The Lallantop

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में गूगल और X पर क्या ट्रेंड हो रहा?

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (pahalgam) में मंगलवार को हुए आतंकी हमले (Terror Attack) हमले का असर पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. गूगल और X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान में कई हैशटैग्स और कीवर्ड्स ट्रेंड हो रहे हैं.

post-main-image
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में गूगल ट्रेंड

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में मंगलवार को हुए आतंकी हमले (Terror Attack) को 24 घंटे से ऊपर हो चुके हैं. पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान देते हुए कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले से पाकिस्तान का कोई संबंध नहीं है. हमले के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. आम यूजर्स के साथ सेलिब्रिटी भी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #PahalgamTerroristAttack हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. इसके साथ-साथ #Modi हैशटैग का भी इस्तेमाल हो रहा है.

इस हमले का असर पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. गूगल और X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान में कई हैशटैग्स और कीवर्ड्स ट्रेंड हो रहे हैं

पाकिस्तान में गूगल पर क्या सर्च हो रहा

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में Kashmir, Modi, Pulwama, और Jammu जैसे कीवर्ड ट्रेंड हो रहे हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही ताज़ा तनावपूर्ण स्थितियों के संदर्भ में ऐसे कीवर्ड का सर्च होना और सोशल मीडिया पर टॉप पर रहना वैसे भी कोई बड़ी बात नहीं है. पाकिस्तान में गूगल पर भी इस हमले से संबंधित कीवर्ड्स जैसे 'Pahalgam' और 'Pahalgam attack' को लोग खूब सर्च कर रहे हैं. साफ समझ आता है कि पड़ोसी मुल्क में भी इस आतंकी हमले को लेकर बेचैनी और हलचल बनी हुई है.

PahalgamTerroristAttack
तस्वीर साभार: आजतक 

बात करें पहलगाम हमले की तो जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है. राजनाथ ने हमले की निंदा करते हुए स्पष्ट किया कि भारत की आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस' की नीति है और देश इसका मजबूती से जवाब देगा. 

पहलगाम के आतंकियों पर सबसे बड़ी खबर, हमले का video शूट करके कहां भेजा?

बुधवार 23 अप्रैल को राजनाथ दिल्ली में वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह पर एक भाषण दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करत हुए कहा,

“कल पहलगाम में धर्म को निशाना बनाते हुए, आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में, हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है. इस घोर अमानवीय कृत्य ने हम सभी को गहरे शोक और दर्द में डुबो दिया है. सबसे पहले मैं, उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. इस दुखद समय में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.”

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशू मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार 23 अप्रैल को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने CDS और तीनो सेना के चीफ के साथ पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर ढाई घंटे तक बैठक की. जहां आतंकी हमले से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा हुई.

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले पर ओवैसी का बयान, उरी और पुलवामा से भी बड़ा हमला..