The Lallantop

50 लाख जुर्माना, 3 साल जेल... SIM में अगर ऐसी गड़बड़ी हुई तो लंबा नपेंगे!

New SIM Rules: दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) अब सिम के गलत इस्तेमाल पर जुर्माना और सजा का प्रावधान लेकर आया है. अब ऐसा जानकर हुआ हो या लापरवाही से. अपना सिम किसी को दिया तो फिर 50 लाख का जुर्माना और 3 साल की सजा के लिए तैयार रहिए.

post-main-image
सिम का गलत इस्तेमाल महंगा पड़ेगा

आपके जेब में पड़े मोबाइल और उसके अंदर खुसी हुई सिम से जुड़ी एक बेहद जरूरी जानकारी हम आपसे साझा करने वाले हैं. दरअसल, सिम के गलत इस्तेमाल को लेकर टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से नई गाइडलाइन आई हैं. अब आपकी लापरवाही आप पर ही भारी पड़ेगी. अब आपसे हुई गलती का खामियाजा आप ही भुगतेंगे. अगर अनजाने में भी आपसे ऐसा हुआ, तो भी लपेटे में आप ही आएंगे. मतलब, आपके नाम से किसी और ने बिल फाड़ दिया तो भी पैसा तो आपने ही भरना होगा. अगर आपको लग रहा है कि हम आपको डरा रहे हैं, तो ऐसी कोई बात नहीं है.

दरअसल, दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) अब सिम के गलत इस्तेमाल पर जुर्माना और सजा का प्रावधान लेकर आया है. अब ऐसा जानकर हुआ हो या लापरवाही से. अपना सिम किसी को दिया तो फिर 50 लाख का जुर्माना और 3 साल की सजा के लिए तैयार रहिए.

सिम पर सख्ती

सिम का गलत इस्तेमाल कोई नई बात तो है नहीं. भले इसका तरीका कुछ भी हो. कई बार ये अपनों के बीच में भी हो जाता है और कई बार ठग इसका इस्तेमाल करते हैं. अपनों से मतलब आपके नाम से सिम है और वो किसी और के पास है. अब ऐसा डॉक्यूमेंट्स की कमी वजह से हुआ या फिर ऑफर्स के चक्कर में.

ये भी पढ़ें: पता भी नहीं चलेगा और कांड हो जाएगा... नया सिम लेने में हुई ये गलती आपको जेल भिजवा देगी!

दूसरा है ठगों का पसंदीदा तरीका. मतलब, किसी और के नाम से सिम का इंतजाम करो और फिर साइबर फ्रॉड करो या कोई और कांड. ऐसी सिम का सबसे बड़ा सोर्स मोहल्ले की कोने की छुपी हुई दुकान हो सकती है या फिर सड़क पर छाते के नीचे वाली दुकान. ऐसी जगहों पर एक सिम एक्टिव करते समय नेटवर्क एरर बोलकर कई बार अंगूठे का निशान लिया जाता है. माने आधार ऑथेंटिकेशन करके कई और सिम इशू कर ली जाती हैं. फिर इन्ही सिम को फर्जीवाड़े के लिए बेचा जाता है. 

SIM rules
SIM rules

अब ऐसी ही कोई दोस्ती-यारी वाली सिम या साइबर ठगी वाली सिम से कोई भी कांड हुआ तो लंबा फटका लगेगा. CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक ये साइबर अपराध के दायरे में आता है. ऐसा होने पर सिम के असली मालिक को 3 साल की जेल भी हो सकती है और 50 लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ सकता है. मतलब, अब आपके सावधान होने का टाइम आ गया है. मगर सिर्फ इतने से काम नहीं चलेगा. मतलब, कैसे पता चलेगा कि आपके नाम पर कितनी सिम हैं?

संचार साथी पोर्टल जिन्दाबाद

Sanchar Saathi पोर्टल ओपन कर लीजिए

# सबसे ऊपर नजर आने वाली लिंक TAFCOP पर क्लिक कीजिए

# यहां अपना मोबाइल नंबर और OTP एंटर कीजिए

संचार साथी पोर्टल
संचार साथी पोर्टल

# यहां आपके नाम पर रजिस्टर हर नंबर सामने होगा

# अगर नंबर आपका नहीं है तो यहीं से उस नंबर को बंद करने की रिक्वेस्ट दे सकते हैं.

इस पोर्टल पर साल छह महीने में आते रहें.  

वीडियो: एप्पल ने लॉन्च किया नया iPhone 16E, क्या है खासियत?