अब मजा आएगा ना, बीडू. Let's begin the game. सर्कस में एक और जानवर आ गया. इसमें से आपको जो पसंद है वो आप रख लीजिए क्योंकि खबर का बेस ही यही है. AI (artificial intelligence) अब लगता है जोर से आई. ChatGPT, Google Gemini के बाद मेटा भी इसमें तरीके से कूद गया है. दरअसल मेटा ने Meta AI App लॉन्च किया है. अरे रुकिए तो सही. ठहरिए तो जरा. पता है आप कहोगे क्या बात कर रहे हो. Meta AI तो कब से आ गया. आज सुबह ही मैंने WhastApp पर फोटू बनाई है. जनाब हम तो ऐप की बात कर रहे.
Meta लेकर आया है जबरदस्त Meta AI ऐप, टक्कर है ChatGPT से, जीतेगा कौन?
Meta ने Meta AI App लॉन्च किया है. माने मेटा का वो चैट बॉट जो उसके दूसरे ऐप्स मसलन वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक से अलग काम करेगा. Meta AI माने कंपनी का पहला AI बेस्ड स्टैंडअलोन ऐप. अब तेरा क्या होगा ChatGPT.

दरअसल Meta ने Meta AI लॉन्च किया है. माने मेटा का वो चैट बॉट जो उसके दूसरे ऐप्स मसलन वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक से अलग काम करेगा. Meta AI माने कंपनी का पहला AI बेस्ड स्टैंडअलोन ऐप. अब तेरा क्या होगा ChatGPT.
Meta AI क्या लेकर आया है?जैसे बाकी चैटबॉट हैं, Meta AI ऐप भी मोटा-माटी वैसा ही है. माने आपके सवाल होंगे और मेटा के जवाब. फिर भले आप अंडा भुरजी की रेसिपी पूछ लीजिए या दाल मखनी की. तस्वीरें बनाने का ही प्रबंध हो गया है. तस्वीर बनने के बाद लेफ्ट में उसको एडिट करने के भतेरे ऑप्शन मिलेंगे जो अच्छी बात है. आप इसे गूगल प्ले या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. क्योंकि ये वाला AI एक सोशल मीडिया कंपनी ने बनाया है तो जाहिर सी बात है कि कुछ फीचर तो उधर से उधार लिए होंगे. इसका नाम है Discover feed.
कैसे एक कलाकार ने बिना चवन्नी लिए बहुत बड़े ब्रांड को दिवालिया होने से बचा लिया
ऐप के लेफ्ट में इसका ऑप्शन है जहां कई सारी चीजें नजर आती हैं. एकदम आपके मोबाइल के गूगल डिस्कवर पेज के जैसे. आप चाहें तो इसको अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं. हालांकि ऐसा अपने आप से नहीं होगा. मतलब इसके लिए सामने वाले की अनुमति जरूरी होगी. Meta AI का ये फीचर आपके आसपास चल रही एक्टिविटी को यहां दिखाएगा.

इसके साथ Voice Control को उदय भाई मिल गए हैं. माने वॉयस सर्च पहले के मुकाबले थोड़ा पर्सनल हो गया है. बात करने का लहजा भी और अच्छा हुआ है. इमेज बनाने से लेकर उसे एडिट करने का काम भी वॉयस सर्च से हो सकता है.
जिसने भी ये बजट फोन खरीदा उसका साल 2024 रहा कूल, क्योंकि पूरे पैसे वसूल!
क्योंकि ऐप अभी आया है तो वाकई में क्या-क्या करेगा. ChatGPT से कितना अच्छा है और कितना बुरा? ये जल्द ही पता चल जाएगा. मगर एक बात का पता अभी चल गया है. Meta AI ऐप आने की वजह. दरअसल Ray-Ban Meta glasses को इंडिया सहित दुनिया के कई देशों में लॉन्च करने वाली है. सीईओ Mark Zuckerberg इसे स्मार्टफोन के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. ऐसे में स्टैंडअलोन ऐप की टाइमिंग हैरान नहीं करती है.
वीडियो: तारीख: पाकिस्तान के बिगड़ैल जनरल और उनकी अय्याशी जिसने मुल्क का कबाड़ा कर दिया