मिर्जापुर सीरीज के दो किरदार, एक बड़े भईया गुड्डू पंडित और दूसरे छोटे बबलू. जहां गुड्डू भईया एकदम आतुर किस्म के, वहीं बबलू एकदम कूल, काम एंड कंपोज. रवि शास्त्री की भाषा में कहें तो ‘cool as cucumber’. तकनीक की दुनिया में भी दो ऐसे ही भाई हैं. बड़े भईया Vivo जो स्मार्टफोन लॉन्च करने को आतुर ही रहते हैं. फ्लैगशिप से लेकर बजट रेंज तक के फोन ताबड़तोड़ लॉन्च करते हैं. दूसरी तरफ हैं छोटे भाई iQOO जो साल में एक फ्लैग्शिप लॉन्च करते हैं और कुछ एक मिडरेंज स्मार्टफोन. आज इनकी बात करते हैं.
iQOO 13 Review: ये फोन हाथ से फिसलता है, लेकिन परफॉर्मेंस और कीमत में 'फंसा' लेता है
बात करेंगे कंपनी के लेटेस्ट फ्लैग्शिप डिवाइस iQOO 13 की. कंपनी के पिछले फ्लैग्शिप iQOO 12 ने अपने स्पेसिफिकेशन और कीमत से सभी को इंप्रेस किया था. ऐसे में iQOO 13 से उम्मीदें ‘13वें आसमान’ पर पहुंच गई थीं. क्या वाकई में फोन इस लायक है?

बात करेंगे कंपनी के लेटेस्ट फ्लैग्शिप डिवाइस iQOO 13 की. कंपनी के पिछले फ्लैग्शिप iQOO 12 ने अपने स्पेसिफिकेशन और कीमत से सभी को इंप्रेस किया था. ऐसे में iQOO 13 से उम्मीदें ‘13वें आसमान’ पर पहुंच गई थीं. क्या वाकई में फोन इस लायक है?
डिजाइनइधर ज्यादा कुछ बदला नहीं है. मतलब जैसा iQOO 12 दिखता था वैसा ही 13 भी नजर आता है. प्रीमियम फील के लिए फोन में एल्युमीनियम फ्रेम मिलता है जिसकी वजह से हाथो में ग्रिप अच्छी आती है. मगर गलसी बैक होने की वजह से फोन थोड़ा फिसलता भी है, स्पेशली जब हाथ में नमी होती है. हमारे पास आया हुआ Legend मॉडल तो फिंगरप्रिंट से पक्की वाली दोस्ती भी रखता है. मतलब उंगलियों के निशान खूब पड़ते हैं. हालांकि कंपनी ने इस बार कैमरा में लाइट लगाई है. मगर सच कहें तो उसका कोई पता भी नहीं चलता. मतलब अगर मुझे मालूम नहीं होता कि इसमें ‘Monster Halo' नाम से एलईडी लाइट लगी है तो शायद उधर ध्यान भी नहीं जाता. खैर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं तो क्या ही बात करना. हां रौला जमाने के लिए BMW M Motorsport की ब्रांडिंग जरूर मिलेगी.

यही वो ग्राउंड है जहां iQOO 13 खेलता है और कसम से क्या ही खेलता है. फोन के अंदर फिट है Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर. आज की तारीख में इससे ज्यादा ताकत वाला कोई चिपसेट मार्केट में नहीं है. बेस मॉडल में ही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज भी दिया है. 6.82 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. मतलब करो जितना मर्जी गेमिंग. इसके साथ धूल और पानी से बचाने वाली IP68/IP69 रेटिंग भी मिली हुई है. कंपनी ने सिम ट्रे में रबर की पैकिंग भी लगाई है. गेमिंग के लिए अलग से Supercomputing Q2 चिप भी लगी है जो गेम्स के फ्रेम और ग्राफिक्स पर काम करती है. मतलब अंदर और बाहर का मामला वाकई इंप्रेसिव है. आप शायद कहें कि भईया फ्लैग्शिप डिवाइस में ये नहीं मिलेगा तो खाक का फ्लैग्शिप. जनाब स्पेसिफिकेशन के साथ जरा कीमत भी जान लीजिए.

