The Lallantop

Aadhaar से जुड़े तीन सवाल, जिनके जवाब आपको पता होने ही चाहिए

आपका Aadhaar सेफ है (Is your Aadhaar safe) या नहीं. कोई बिना आपकी जानकारी के आपका आधार इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है. अगर जगह बदल गई है तो क्या कार्ड पर पता आसानी से बदल सकता है या नहीं. जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं.

post-main-image
Aadhaar से जुड़े जरूरी सवाल

Aadhaar एक तरह से जीवन का आधार बन चुका है. ये मानने में अब कोई गुरेज नहीं है. आधार नहीं हो तो रोजमर्रा के छोटे-छोटे काम का बेस (आधार) बिगड़ जाता है. आधार जरूरत भी है और सुविधा भी. कभी बोरिंग से पेपर का टुकड़ा लगने वाला आधार अब फीचर्स से भरपूर है. हाल ही में लॉन्च हुए आधार ऐप की मदद से तो फोन कैमरा से ही स्मार्ट फेस ऑथेंटिकेशन होने लगा है. Aadhaar Card जेब में रखने की दिक्कत खत्म हो गई है. मगर अभी भी कई सवाल बने हुए हैं जो जब-तब चिंता बढ़ाते रहते हैं.

मसलन आपका आधार सेफ  (Is your Aadhaar safe) है या नहीं. कोई बिना आपकी जानकारी के आपका आधार इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है. अगर जगह बदल गई है तो क्या कार्ड पर पता आसानी से बदल सकता है या नहीं. जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं.

आपका आधार सुरक्षित है क्या?

ये सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि सेफ़्टी के तमाम फीचर्स के बावजूद जब देखो तब इससे जुड़े फ्रॉड सामने आते हैं. कार्ड की सेफ़्टी चेक करने के वैसे तो कोई मानक नहीं हैं. मतलब भविष्य में इसके साथ क्या होगा मगर आप इसका इतिहास जरुर देख सकते हैं. ट्रैवल से लेकर बैंकिंग तक में कहां-कहां इसका इस्तेमाल हुआ, वो चेक करना बहुत आसान है.

# mAadhaar पोर्टल पर जाकर आधार नंबर डालकर रजिस्टर मोबाइल पर आई ओटीपी से लॉगिन कीजिए.

# “Authentication History” के ऑप्शन में जाकर तारीख सिलेक्ट कीजिए. जैसे 1 जनवरी 24 से 31 दिसंबर 24 तक.

# इस बीच में आपका आधार कार्ड जहां भी इस्तेमाल हुआ होगा, सब इधर नजर आएगा.

# इस्तेमाल से मतलब फोटोकॉपी से नहीं बल्कि किसी पोर्टल या ऐप पर आपकी पूरी कुंडली ओपन करने से है.

# अगर कुछ ऐसा लगे जो संदेह के घेरे में है तो UIDAI को रिपोर्ट कीजिए.

# इस प्रोसेस को हर साल-छह महीने में दोहराते रहिए.

mAadhaar पोर्टल
mAadhaar पोर्टल

अभी इसी पोर्टल पर बने रहिए. चेक तो कर लिया मगर इसके साथ एक और बहुतई जरूरी काम कर डालिए. Aadhaar biometrics को लॉक कर दीजिए. माने बिना आपकी मर्जी के आपके अंगूठे के निशान और आंखों का डेटा किसी को नहीं मिलेगा.

# “Lock/Unlock Aadhaar” सेक्शन में चले जाइए

# Virtual ID (VID), नाम, पिन कोड जैसी जानकारी भरकर मोबाइल पर ओटीपी मंगा लीजिए

# Biometrics पर ताला मार दीजिए.

जगह बदली तो पता बदलेगा क्या

क्योंकि आधार आपके वर्तमान पते का पता बताने के लिए सबसे मजबूत दस्तावेज में से एक है तो जरूरी है कि उसके ऊपर सारी जानकारी लेटेस्ट हो. अच्छी बात है कि इसके लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं है. आपके लेटेस्ट पते को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए भी आपको वहीं जाना होगा. मतलब पोर्टल पर.

# myaadhaar.uidai.gov.in. पर विजिट करके लॉगिन कर लीजिए

# Aadhaar प्रोफ़ाइल में  demographic डिटेल को अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा

# JPEG, PNG, या PDF में नया एड्रैस प्रूफ अपलोड कीजिए. ध्यान रहे, इसका साइज  2 MB से ज्यादा नहीं हो

# प्रोसेस पूरा होने के बाद Service Request Number  (SRN) मिलेगा.    

कुछ दिनों में आपका नया पता अपडेट हो जाएगा.

वीडियो: इरफान को याद करते हुए शूजीत ने क्या पोस्ट लिखा?