तमिलनाडु की सरकार ने ऑनलाइन गैम्बलिंग पर बैन लगा दिया है (Tamil Nadu Bans Online Gaming). ऐसे गेम खेलने वालों पर 10 लाख का जुर्माना और 3 साल की सजा का भी प्रावधान रखा गया है. ये खबर आप तक पहुंच चुकी होगी. लेकिन क्या वाकई में सारे ऑनलाइन गेम बैन हो गए हैं या फिर सिक्के का दूसरा पहलू भी है. हमने इस बैन को समझने की कोशिश की और ऑनलाइन गेमिंग पर M K Stalin सरकार के इस कदम को डीकोड किया. क्या सामने आया वो बताते हैं, लेकिन पहले जरा ऑनलाइन गेमिंग को समझते हैं.
ऑनलाइन गेमिंग पर बैन लगा, Dream 11 जैसे गेमों का क्या होगा?
My11Circle जैसे फैंटसी स्पोर्ट्स गेम्स पर भी खतरा?

ऑनलाइन मतलब इंटरनेट की दुनिया. तो जैसे इंटरनेट की दुनिया का कोई ओर-छोर नहीं, वैसे ही ऑनलाइन गेमिंग का संसार भी बहुत बड़ा है. लेकिन मोटा-माटी इसके दो प्रकार खूब चलन में हैं. एक मोबाइल पर खेला जाने वाला और दूसरा क्लाउड गेमिंग. मोबाइल गेमिंग मतलब जिसमें आप अपने मोबाइल पर कोई गेम खेलते हैं, जैसे PUBG या फ्री-फायर. इसमें आपके साथ दूसरे खिलाड़ी भी अपने-अपने मोबाइल पर यही गेम खेलते हैं. आसान भाषा में कहें तो हार्डवेयर (मोबाइल) और सॉफ्टवेयर (गेम ऐप) दोनों आपके.

फिर आता है क्लाउड गेमिंग. ये एक बड़ा सेटअप होता है जिसमें बड़े-बड़े मॉनिटर पर गेम खेले जाते हैं. हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ इस सेटअप में दुनिया भर से कई खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं. जाहिर सी बात है कि इसमें गेम का स्केल या कहें उसका कठिनाई का स्तर बढ़ जाता है. गेमिंग कंपनियों से लेकर कई और प्लेटफॉर्म फीस लेकर क्लाउड गेमिंग आयोजित करते हैं. इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों कंपनी के. आपके सिर्फ स्किल की परीक्षा होती है. स्किल शब्द को ध्यान रखिएगा. ये आगे भी आएगा.

दोनों किस्म के गेम में कोई पैसा या शर्त नहीं होती. हां जीतने वाले को इनाम जरूर मिलता है. कंपनियां फीस और प्रायोजकों से कमाती हैं.
ऑनलाइन गेम का तीसरा रूप- गैम्बलिंगआप कहोगे दूसरा कहां गया. दरअसल दूसरा रूप है वो जो आजकल खूब चर्चा में है. उदाहरण के लिए Fantasy Sports. इसमें आमतौर पर टीम के बारें में भविष्यवाणी करके गेम खेला जाता है. आपका अंदाजा जितना सटीक, जीत की रकम भी शायद उतनी ज्यादा. Dream11, My Circle 11 जैसे नाम आप जानते होंगे. तीसरा रूप इसी किस्म के गेम के नाम पर चल रहे झोल का हिस्सा है.
होता यूं है कि कई सारे प्लेटफॉर्म Fantasy sports के नाम पर रमी और पोकर वाले गेम खिलाते हैं. कुछ पर्दे के पीछे और कुछ सीधे-सीधे. ये प्लेटफॉर्म कुछ और दिखाकर सीधे जुआ खिला रहे हैं और सट्टे की लत लगा रहे हैं. तमिलनाडु विधानसभा के स्पीकर M Appavu ने तो रमी को स्किल गेम की जगह ‘किल गेम’ तक बोल दिया था.
तमिलनाडु सरकार ने ऐसे ही ऑनलाइन जुआ, रमी और पोकर खिलाने वाले गेम्स को बैन किया है. मतलब जहां सीधा संबंध जुआ और सट्टे से है. पैसे और दांव लगाने वाले गेम. सरकार के इस कदम के बाद,
# ऐसे गेम खेलने वाले व्यक्ति को तीन महीने की जेल और 5 महीने की जेल या फिर दोनों हो सकते हैं.
# ऐसे गेम खेलने के लिए बोलने वाले या प्रोत्साहित करने वाले को एक साल की जेल और 5 लाख का जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं.
# इस तरह की गेम सर्विस देने वाले व्यक्ति या प्लेटफॉर्म को 3 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं.
कहने का मतलब हार्डकोर स्किल से जुड़े गेम और अंदाजा लगाने वाले गेम अभी भी खेले जा सकते हैं.
वीडियो: कर्मचारी ने बैंक के ही 55 करोड़ रुपये ऑनलाइन सट्टेबाजी में लगाए, CBI ने पकड़ा तो माथा चकरा गया