The Lallantop
Logo

एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ Nvidia बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी

Nvidia ने Microsoft और Apple जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. वर्तमान में कंपनी की मार्केट वैल्यू 3.34 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है.

Nvidia ने Microsoft और Apple जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. वर्तमान में कंपनी की मार्केट वैल्यू 3.34 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है. इस फिगर तक अभी सिर्फ उंगलियों में गिनने लायक कंपनियां ही पहुंच सकी हैं. मसलन एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट. Nvidia कंप्यूटर के लिए GPU बनाने का काम करती है . AI बेस्ड ऐप्स और चैटबॉट को चलाने के लिए भी GPU चाहिए होता है इसलिए भारी मांग के बीच Nvidia अभी सातवें आसमान पर है.