आज से महज कुछ साल पहले अगर कोई डैश कैम का नाम लेता था तो कई तरह के रिएक्शन आते थे. एक रिएक्शन तो ये भी होता था कि ये होता क्या है. दूसरा इसकी जरूरत ही क्या है. तीसरा, ये सब तो अमीरों के प्रोडक्ट हैं. मगर आज बात एकदम अलग है. भला हो इंस्टाग्राम का जिसने डैश कैम को कार-कार तक पहुंचा दिया है. कई सारी कार कंपनियां भई आजकल डैश कैम साथ में लगाकर देती हैं. अलग से भी भतेरे ऑप्शन उपलब्ध हैं. मगर यही अब दिक्कत भी है. कौन सा आपके लिए मुफीद होगा.
Pioneer का नया डैश कैम, बजट और साइज दोनों में छोटा, मगर काम बहुत बड़े-बड़े करता है
हमारे पास है Pioneer VREC-H120SC डैश कैम. जापानी कंपनी जो स्पीकर्स से लेकर सब-वूफर्स और ऐम्पलिफायर जैसे कई प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है. अब डैश कैम भी लेकर आई है.

शायद हमें इसका थोड़ा अंदाजा है क्योंकि हमारे पास है Pioneer VREC-H120SC डैश कैम. जापानी कंपनी जो स्पीकर्स से लेकर सब-वूफर्स और ऐम्पलिफायर जैसे कई प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है. अब डैश कैम भी लेकर आई है.
डिजाइनडैश कैम कार में लगाते उसके पहले इसके डिजाइन एलीमेंट पर बात करते हैं. 1.45 इंच का स्माल साइज इसकी सबसे बड़ी खूबी है. Pioneer VREC-H120SC का साइज ये कार में भद्दा नहीं लगता है. कैमरे में एक तरफ लाल कलर का पावर बटन है तो दूसरी तरफ मेमोरी कार्ड और केबल खोंसने का इंतजाम है. स्पीकर ग्रिल भी है और थोड़ी सी ब्रांडिंग भी. कार के सिगरेट लाइटर से कनेक्ट करने के लिए तीन मीटर लंबी सी केबल भी साथ में आती है.

VREC-H120SC में 2 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है जो 120 डिग्री तक इमेज कैप्चर करने में सक्षम है. कैमरा 1.5K पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. 128GB तक माइक्रो कार्ड का सपोर्ट भी है. हालांकि कार्ड कैमरे के साथ नहीं आता है. माने अलग से लेना होगा. कैमरे को इंस्टाल करना बेहद ही आसान है. कैमरे के साथ आए स्टीकर से आसानी से चिपक जाता है. सामने का व्यू भी आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. हां अगर कार के लुक की चिंता है तो फिर मार्केट में जाकर फिक्स करवा सकते हैं.

VREC-H120SC को चलाने के लिए आपकी कार में स्क्रीन की जरूरत नहीं है. ये एक प्लस पॉइंट है क्योंकि सारा काम फोन के जरिए होता है. ZenVue ऐप गूगल प्ले और iOS के लिए उपलब्ध है. ऐप लोकल वाईफाई हॉटस्पॉट से कनेक्ट हो जाता है. ऐप का यूजर इंटरफ़ेस क्लीन है. वीडियो और Audio रिकॉर्डिग कंट्रोल के साथ वॉल्यूम समेत कई फीचर्स होम स्क्रीन पर मिल जाते हैं.
वीडियो क्वालिटी को एचडी (720p), फुल एचडी (1080p) और 1.5K (1296p) में कैप्चर करने का ऑप्शन भी मिलता है. पार्किंग मोड का भी फीचर दिया गया है, मगर इसके लिए कैमरे को बैटरी से कनेक्ट करना होगा. हम ऐसा नहीं करने की सलाह आपको देते हैं क्योंकि उससे कार की वारंटी और बीमा पर असर पड़ता है.

VREC-H120SC का कैमरा दिन के उजाले में बढ़िया तस्वीरें और वीडियो लेता है और रात में ठीक करता है. सामने का वाहन और उसकी नंबर प्लेट साफ नजर आते हैं. 30-35 फीट की दूरी तक कैमरा साफ रिकॉर्ड करता है. 120 डिग्री की वजह से आजू-बाजू का मामला भी कैमरे में कैद होता है. कैमरे का ऑटोमेटिक सेंसर वाकई जबरदस्त काम करता है.

जोर से ब्रेक भी लगे तो रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाती है. मतलब G sensor सब कुछ अच्छे से सेंस करता है. मगर यही क्वालिटी कभी-कभी परेशान भी करती है. मतलब स्पीड ब्रेकर पर भी ऑटो रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाती है.

VREC-H120SC की कीमत वैसे तो 5,399 रुपये है मगर ई-कॉमर्स पोर्टल पर 3500 के अल्ले-पल्ले मिल जाता है. इस कीमत पर ये डैश कैम बढ़िया ऑप्शन है. मसलन जो आप बिना ज्यादा तामझाम वाला एक बेसिक कैमरा तलाश रहे तो कोई दिक्कत नहीं आएगी. वैसे भी आजकल डैश कैम कोई लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत है. हर किसी के हाथ में कैमरा है तो कार में क्यों नहीं. कई बार सबूत के तौर पर फुटेज की जरूरत पड़ती है. इसलिए 3 हजार खर्च करने में कोई बुराई नहीं है.
मगर कैमरे में कुछ बुराई जरूर है. पहला इसका G sensor कुछ ज्यादा ही सेन्सटीव है. कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट से इसे ठीक कर सकती है. दूसरा मेमोरी कार्ड से वीडियो और फोटो एक बार में सिर्फ एक ही गैलरी में ट्रांसफर होता है. ये बहुत उबाऊ काम है. ये भी सॉफ्टवेयर अपडेट से ठीक किया जा सकता है.
वीडियो: एप्पल ने लॉन्च किया नया iPhone 16E, क्या है खासियत?