आमतौर पर ऐसा बहुत कम होता है जब शार्क टैंक (Shark Tank India Season 2) के जज किसी कंपनी में पैसा लगाने के लिए उतावले हो जाएं. आपस में ही फंडिंग देने के लिए कंपटीनशन करने लगें. लेकिन ऐसा हुआ कल, यानी 9 जनवरी के एपिसोड में. जब पेय पदार्थों से जुड़ी सिर्फ एक साल पुरानी कंपनी में पैसा लगाने के लिए जजों में होड़ मच गई. इतना ही नहीं आखिर में जो ट्विस्ट आया, वो अपने आप में कमाल था. आखिर ये सब हुआ क्यों, चलिए हम आपको बताते हैं.
शार्क टैंक में आई इस मम्मी की कंपनी को फंडिंग देने के लिए जज लड़ पड़े, वैल्यू 6.5 करोड़ हो गई
एक साल पुरानी कंपनी ने जजों को खूब इंप्रेस किया.

शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन लाइव है और हर रोज बड़े दिलचस्प पिच सामने आते हैं. ऐसा ही एक पिच या आइडिया लेकर आई TeaFit की मम्मा. अब जो आप नाराज हों और आपको लगे कि क्यों मम्मा बुला रहे हो, तो जनाब TeaFit की फाउंडर दो प्यारे से बच्चों की मां हैं और उनके पिच को बच्चों ने ही स्टार्ट किया है. ज्योति भारद्वाज (Jyoti Bhardwaj) मुंबई में रहती हैं और TeaFit की फाउंडर हैं. TeaFit बिना शक्कर वाले पेय पदार्थ बनाता है. जैसे ग्रीन टी, ब्लैक टी, जौ की चाय इत्यादि.
अब जो आपको लगे कि बिना शक्कर वली चाय का क्या करना, तो वो ज्योति भारद्वाज से ही जान लीजिए. ज्योति के मुताबिक, 100 साल पहले एक साल में हम जितना शुगर खाते थे, आज सिर्फ एक हफ्ते में ही उतना निपटा देते हैं. 600ml की एक सॉफ्ट ड्रिंक में पेय में 30 छोटे पैकेट जितनी शुगर होती है. मतलब, इतना मीठा, इतना मीठा कि जल्दी हम डायबिटीज में नंबर वन हो जाएंगे. पेय पदार्थों में इतनी ज्यादा मिठास से निपटने के लिए ज्योति ने 2021 में TeaFit को स्टार्ट किया.
क्या है TeaFit?TeaFit, 15 हर्ब्स को मिलाकर अपने उत्पाद बनाती है, जो जीरो कैलोरी के साथ आते हैं. अभी तक 20 हजार से ज्यादा ग्राहक उनकी कंपनी के साथ जुड़ चुके हैं. कंपनी की बात हो गई, अब जानते हैं कि आखिर इनवेस्टमेंट का क्या हुआ.
ज्योति ने अपनी कंपनी की 3 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 50 लाख रुपये मांगे थे. हालांकि, उनके बेटे अगस्त्य ने तो सिर्फ 2.5 प्रतिशत ही देने के लिए बोला. शार्क टैंक के इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ जब सारे जज प्रतियोगी से बहुत प्रभावित नजर आए. एक बॉटल की कीमत का ब्रेकअप ज्योति ने इतने शानदार तरीके से समझाया कि जजों ने बीच में ही तालियां बजाईं.
TeaFit में इन्वेस्ट करने के लिए नमिता थापर को छोड़कर शार्क टैंक इंडिया के सारे जज बेताब दिखे. सबसे पहले अनुपम और विनीता ने 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 50 लाख का ऑफर दिया. उनका ऑफर खत्म होता, उसके पहले पीयूष बंसल 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 50 लाख रुपये का ऑफर देने लगे. जो आपको लग रहा होगा, बस हो गया तो जनाब असली फिल्म अभी बाकी है. गेम स्टार्ट किया अमन गुप्ता ने. पहले तो अमन ने मजाक में सारे जजों को आंत्रप्रेन्योर को लूटने से मना किया और फिर 10 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 50 लाख ऑफर कर दिए. अमन बात खत्म करते उसके पहले तीनों जजों ने उनके ऑफर को मैच कर दिया.
फाइनली ज्योति ने दिया काउंटर ऑफर और 8 प्रतिशत की हिस्सेदारी पर चारों जजों ने TeaFit में 50 लाख का इनवेस्टमेंट किया. कंपनी की वैल्यू हुई 6.25 करोड़.
वीडियो: 40 करोड़ की इस कंपनी को फेसबुक ने बंद किया था, जानिए अब शार्क टैंक में कितनी फंडिंग मिली है?