The Lallantop

Podcast में है दिलचस्पी तो इन ऐप्स को करिए डाउनलोड

Podcast की बढ़ रही है डिमांड.

post-main-image
Podcast सुनने के लिए कई ऐप्स मार्केट में उपलब्ध. (image:pexels)
Podcast या फिर मॉडर्न रेडियो आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है. पॉडकास्ट जिसमें कई अलग, नए और यूनीक फीचर्स हैं. लोग इसे अपने खाली समय में बड़े चाव से सुनते हैं. और भला सुने भी क्यों नहीं. कल्चर हो या फिर न्यूज़, एंटरटेनमेंट हो या एजुकेशन, पॉडकास्ट पर हर चीज मौजूद है. सबसे अच्छी बात ये कि पॉडकास्ट कोई वीडियो फॉर्मेट तो है नहीं, इसलिए अपना काम करते हुए भी सुना जा सकता है. हेडफोन लगाइए और शुरू हो जाइए. रही बात पॉडकास्ट के लिए कौन से ऐप्स आप के काम के हैं. वो हमसे जान लीजिए. Google Podcasts सबसे पहले शुरुआत घर से. अब गूगल घर जैसा ही है तो गूगल पॉडकास्ट कैसे अलग हो सकता है. वर्तमान में गूगल तीन अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर पॉडकास्ट ऑफर करता है. Google Podcasts, Google Play Music और YouTube. गूगल पॉडकास्ट एक सिंपल सा एप्लिकेशन है जहां आप प्लेबैक स्पीड कंट्रोल कर सकते हैं. पॉडकास्ट के साइलेंट पार्ट को स्किप करने का भी ऑप्शन आपको मिल जाता है. वैसे तो गूगल प्ले म्यूजिक बेसिकली म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है, लेकिन पॉडकास्ट की यहां भी कोई कमी नहीं है. यूट्यूब पर भी रोजाना हजारों पॉडकास्ट अपलोड होते हैं. आप रोजाना से लेकर साप्ताहिक और महीने के महीने आने वाले पॉडकास्ट सुन सकते हैं. आपकी पसंद के अनुरूप पॉडकास्ट की कोई कमी नहीं होने वाली. हालांकि, गूगल के तीनों प्लेटफॉर्म मुफ़्त हैं लेकिन गूगल प्ले म्यूजिक और यूट्यूब के प्रीमियम प्लान भी होते हैं. ऐसे में गूगल पॉडकास्ट्स ऐप सबसे सही रहेगा.
Google Podcats
google podcats
Spotify अब Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए कितना बड़ा सर्विस प्रोवाइडर है वो बताने की जरूरत नहीं. Spotify पर बहुत बड़ी लाइब्रेरी उपलब्ध है पॉडकास्ट और म्यूजिक के लिए. विज्ञापन के साथ सर्विस मुफ़्त है जिसमें ऐप से जुड़े थोड़े कंट्रोल भी मिल जाते हैं. लेकिन ऑफलाइन सुनने और डाउनलोड करने के लिए प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ेगा. ऐप पर only on Spotify, crime & thriller, knowledge & learning से लेकर तमाम कैटेगरी आसानी से मिल जाती हैं.
Spotify
spotify
Khabri जैसा नाम वैसा ही है ये प्लेटफॉर्म. khabri एक मेड इन इंडिया बोले तो देसी पॉडकास्ट ऐप है. अपनी पसंद के तमाम टॉपिक आपको khabri पर मिलेंगे ही. ऐप पर मिलने वाला ऑडियो कंटेंट भी बहुत सी जानकारी से भरा हुआ है. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए इस ऐप पर कई काम के पॉडकास्ट उपलब्ध हैं. आप इस ऐप पर पॉडकास्ट सुन ही नहीं सकते हैं, बल्कि अपना कंटेंट अपलोड भी कर सकते हैं.
Khabri
khabri
Pocket Cast वैसे तो ऐप सब्स्क्रिप्शन बेस्ड है, लेकिन पॉडकास्ट की दुनिया में बहुत पुराना नाम है. इस ऐप पर आपको अच्छा यूजर इंटेरफेस मिलेगा. काम के पॉडकास्ट खोजने में भी आसानी होगी. ऐप के अंदर ऑप्शन को अपने हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है. ऐप मुफ़्त नहीं है, लेकिन पॉडकास्ट सुनना आपको पसंद है और आप ऐसा रेगुलर करते हैं तो ये ऐप आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा.
Pocket Cast
pocket cast
Anchor आमतौर पर पॉडकास्ट ऐप पर डाउनलोड करने और स्ट्रीम करने का ही ऑप्शन होता है. लेकिन Anchor एक पॉडकास्ट होस्टिंग प्लेटफॉर्म भी है. अच्छी बात ये है कि इस ऐप को Spotify ने डेवलप किया है. आप अनगिनत पॉडकास्ट होस्ट कर सकते हैं. रिकॉर्ड करने से लेकर मल्टीपल प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने में कोई परेशानी नहीं होगी. दूसरे डिवाइस से पॉडकास्ट इंपोर्ट करना भी मुमकिन है.
Anchor
anchor
Apple podcast ऐप्पल के इस प्लेटफॉर्म पर तमाम तरीके के पॉडकास्ट होते हैं. अब इसमें इंडिया से जुड़ा भी बहुत कुछ उपलब्ध होता है. बात स्पोर्ट्स की हो या महिलाओं से जुड़े मुद्दे की. सब मिल जाएगा. आप ऐप्पल ईकोसिस्टम में हैं तो दूसरे ऐप्पल डिवाइस पर भी सुन सकते हैं. ऐप पर फ्री और सब्स्क्रिप्शन दोनों ही सर्विस उपलब्ध हैं.
Apple Podcasts
apple podcasts
Audible वैसे तो इस ऐप किताबों को ऑडियो फॉर्मेट में सुनने के लिए जाना जाता है, लेकिन पॉडकास्ट की भी अच्छी खासी चॉइस उपलब्ध है. पॉपुलर शो से लेकर सीरीज तक तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा पॉडकास्ट मिलते हैं इस ऐप पर. फनी स्टोरी से लेकर बेडटाइम स्टोरी तक तमाम कलेक्शन आसानी से मिल जाएगा.
Audible
audible

वैसे पॉडकास्ट जैसे-जैसे लोकप्रिय हो रहा है, तो कई सारे ऐप्स नए भी आ रहे हैं. Amezon prime music, JioSaavn, Ganna, Wynk, जैसी सर्विस पर भी पॉडकास्ट सुना जा सकता है.