लंदन बेस्ड कंपनी Nothing मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Nothing Phone (3a) लेकर आई है. हालांकि, यूजर्स Nothing Phone 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि Nothing Phone 2 को लॉन्च हुए एक अरसा हो गया है. मगर कंपनी ने पिछले साल बाजार में आए Nothing Phone (2a) को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स को भुनाने का मन बनाया और 'नथिंग फोन 3a' को लॉन्च कर दिया. इसके साथ कंपनी ने अपनी परंपरा को भी तोड़ा है. अभी तलक कंपनी एक बार में एक ही स्मार्टफोन लॉन्च करती थी, मगर इस बार दो फोन उतारे हैं. परंपरा तोड़ी मगर प्रतिष्ठा बची क्या?
Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च, नए प्रोसेसर के साथ बटन भी लगा दिया है
Nothing लेकर आई है Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Pro. दोनों ही स्मार्टफोन में सब एक जैसा है. माने स्क्रीन साइज से लेकर अंदर की चिपसेट तक. कैमरा असेंबली भी एक जैसी मगर कीमत में 5 हजार का फर्क है. जानते हैं कैसे?

Nothing लेकर आई है Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Pro. दोनों ही स्मार्टफोन में सब एक जैसा है. माने स्क्रीन साइज से लेकर अंदर की चिपसेट तक. कैमरा असेंबली भी एक जैसी मगर कीमत में 5 हजार का फर्क है. जानते हैं कैसे?
चिपसेट और डिस्प्लेआखिरकार 'नथिंग ने मीडियाटेक चिपसेट को तज दिया है. कंपनी ने इस बार Qualcomm से हाथ मिलाया और दोनों ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर फिट किया है. दोनों ही स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन में पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है और बैक में चिर परिचित Glyph lighting system भी.
Nothing के स्मार्टफोन की असल ताकत. कंपनी ने दोनों ही फोन में एंड्रॉयड 15 के साथ नथिंग OS 3.1 दिया गया है. मतलब, यूजर इंटरफेस एकदम साफ-सुथरा होगा. उल्टी करने वाले ऐप्स मतलब ब्लोटवेयर मिलेंगे ही नहीं. नथिंग OS 3.1 कई सारे नए फीचर्स के साथ आता है. मसलन, ऐप का आइकन साइज बड़ा कर सकते हैं या फिर क्विक सेटिंग्स को अपनी मनमर्जी के हिसाब से सेट कर सकते हैं. कंपनी 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा करती है.

दोनों ही स्मार्टफोन में पीछू की तरफ तीन कैमरे लगे हैं. (3a) में कंपनी पिल डिजाइन वाले कैमरे के साथ ही आई है मगर प्रो माडल में इस बार बड़ा सा गोल सिस्टम फिट किया है. दोनों फोन में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो OIS + EIS सपोर्ट के साथ आता है. 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप 3X जूम टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी रख लीजिए. सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल शूटर और बेस मॉडल में 32 मेगापिक्सल लेंस मिलेगा. बाहर से सेटअप एक जैसा लगता है, मगर प्रो मॉडल में मेन कैमरे का लेंस 1/1.56 इंच का है तो बेस मॉडल में 1/2.74 इंच का.

यहां पर पिछले साल के मुकाबले थोड़ा अपग्रेड है. इस बार 5,000mAh बैटरी के साथ 50W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. (3a) में धूल और पानी से बचने के लिए IP64 और प्रो मॉडल में IP68 रेटिंग मिलेगी.
Nothing Phone 3a का 8GB+128GB वाला मॉडल 24,999 रुपये में मिलेगा. प्रो मॉडल का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट 29,999 रुपये में मिलेगा. टॉप मॉडल की कीमतें 33,999 रुपये तक जाती हैं.
परिचय की रियायत के बाद अब बात करते हैं कि और क्या मिलेगा. दोनों ही फोन में "Essential Space" के नाम से एक नया ऐप मिलेगा. यूजर्स इसमें नोट्स से लेकर स्क्रीनशॉट्स और वॉयस रिकॉर्डिंग सेव करके रख सकते हैं. इसको एक्सेस करने के लिए कंपनी ने फोन में एक बटन भी लगाया है.

Nothing Phone (2a) को पिछले साल के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन का खिताब मिला था. ऐसे में Nothing Phone (3a) सीरीज से बहुत उम्मीदें हैं. रीव्यू के बाद जल्द पता चलेगा.
वीडियो: एप्पल ने लॉन्च किया नया iPhone 16E, क्या है खासियत?