The Lallantop

Silicon-Carbon Battery: स्मार्टफोन के दीवानों को जिस बैटरी का बेसब्री से इंतजार था, वो आ गई!

जमाना Silicon-Carbon Battery का आ गया है. परंपरागत Li-ion बैटरी की चार्जिंग खत्म ही समझिए. इसके मुकाबले ज्यादा ताकत वाली और पतली SiC बैटरी का जलवा होगा. इसलिए आज बात ऐसे स्मार्टफोन (smartphones with 6000 mAh battery) की जिनमें ये वाली बैटरी आने लगी है.

post-main-image
स्मार्टफोन में बैटरी का लेवल तगड़ा हो रहा है. (तस्वीरें- Unsplash.com)

साल 2025 में स्मार्टफोन में एक बड़ा बदलाव आएगा, अल्पविराम. क्योंकि हमें पता है आपको इतना पढ़ते ही बुक्का फाड़कर हंसना है. बदलाव वो भी स्मार्टफोन में. लास्ट बदलाव कब हुआ था, याद भी है. अल्ट्रा और प्रो मैक्स हुए सालों हो गए. कोविड के बाद दुनिया भले बदल गई मगर फोन (smartphones with 6000 mAh battery) वैसे के वैसे हैं. ऐसे ख्याल आपके मन में आएंगे. आगे पढ़ने का मन भी नहीं करेगा. मगर जनाब जरा सब्र रख लो. बड़ा बदलाव फोन की बैटरी में आने वाला है. 4000-5000 mAh बैटरी नॉर्मल भी नहीं लगेगी. मामला 6000-7000 और 8000 तक भी जाएगा.

क्योंकि जमाना Silicon-Carbon Battery का आ गया है. परंपरागत Li-ion बैटरी की चार्जिंग खत्म ही समझिए. इसके मुकाबले ज्यादा ताकत वाली और पतली SiC बैटरी का जलवा होगा. इसके बारे में हमने पहले बात की है. आज बात ऐसे स्मार्टफोन की जिनमें ये वाली बैटरी आने लगी है. काम की लिस्ट बना दी हमने.

Vivo X200 सीरीज

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पहले नंबर पर काबिज वीवो अपने शानदार कैमरा के लिए तो पहले से ही सबकी फेवरिट है. कंपनी की डिजाइन लैंग्वेज भी एकदम स्लिम वाली है. अब इसमें SiC बैटरी भी लगा दी गई है. दिसंबर 2024 में कंपनी ने X200 सीरीज में दो फोन उतारे. X200 में 5800 mAh और X200 में 6000 mAh बैटरी लगी है. नॉर्मल इस्तेमाल में एक दिन से भी ज्यादा का बैकअप और इंस्टा, यूट्यूब पर हाथ फरारे करते रहने पर आराम से पूरे दिन का बंदोबस्त है. कीमत 60 और 90 हजार है मगर निराशा नहीं होगी. तगड़ी बैटरी और आज की तारीख के शानदार-जबरदस्त-ज़िंदाबाद कैमरे के लिए इसको खरीदा जा सकता है. 

अगले फोन पर जाने से पहले बस थोड़ा Silicon-Carbon Battery बता देते हैं.

ये भी पढ़ें: iPhone से कमतर नहीं Vivo X200 का कैमरा, लेकिन बाकी फीचर्स में कितना दम है?

नई तरह की बैटरी जिसमें परंपरागत लिथियम आयन की जगह सिलिकॉन और कार्बन का इस्तेमाल किया गया है. इस बैटरी को लगाने से फोन में ज्यादा जगह मिलेगी या फिर ज्यादा ताकत. आसान भाषा में कहें तो परंपरागत बैटरी के मुकाबले 12.8 फीसदी एक्स्ट्रा ताकत मिलेगी. माने कि अगर एक फोन में 4000 mAh की Li-ion बैटरी लगी है और उसकी जगह silicon-carbon कार्बन बैटरी लगा दी तो कुल ताकत 4512 mAh हो जाएगी.

Vivo X200
Vivo X200
iQOO 13

गेमिंग के मुरीदों का पसंदीदा स्मार्टफोन. ये भी पिछले साल दिसंबर में इंडिया में आ गया था. क्योंकि ये भी वीवो के परिवार वाले हैं, ऊपर से फ्लैगशिप, तो बैटरी SiC होनी ही थी. 6000 mAh फिट है इस वाले मॉडल में मगर वजन 213 ग्राम ही है. चार्जिंग 120 वॉट की रख लीजिए. कीमत है ₹54,999. इस फोन का रिव्यू जल्द ही हम करने वाले हैं. उसके पहले एक जरूरी बात बता देते हैं. iQOO 13 में लगा है Snapdragon 8 Elite चिपसेट. सबसे लेटेस्ट और सबसे ताकतवर. 50 हजार के अल्ले-पल्ले ये वाला प्रोसेसर लगाने के लिए कंपनी को पूरे नंबर, क्योंकि इसी चिपसेट वाले कुछ फ्लैगशिप 1 लाख की कीमत पर आ रहे हैं. बॉक्स वाले डिजाइन और ताकतवर प्रोसेसर के साथ बड़ी बैटरी के लिए खरीदा जा सकता है.

iQOO 13
iQOO 13
OnePlus 13 सीरीज 

वैसे तो पिछले कुछ सालों में वनप्लस में माइनस होने के सिवा कुछ नहीं हुआ है. स्पेशली स्क्रीन की ग्रीन लाइन ने यूजर्स के खूब मुंह लाल किए. छीछालेदर जब वैश्विक हो गई तब जाकर कंपनी ने लाइफटाइम रिप्लेसमेंट का ऑफर दिया है. इसका मतलब ये नहीं कि कंपनी अच्छे फोन नहीं बना रही. OnePlus 13 सीरीज के ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS15 की हर कोई तारीफ कर रहा है. एनिमेशन एकदम मक्खन हो रहे हैं. इसके साथ Snapdragon 8 Elite चिपसेट भी है. 6000 mAh SiC बैटरी जो 100 वॉट चार्जिंग के साथ आती है. 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी है जो वाकई बड़ी बात है क्योंकि कई फ्लैगशिप अभी 25-45 वॉट की तार वाली चार्जिंग में उलझे हैं. OnePlus 13 ₹69,999 में उपलब्ध है. स्टॉक एंड्रॉयड वाले यूजर इंटरफेस और बड़ी बैटरी के लिए खरीदा जा सकता है.

OnePlus 13
OnePlus 13 
POCO X7 Pro

बजट किंग, बजट चैंपियन जैसे खिताब वाला Xiaomi का POCO ब्रांड इंडिया में खूब लोकप्रिय है. बजट की बात हो रही है तो सबसे पहले कीमत ही जान लीजिए. ₹29,999 में उपलब्ध है. 6550 mAh की बैटरी है और 90 वॉट की चार्जिंग भी. कैमरा ठीक है और फालतू के ऐप्स भी भरपल्ले मिलने वाले हैं. मगर डिस्प्ले बहुत अच्छा है और बैटरी तो है ही सही. किफायत में गेमिंग के लिए बढ़िया ऑप्शन है. 

लिस्ट में प्रो मैक्स श्री और अल्ट्रा कुमार नहीं हैं क्योंकि वहां मामला अभी अटका हुआ है. उम्मीद है कि इस साल आने वाले बाकी स्मार्टफोन इससे भी बड़ी बैटरी के साथ आएंगे.

वीडियो: क्या Ola-Uber फोन के आधार पर किराया वसूलते हैं?