कैब सर्विस Ola और Uber से आप परिचित होंगे. ऑल इलेक्ट्रिक कैब BluSmart और मोलभाव के बाद आने वाली inDrive के बारे में भी आपने सुना होगा. इनकी सर्विस इस्तेमाल करने का आपका अनुभव अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है. लेकिन हम आपको एक नई कैब सर्विस के बारे में बताएंगे जिसके साथ आपका सफर ‘हाल-फिलहाल’ के लिए सिर्फ अच्छा ही होगा. हाल-फिलहाल पर गौर रखिएगा जिससे आपको ये ना लगे कि हम किसी को अच्छा या बुरा कह रहे. दरअसल हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुई Rapido Cab सर्विस की. पता है आप कहोगे बासी खबर क्यों बता रहे क्योंकि...
Rapido Cab सर्विस वाकई में सस्ती, हमारे दोस्त से जान लीजिए
Rapido ने हाल ही में अपनी कैब सर्विस को दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरू में लॉन्च किया. हमारे एक दोस्त ने Rapido Cab का इस्तेमाल किया. कैसा रहा उनका अनुभव. दूसरी कैब के मुकाबले पइसा कम लगा या ज्यादा?

हमारे एक दोस्त ने Rapido Cab का इस्तेमाल किया और उनका अनुभव रहा बड़ा सुखद. बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि सुख तो बांटने से बढ़ता है, इसलिए हमें लगा कि इसके बारे में आपको भी पता होना चाहिए.
अभी तक ऑटो-रिक्शा और फटफटी पर राइड सर्विस देने वाली रैपिडो ने कल यानी 6 दिसंबर 2023 को अपनी कैब सर्विस भी लॉन्च कर दी. कंपनी ने फिलहाल के लिए कैब सर्विस को Delhi-NCR, हैदराबाद और बेंगलुरू में लॉन्च किया है. फूड डिलेवरी ऐप Swiggy से फंडिंग हासिल करने वाली रैपिडो ने 1 लाख कैब को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ा है.
कंपनी ने यूजर्स को जहां सबसे कम किराये की बात कही है, वहीं प्लेटफॉर्म से जुड़े ड्राइवरों को भी कमीशन की जगह सब्सक्रिप्शन बेस्ड पर अपने साथ जोड़ा है. ये तो हुई जी जानकारी. तकरीबन हर ऐप ऐसी बातें करता है. ऐसे में काम आए हमारे दोस्त.
उन्होंने रैपिडो सर्विस का इस्तेमाल किया. आदतन उन्होंने पहले एक नामी ऐप उबर को ओपन किया. तस्वीर में आप किराया देख सकते हैं. Uber Go ने उनके गंतव्य स्थान के लिए 249 रुपये दिखाए तो रैपिडो ने उसी जगह के लिए 179 रुपये. जाहिर सी बात है दोस्त हमारे रैपिडो से अपना सफर पूरा किया. बताते चलें कि उबर इस मार्केट में पुरानी कंपनी है और उसके यूजर्स की भी संख्या ज्यादा है. संभव है कि कैब्स की कम उपलब्धता और सर्ज प्राइसिंग की वजह से उस समय प्लेटफॉर्म पर राइड के ज्यादा पैसे मांगे जा रहे थे.

कहानी का लुब्ब-ए-लुबाब ये कि रैपिडो कैब में हाल-फिलहाल पैसा कम लग रहा. वही हाल-फिलहाल जो हमने स्टोरी की शुरुआत में लिखा था. ऐसा शायद सर्विस के प्रमोशन के लिए हो या वाकई में. भविष्य में पता चल ही जाएगा. तब तक के लिए अगर आप दूसरी कैब सर्विस के ज्यादा किराये और Surge pricing से परेशान हैं तो नई कैब सर्विस आजमा सकते हैं. रही बात Ola-Uber ने अगर आपसे ज्यादा किराया ले लिया तो ड्राइवर से ना झगड़ें, बल्कि यहां क्लिक कर लें.
सर्विस अच्छी या बुरी वो आप हमसे जरूर साझा करें.
वीडियो: बाइक टैक्सी बैन, जुर्माने की राशि जानकर ओला, ऊबर और रैपिडो वाले दिल्ली में पंगा नहीं लेंगे!