पिछले कुछ सालों में आपने एक खबर कई बार पढ़ी होगी, iPhone इंडिया में सस्ता होने वाला है. अब कंपनी का फ्लैग्शिप स्टोर आ गया तो सस्ता होगा. अब टिम कुक मोदी जी से मिल लिए तो सस्ता होगा. अब टाटा इंडिया में आईफोन बनाएगी तो सस्ता होगा. खबरें तो खूब चलीं, मगर ऐसा हुआ नहीं. आज भी अमेरिका के मुकाबले इंडिया में आईफोन 40-45 फीसदी महंगा है. मगर अब ये और महंगा (Trump tariffs) हो सकता है. महंगा तो क्या भयंकर महंगा हो सकता है. iPhone 16 Pro Max के लिए 2 लाख रुपये तक देने पड़ सकते हैं.
iPhone लवर्स के लिए बुरी खबर, 2 लाख रुपये तक जा सकती है कीमत!
iPhone 16 Pro Max के लिए 1 लाख 44 हजार 900 रुपये की जगह जल्दी ही 2 लाख रुपये तक देने पड़ सकते हैं. इसके पीछे है US President Donald Trump का दुनिया भर के देशों पर लगाया गया टैरिफ. हाल ही में Donald Trump ने दुनिया के कई देशों पर जवाबी टैरिफ (Trump tariffs) लगाने वाली नीति का एलान किया.

इसके पीछे है US President Donald Trump का दुनिया भर के देशों पर लगाया गया टैरिफ. हाल ही में Donald Trump ने दुनिया के कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने वाली नीति का एलान किया था. इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है. अपन टेक वाले हैं तो iPhone की बात करते हैं.
30-40 फीसदी दाम बढ़ सकते हैंआईफोन भारत में पहले से ही महंगा है. पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 16 के बेस मॉडल का दाम अभी 80 हजार रुपये है. अमेरिका में प्रो मैक्स मॉडल का बेस वैरिएंट 1 लाख 2 हजार रुपये के आसपास मिलता है तो भारत में इसका दाम 1 लाख 44 हजार 900 रुपये है. मगर रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इसके दाम 30 से 40 फीसदी और बढ़ सकते हैं. मतलब टॉप मॉडल का मामला 2 लाख के अल्ले-पल्ले पहुंच सकता है.
डॉनल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को 'लिबरेशन डे' की घोषणा करते हुए टैरिफ दरों का एलान किया. उन्होंने भारत पर 27 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. साथ ही चीन पर 34 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है. ये एक किस्म का रेसिप्रोकल टैरिफ है. मतलब जितना तुम लगाओगे उतना हम भी ठोकेंगे. माने भारत अमेरिका से आने वाली चीजों पर (आयात) जितना टैरिफ लगाता है, उतना ही टैरिफ वहां भेजे जाने वाली चीजों (निर्यात) पर भी लगेगा. हालांकि ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने ‘दयालुता’ भरा रुख अपनाया है. क्योंकि उन्होंने अमेरिका पर लगाए जाने वाले टैरिफ का करीब आधा टैक्स ही लगाया है.
खैर जो भी हो. इसका असर आईफोन की कीमत पर पड़ सकता है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि भारत में आईफोन के सारे पार्ट्स बाहर से ही आते हैं. इंडिया में उनको असेम्बल करके बेचा जाता है, वो भी बेस मॉडल. अभी भी इंडिया में कंपनी के प्रो मॉडल सीधे चीन से आयात होते हैं. और चूंकि चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया गया है तो और मुश्किल होगी. मतलब वहां प्रोडक्ट महंगा होगा तो बाकी जगह भी होगा.
आईफोन के लिए एक्स्ट्रा पैसा देने को तैयार रहिए!
वीडियो: एप्पल ने लॉन्च किया नया iPhone 16E, क्या है खासियत?