आपके स्मार्टफोन में एक फीचर है जिसका आप अपने से शायद कभी इस्तेमाल करते होंगे. काहे से कि ये वाला फीचर आमतौर पर ऑटोमेटिकली काम करता है. आप भरी दोपहर में फोन चलाएं या घुप अंधेरे में. ये फीचर अपना काम करता रहता है, बशर्ते आपने खुद इसकी सेटिंग्स के साथ छेड़खानी (reset adaptive brightness in android) ना की हो. फीचर बहुतई काम का है, मगर जो काम करना बंद कर दे तो भी उसकी तरफ़ कोई ध्यान ही नहीं देता. बंद हो गया सो हो गया. हम मैनुअली काम चला लेते हैं. मगर याद तब आती है जब धूप में फोन मिचमिचाने लगता है.
फोन में ये सेटिंग बिठा ली तो धूप में भी अपनेआप चमचमाएगी स्क्रीन, बस 8 स्टेप में टेंशन खत्म
हम स्मार्टफोन के लाइट सेंसर (reset adaptive brightness in android) की बात कर रहे जो अमूमन थोड़े समय के बाद ढंग से काम नहीं करता. धूप में स्क्रीन काली रह जाती है और अंधेरे में पर्याप्त ब्राइट नहीं होती. थक हारकर आप स्लाइडर पर उंगली फिराकर उसे कम और ज्यादा कर लेते हैं. अब से नहीं करना पड़ेगा.
अब तक आपको पक्का समझ आ ही गया होगा कि हम स्मार्टफोन के लाइट सेंसर की बात कर रहे जो अमूमन थोड़े समय के बाद ढंग से काम नहीं करता. धूप में स्क्रीन ब्लैक रह जाती है और अंधेरे में पर्याप्त ब्राइट नहीं होती. थक हारकर आप स्लाइडर पर उंगली फिराकर उसे कम और ज्यादा कर लेते हैं. अब से नहीं करना पड़ेगा.
लाइट सेंसर पर प्रकाश डालतेस्मार्टफोन के तमाम कमाल फीचर्स में से एक Auto Brightness या Adaptive brightness भी है. बात स्क्रीन पर ऐप के अपीयरेंस की हो या बैटरी बचाने की, ऑटो ब्राइटनेस हमेशा एक कदम आगे होता है. बिला शक ये मशीन लर्निंग या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बेहतरीन उदाहरण है. आपके स्मार्टफोन चलाने के तरीके को समझ कर भी एडेप्टिव ब्राइटनेस कम या ज्यादा होती है.
काम का फीचर है, लेकिन आपने ध्यान दिया होगा कि समय के साथ इसकी परफॉर्मेंस थोड़ी ऊपर नीचे हो जाती है. कहने का मतलब एक नए फोन में जितनी तेजी से स्क्रीन पर ब्राइटनेस एडजस्ट होती है, पुराने होने पर वो प्रोसेस धीमा हो जाता है. इसके पीछे होता है लाइट सेंसर या Ambient Light Sensor जिसको जरूरत होती है रीकैलिब्रेशन (recalibrate Adaptive brightness) की.
भारी भरकम सा शब्द है तो आसान भाषा में तराजू के उदाहरण से समझ लेते हैं. तराजू कुछ वक्त के बाद वजन ढंग से नहीं तौलता तो उसको ठीक करने का जो प्रोसेस होता है उसको कहते हैं रीकैलिब्रेशन.
Android Smartphone के लिए
1. स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाइए.
2. ऐप्स में जाकर 'See all apps' पर टैप कीजिए.
3. स्क्रॉल करके Device Health Services में आ जाइए.
4. Storage & cache सेक्शन पर क्लिक कीजिए.
5. अब मैनेज स्पेस बटन पर क्लिक कीजिए.
6. Reset adaptive brightness पर प्रेस कीजिए.
7. ओके करके सेव कर दीजिए.
8. Adaptive brightness फैक्ट्री डिफ़ॉल्ट में आ जाएगा.
ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यही सेटिंग है कुछ एक को छोड़कर. अगर आपके पास ऐसा ही कोई भलता फोन है तो कंपनी की वेबसाइट पर प्रोसेस देख सकते हैं.
वीडियो: Atul Subhash की पत्नी निकिता ने पुलिस को क्या बताया है?