कल हुई थी रिलायंस की 45वीं AGM. मुकेश अंबानी ने कहा कि अगले दो महीनों के भीतर रिलायंस अपनी 5जी सेवाएं लॉन्च करेगा. गूगल की साझेदारी में आने वाले पॉकेट फ़्रेंडली 5G स्मार्टफोन की भी बात हुई. जियो एयर फाइबर के बारे में भी बताया गया, जिसके आने से ढेर तारों को लगाए बिना, घर पर ब्रॉडबैंड स्पीड का लुत्फ उठाया जा सकेगा. हॉटस्पॉट जैसा ये डिवाइस एक वायरलेस सिंगल-डिवाइस सॉल्यूशन है. इन्ही सारी घोषणाओं के बीच जियो क्लाउड पीसी का भी जिक्र हुआ. हमारा ध्यान सबसे ज्यादा इसी ने खींचा. आसान भाषा में कहें तो बिना किसी बड़े हार्डवेयर कॉन्फ़िगरेशन का पर्सनल कंप्यूटर. वर्चुअल पीसी. बस इसके लिए चाहिए होगा तेज रफ्तार वाला इंटरनेट और फिर आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हों. एक्सेस आपके हाथो में.
क्लाउड PC क्या है, जिसके जरिए Jio लैपटॉप और डेस्कटॉप का खेल बदलने वाला है?
डेस्कटॉप के दिन लदने वाले हैं. Jio ने कर ली है पूरी तैयारी

क्लाउड पीसी नाम शायद आपको नया लगे, लेकिन गेमिंग के शौकीन इससे काफी हद तक परिचित होंगे. क्लाउड गेमिंग युवाओं का नया शगल है. ना कोई गेमिंग वाला स्मार्टफोन और ना हजारों रुपये वाला लैपटॉप. साधारण से स्मार्टफोन पर भी हेवी ग्राफिक्स वाले गेम खेले जा सकते हैं. अब ऐसा होता इसलिए है क्योंकि गेम का सर्वर, स्टोरेज सबकुछ गेमिंग कंपनी का रहता है. आपके लैपटॉप या मोबाइल पर सिर्फ उसकी मिरर इमेज बोले तो स्क्रीन कास्ट होती है. अपनी सुविधा के अनुसार सब्स्क्रिप्शन लीजिए और शुरू हो जाइए.
क्लाउड पीसी भी ऐसा ही कान्सेप्ट है. अब 5G आने से इंटरनेट स्पीड की टेंशन तो दूर. ऐसे में ये तकनीक खूब काम आ सकती है. आम पीसी से अलग, इसको अपडेट करने की जरूरत भी नहीं. अभी जैसे होता है ना हार्ड डिस्क नहीं, SSD लगाओ या फिर रैम कम पड़ रही है, तो उसको अपग्रेड कराओ. यहां तो सारा जिम्मा कंपनी का होगा. क्योंकि सर्वर तो उनका है. पहले-पहल लगने वाला खर्च भी कम होगा. मतलब, जहां आप एक हाई कॉन्फ़िगरेशन वाला लैपटॉप लेते, उसकी जगह एक बेसिक लैपटॉप काफी होगा. कहने का मतलब, दो चार बेसिक सिस्टम खरीद लिए तो छोटे से ऑफिस या घर का काम आसानी से चल जाएगा. जियो ने इस बेहद छोटे डिवाइस की एक झलक भी दिखाई.
इसे आप एक किस्म का स्ट्रीमिंग डिवाइस भी कह सकते हैं. लेकिन काफी पॉवरफुल डिवाइस. मतलब बात मूवी देखने और वीडियो देखने तक सीमित नहीं होगी. हालांकि, जियो ने अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ बताया नहीं हैं. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि डिवाइस में 4 USB ports, जिसमें एक 3.1 होगा, एक Ethernet पोर्ट, HDMI port और 3.5 mm audio jack भी होगा.
कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जियो के इतिहास को देखे तो ये यूजर फ़्रेंडली होगा.
वीडियो: सरकार का वेब पोर्टल चोरी हुआ मोबाइल खोजने में मदद करेगा