iQOO 13 के बेस मॉडल का दाम 54,999 रुपये है. 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 59,999 रुपये है. ऐसे ही स्पेसिफिकेशन वाले एक और स्मार्टफोन के 'संग' चलने के लिए आपको दोगुनी कीमत देनी पड़ेगी. कहते हैं कि कंपेरिजन हमेशा एप्पल टू एप्पल होना चाहिए, मतलब बरोबर का. तो जनाब फ्लैग्शिप लेवल का सेब खाने के लिए तो आपको iQOO 13 के मुकाबले ‘तीन गुना लगान देना’ होगा. माने इधर तो कंपनी को पूरे नंबर. 50 हजार के अल्ले-पल्ले शानदार डिवाइस मिलेगा.
परफॉर्मेंस पावरहाउसजब सब कुछ एकदम टॉप क्लास लगा होगा तो परफॉर्मेंस बढ़िया ही मिलेगी. ऑनलाइन वीडियो देखिए या नेटफ्लिक्स पर चिल मारिए. सोशल मीडिया पर सर्र-सर्र उंगलियां चलाइए या फिर लंबी-लंबी बाते कीजिए. निराश नहीं होने वाले. iQOO है तो गेमिंग की बात भी लगे हाथ कर लेते हैं. हालांकि यहां अपना मामला थोड़ा टाइट है, मगर जितना खेला उसमें वाकई कोई दिक्कत नहीं आती. वैसे भी ये एक गेमिंग फोकस डिवाइस है तो मजा आना ही है.
कंपनी ने Game Turbo नाम से एक मोड भी दिया है जिसकी मदद से आप कई सारे कंट्रोल कर सकते हैं. मसलन नोटिफिकेशन की टन-टन से लेकर गेम साउंड इफेक्ट तक. गेम डैशबोर्ड की मदद से आपको खेलते समय सोशल मीडिया ऐप्स के बारे में भी साइड से जानकारी मिलती रहेगी. माने परफॉर्मेंस को लेकर कोई दिक्कत नहीं आने वाली. तो क्या सब एकदम शानदार जबरदस्त जिन्दाबाद है, नहीं.

पीछू वाला मेन शूटर दिन के उजाले में अच्छी तस्वीरें लेता है. पोर्ट्रेट मोड भी अपना काम करता है. मतलब फ्रन्ट शूटर और मेन कैमरा पोर्ट्रेट मोड में निराश नहीं करता है. फोन का सेल्फी सेंसर भी अपना काम बखूबी करता है. फोटो एकदम सजीव लगते हैं. हां लो-लाइट में मामला खराब हो जाता है और रात में बेकार. वैसे भी कैमरा iQOO की ताकत नहीं है और मुकाबला भी घर में ही है. इसी कीमत वाले वीवो फोन्स कैमरा डिपार्टमेंट में सिर्फ परिवार में ही नहीं बल्कि मोहल्ले और शहर और देश में सबसे आगे हैं. कैमरा अपना काम करेगा, मगर Wow फैक्टर नहीं आएगा.

यहां कंपनी अपने फ्लैगशिप लेवल को एक स्केल और ऊपर ले गई है. 6000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी और साथ में 120W का चार्जर. बैकअप और चार्जिंग दोनों में कोई दिक्कत नहीं आएगी. फोन एंड्रॉयड 15 के साथ आता है और चार साल का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा. यहां एक नंबर हम काट लेंगे क्योंकि फ्लैग्शिप है तो कम से कम पांच साल का अपडेट मिलना ही चाहिए.

आजकल बड़े-बड़े लोग भी नई कार नहीं खरीदते बल्कि एक साल पुरानी कार का रुख करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि नई प्रीमियम कार जहां 50 लाख में मिलेगी तो एक साल बाद उसी कार का दाम 30 लाख रह जाता है. मतलब कम पैसे में वही मजा. iQOO 13 भी वही है. आधे से कम कीमत में तगड़ा फ्लैग्शिप डिवाइस, वो भी नया.
वीडियो: सिकंदर ने रिलीज से पहले ही 165 करोड़ की कमाई की, जानिए वजह