The Lallantop

Swiggy दे रहा 20 परसेंट का डिस्काउंट, लेकिन ऑफर लेने से पहले बहुत सोचना होगा!

Swiggy अपना आईपीओ (IPO) लेकर आ रहा है और कंपनी इसके पहले हाई नेटवर्थ वाले इंडिविजुअल (HNI) को pre-IPO डील में 20 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर ऑफर कर रही है. माने कि ये वाला खाना खाने के लिए चाहिए होगा बहुत सारा पईसा.

post-main-image
Swiggy का तगड़ा ऑफर (तस्वीर: इंडिया टुडे)

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy 20 फीसदी का डिस्काउंट (Swiggy offers 20% discount) ऑफर कर रहा है. लाइन पढ़ते ही मुंह में पानी आया क्या? उंगलिया ऐप पर मचली क्या? खाने में क्या-क्या मंगाना है, उसकी लिस्ट बनाई क्या? लेकिन ये क्या बात हुई? ऑफर तो दिख ही नहीं रहा. दिखेगा भी नहीं क्योंकि ये वाला डिस्काउंट ऐप पर नहीं है. शायद अब आप कहोगे तो पक्का कोई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन या वार्षिक मेंबरशिप पर होगा. नहीं दोस्त इधर भी नहीं है. लेकिन यकीन जानिए ये वाला डिस्काउंट है तो सही और खबर के मुताबिक ये 20 फीसदी से भी ज्यादा हो सकता है. क्योंकि

Swiggy अपना आईपीओ (IPO) लेकर आ रहा है और कंपनी इसके पहले हाई नेटवर्थ वाले इंडिविजुअल (HNI) को pre-IPO डील में 20 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर ऑफर कर रही है. माने कि ये वाला खाना खाने के लिए चाहिए होगा बहुत सारा पईसा.

आईपीओ के पहले बंपर ऑफर

कंपनी इस साल के आखिर तक अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. इसके लिए खुद को प्राइवेट लिमिटेड से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल लिया है. अब कंपनी का नाम स्विगी प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर स्विगी लिमिटेड कर दिया गया है. कंपनी ने इससे जुड़े जरूरी दस्तावेज भी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जमा करवा दिए हैं.  

ये भी पढ़ें: ये कंपनी 3 महीने में बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी, 'अलादीन का चिराग' तो इसके पास ही है

कंपनी 80,000 करोड़ के मार्केट कैप पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रही है. और इसी के लिए उसको बड़ी फंडिंग की जरूरत है. Entrackr की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने HNI क्लाइंट को 350 रुपये प्रति शेयर पर 20 फीसदी डिस्काउंट ऑफर किया है. HNI क्लाइंट मतलब वो लोग जिनकी नेटवर्थ 5 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है. ये कोई Businessman हो सकते हैं या फिर किसी बड़ी corporate कंपनी के टॉप अधिकारी. इन्वेस्टर्स को भी इसी में गिना जा सकता है.

सांकेतिक तस्वीर

रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑफर का फायदा लेने के लिए कम से कम 25 लाख रुपये के शेयर खरीदने पढ़ेंगे. वैसे डिकॉउन्ट बढ़ भी सकता है. कहने का मतलब जितना ज्यादा शहद उतनी ज्यादा मिठास वाला मामला. बात करें कंपनी के मार्केट कैप की तो आईपीओ की खबर आने भर से उसका पेट थोड़ा और भर गया है. अमेरिकी एसेट मैनजमेंट कंपनी इनवेस्को ने स्विगी का मूल्यांकन 19 प्रतिशत बढ़ाकर 12.7 बिलियन डॉलर कर दिया है. मतलब 1 लाख करोड़ से भी ऊपर. उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी का मूल्यांकन उसकी प्रतिद्वंदी जोमैटो के करीब ला सकता है. हाल-फिलहाल में जोमैटो का मार्केट कैप 1 लाख 73 हजार करोड़ के अल्ले-पल्ले झूल रहा है.

मतलब साल के आखिर में Swiggy बढ़िया खाना खिला सकती है. मतलब जब IPO आएगा तब. तब तक आप खाना जरूर खाते रहिए. शेयर का क्या है. पल दो पल में बढ़ते-घटते रहते हैं.  
 

वीडियो: खर्चा पानी: ईरान इजरायल की लड़ाई से किन कंपनियों के शेयरों में दिखेगा उतार चढ़ाव?