The Lallantop

WhatsApp अब आपकी अपनी ज़ुबान में चैटियाएगा, वो भी बिना इंटरनेट

WhatsApp वैसे तो फीचर्स से लबरेज ऐप है. मगर अपनी पसंद की भाषा में मैसेज को ट्रांस्लेट करने पर गरारी (WhatsApp chat messages on Android) फंस जाती थी. मैसेज को सिलेक्ट करके, कॉपी करके फिर थर्ड पार्टी ऐप्स पर पेस्ट मारकर काम चलाना पड़ता था. अब ऐसा नहीं होगा.

post-main-image
WhatsApp चैट का अनुवाद अब आपकी भाषा में

WhatsApp अब महज कोई मैसेजिंग ऐप तो रहा नहीं. हमारी लाइफ स्टाइल का हिस्सा है. ऐप पर चैट करना तो शायद अब सबसे बेसिक सा काम लगता है. क्योंकि कई दूसरे जरूरी काम इसी ऐप पर होते हैं. बैंकिंग से लेकर पेमेंट तक इसी प्लेटफॉर्म से होता है तो सरकारी कागज-पत्री का ठिकाना भी इधर ही है. फीचर्स से लबरेज इस ऐप में लैंग्वेज (WhatsApp chat messages on Android) की भी कोई दिक्कत नहीं. क्या हिन्दी, क्या अंग्रेजी और क्या मराठी. देश की तकरीबन हर जुबान में चैट करने का प्रबंध है. मगर तब तक ही जब तक दोनों तरफ वालों को वो भाषा समझ आती हो.

असल गरारी तो तब फंसती है जब मामला एकतरफा होता है. बोले तो हमें हिन्दी ही आती है और सामने वाले को सिर्फ अंग्रेजी संपट पड़ती है. मैसेज को अपनी भाषा में अनुवाद करना बहुतई बड़ा दर्द. बाबा वॉट्सऐप इसकी दवा लेकर आए हैं.

WhatsApp चैट ट्रांसलेट होगी

Meta के मालिकाना हक वाला  WhatsApp चैट को ट्रांसलेट करने का फीचर लेकर आ रहा है. शायद आप कहोगे क्या ही जरूरत है. जरूरत होगी तो मैसेज को गूगल पर चिपकाकर सब जान लेंगे. बात तो आपकी सही है मगर वो प्रोसेस कतई लंबी है. पहले टेक्स्ट कॉपी करो फिर पेस्ट करो, तब जाकर काम बनेगा. लेकिन यही काम ऐप के अंदर होने लगे तो कितना बढ़िया.

मैसेज का अनुवाद करने के लिए कोई बटन टाइप मिल जाए तो मौज आ जाए. ऐसा ही कुछ होगा वो भी ऐप के अंदर. मैसेज को आपकी भाषा में अनुवाद करने का फीचर ऐप के डेवलपर वर्जन में स्पॉट हुआ है. Android version 2.25.12.25 में दिखे इस फीचर की मदद से आप मैसेज को ट्रांसलेट कर सकेंगे. ऐप में अपने पसंद की लैंग्वेज को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा.

Image
तस्वीर साभार: WABetaInfo

माने जो भी अनुवाद की प्रोसेस होगी वो ऐप के अंदर. कोई थर्ड पार्टी वाला झंझट नहीं. पहले-पहल इस फीचर में हिन्दी, स्पेनिश, अरेबिक, पुर्तगाली, रूसी भाषाओं का सपोर्ट होगा. माने मैसेज भले अंग्रेजी में आया हो आप उसे हिन्दी में पढ़ सकते हैं. फीचर की सबसे अच्छी बात ये है कि ये बिना इंटरनेट के भी काम करेगा. बस एक बार वो लैंग्वेज डाउनलोड होना चाहिए.

जो आपका काम हो गया मतलब आपने हिन्दी से इंग्लिश और इंग्लिश से हिन्दी नहीं खेलना तो आप लैंग्वेज को डिलीट भी कर सकते हैं. ऐसा करते ही उससे जुड़ा डेटा भी उड़ जाएगा क्योंकि वो आपके फोन में ही सेव था.

बढ़िया है बतियाते रहिए. अबोले से कोई समस्या वैसे भी हल नहीं होती.     

वीडियो: लापता लोगों की तस्वीर भेजकर हो रही साइबर ठगी