The Lallantop
Logo

भारत में iPhone 16 की बिक्री चालु, Apple स्टोर पर लगी लंबी लाइनें

Apple ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च (iphone 16 series launched) कर दी है. कंपनी ने पिछले कुछ सालों की परंपरा को जारी रखते हुए iPhone के चार मॉडल iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 प्रो मैक्स लॉन्च किये हैं.

Apple ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च (iphone 16 series launched) कर दी है. भारत में इसकी सेल शुरू हो चुकी है. दिल्ली और मुंबई में ऐपल स्टोर के बाहर लंबी लाइनें देखी गईं. मुंबई में Apple BKC और दिल्ली में Apple Saket के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. फोन खरीदने के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगे रहे. लोगों ने नए iPhone पर अपनी राय भी साझा की. इस दौरान टेक्निकल गुरूजी के नाम के फेमस यूट्यूबर गौरव चौधरी भी Apple BKC में मौजूद रहे. उन्होंने iPhone 16 के फीचर्स पर अपनी राय भी दी.