'स्विफ्टी' का एक कॉन्सर्ट और हर किसी की बल्ले-बल्ले. भले वो स्पॉन्सर हो या फिर शहर के दुकान वाले. मगर 'स्विफ्टी' का यही कॉन्सर्ट टेलीकॉम कंपनियों के लिए सिरदर्द (Taylor Swift fans set new record for mobile data) साबित हो रहा है. उनके एक कॉन्सर्ट के लिए एक टेलीकॉम कंपनी को 67 करोड़ रुपये खर्च करना पड़े.
माने कि 'स्विफ्टी' का एक कॉन्सर्ट और हर किसी की बल्ले-बल्ले. भले वो स्पॉन्सर हों या फिर शहर के दुकान वाले. मगर 'स्विफ्टी' का यही कॉन्सर्ट टेलीकॉम कंपनियों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. ना-ना, कोई मोबाइल चोरी नहीं होते हैं. बल्कि सिरदर्द नेटवर्क (Taylor Swift fans set new record for mobile data) को लेकर है. उनके एक कॉन्सर्ट के लिए एक टेलीकॉम कंपनी को 67 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. शायद अभी भी आप 'स्विफ्टी' और टेलीकॉम कंपनियों के बीच का सुर नहीं पकड़ पा रहे होंगे. कोई बात नहीं आप उनको सुनिए, हम आपको स्विफ़्टली सब बताते हैं.
रोज़ नया रिकॉर्ड बनाती 'स्विफ्टी'Taylor Swift इस समय कनाडा में परफॉर्म कर रही हैं. उनका Eras Tour चल रहा है. 14 नवंबर को Rogers Centre में हुए कॉन्सर्ट में उनके फैंस ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ डाला. रिकॉर्ड मोबाइल डेटा फूंकने का. फैंस उनके कॉन्सर्ट को अपने फ़ोन से लाइव करते हैं. फ़ोटो और वीडियो अपलोड करते हैं. वीडियो और फेसटाइम कॉल करके अपने यारों को लाइव दिखाते हैं. जो आपको लगे कि कितना ही डेटा खर्च हुआ होगा तो जनाब नंबर है 7.4 terabytes. स्टेडियम में मौजूद फैंस ने इतना डेटा कुछ घंटों में ही फूंक डाला. इसके पहले ये रिकॉर्ड अपने Diljit Dosanjh के नाम पर था. July 2024 में उनके कॉन्सर्ट में फैंस ने 5.4TB डेटा उड़ा डाला था.
ये भी पढ़ें: दिलजीत के शो में फोन जेब से मत निकालना, चोरी तो नहीं होगा लेकिन चुंगी फिर भी लग जाएगी!
आपने यकीनन मेगाबाइट और गीगाबाइट सुना होगा, लेकिन टेराबाइट से राब्ता नहीं होता. MB-GB-TB का गणित लगाने चले तो दिमाग़ का डेटा उड़ जाएगा. इसलिए दूसरे तरीके से बताते. 7.4 TB मतलब एक लाख 82,000 फ़ोटो अपलोड करना या 1,600 घंटे का वीडियो अपलोड करना. इतने मोबाइल डेटा से 'स्विफ्टी' के आजतक के हर एल्बम को 6,300 बार अपलोड किया जा सकता है.
शायद आप और हम अपने स्मार्टफोन के जीवनकाल में भी इतना डेटा खर्च नहीं करेंगे जितना फैंस एक कॉन्सर्ट में फूंक डाले. इस हिसाब से तो टेलीकॉम कंपनी की चांदी हो जानी चाहिए, पैसा ही पैसा होगा वाला मीम चलना चाहिए, मगर ऐसा नहीं है.
'स्विफ्टी' तो सिरदर्द हैंअब ये कोई छिपी हुई बात तो है नहीं कि नेटवर्क स्पीड ऊपर नीचे होती है. जो अगर बात किसी हॉल या स्टेडियम की हो रही, जहां सैकड़ों-हजारों मोबाइल एक साथ चलने वाले हैं तो नेटवर्क 'वर्क' नहीं करता. अपलोड-डाउनलोड तो दूर, WhatsApp पर टेक्स्ट मैसेज के भी लाले पड़ते हैं. फिर ये तो दुनिया की सबसे बड़ी पॉप स्टार का कॉन्सर्ट है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है टेलीकॉम कंपनियों की अनदेखी. दरअसल टेलीकॉम कंपनियों और उनको नेटवर्क सर्विस देने वाली कंपनियों ने हमेशा डाउनलोड पर ही फोकस किया. हमेशा कहा जाता है कि फलां फिल्म इतने मिनट में डाउनलोड होगी. ये वाली फ़ाइल इतने सेकंड में डाउनलोड होगी.
मगर जब भी अपलोड की बात आती है तो ठीक-ठाक वाला मामला है. अपलोड को हमेशा वाईफाई और ब्रॉडबैंड के भरोसे रखा जाता है. इसका असल दुख किसी यूट्यूब वीडियो अपलोड करने वाले से पूछिए. जो नहीं पूछना तो अपने मोबाइल में कोई भी नेटवर्क स्पीड ऐप पर देख लीजिए. अपलोड-डाउनलोड में फर्क फड़फड़ाता दिखेगा. टेलीकॉम कंपनियों ने कभी सोचा ही नहीं था कि अपलोड का स्केल इत्ता बड़ा होगा. इसी अपलोड के गेम को अप करने के लिए Rogers Communications को 8 मिलियन डॉलर, मतलब 67 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े ताकि नेटवर्क दुरुस्त रहे. इसके बाद अपलोड स्पीड 3.8 गुना बढ़ी.
इतना पैसा खर्च करने का मतलब है कि 33 मोबाइल टावर्स से मिलने वाला डेटा. खैर ये सिरदर्द टेलीकॉम कंपनियों का है. 'स्विफ्टी' के फैंस कनाडा में उनके कॉन्सर्ट में कुल 42TB डेटा स्वाहा करने वाले हैं.
आप भी 'स्विफ्टी' को सुनते रहें. रही बात नेटवर्क के ढंग से वर्क करने की तो Ericsson जैसी टेली कम्युनिकेशन एक्सपर्ट इसके ऊपर काम कर रही हैं. वैसे Ericsson से याद आया कि Taylor Swift के इस कारनामे का पता हमें इसी कंपनी के एक प्रोग्राम में चला था. Ericsson के Head of Consumer Lab, Jasmeet Sethi को इस बढ़िया स्टोरी आइडिया के लिए शुक्रिया.
वीडियो: 'भूल भुलैया 3', 'सिंघम अगेन' से चार कदम आगे, इतनी कमाई कर डाली