The Lallantop

इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया Edits App, रील की कटाई-छंटाई का बढ़िया इंतजाम हो गया है

Meta के मालिकाना हक वाले Instagram ने आखिरकार Edits video app लॉन्च कर ही दिया है. वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने दो महीने पहले इसके बारे में बताया था. इस ऐप को उसके 'कट्टर दुश्मन' TikTok से मुकाबले का नया पैंतरा बताया जा रहा है.

post-main-image
Edits video app

Instagram Reel बनाना कितना आसान है. बस सर्र से फोन निकालो, फर्र से कैमरा ओपन करो और बस हो गया. स्मार्टफोन का शतक मारता कैमरा बढ़िया वीडियो रिकॉर्ड कर देता है. रील को रंग देने के लिए ऐप के अंदर भतेरे फिल्टर भी मिल जाते हैं. म्यूजिक और पोस्टर इमेज का भी प्रबंध है. मगर एडिट को लेकर गरारी फंस जाती है. मतलब बेसिक एडिट तो हो जाता है लेकिन उससे मन नहीं भरता. मन मारकर थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ता है. मगर अब एडिट के सारे टूल्स आपको इंस्टा अंकल ही देने वाले हैं. काहे से,

Meta के मालिकाना हक वाले इंस्टाग्राम ने आखिरकार Edits video app लॉन्च कर ही दिया है. वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने दो महीने पहले इसके बारे में बताया था. इस ऐप को उसके कट्टर दुश्मन TikTok से मुकाबले का नया पैंतरा बताया जा रहा है.

क्या है Edits video ऐप में  

Edits इंस्टाग्राम का एक स्टैंडअलोन ऐप है जो आपकी रील्स को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करने में मदद करेगा, वो भी आपके स्मार्टफोन से. मतलब अब आपको रील एडिट करने के लिए उसे किसी थर्ड पार्टी ऐप्स में डाउनलोड नहीं करना होगा. ऐप में बैकग्राउन्ड उड़ाने (background replacement) से लेकर खुद से कैप्शन (automatic captioning) लगाने का प्रबंध है.  4k में वीडियो एक्सपोर्ट करने का फीचर वो भी बिना ठप्पे के यहीं मिलेगा. रील बनाने के नए आइडिया भी इधर ही नजर आने वाले हैं. 

Edits
Edits

बताने की जरूरत नहीं कि इसमें artificial intelligence बेस्ड टूल्स भी खूब मिलने वाले हैं. तस्वीरों से वीडियो बनाने का जुगाड़ भी इधर ही है. क्योंकि Edits इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ है तो यहीं से पोस्ट करने का काम भी हो जाएगा. ऐप गूगल प्ले स्टोर और Apple App Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. शायद आपके मन में कीड़ा कुलबुलाया होगा कि ये सब तो पहले से ही थर्ड पार्टी ऐप्स में मिल जाता है. फिर इंस्टा को क्या जरूरत आन पड़ी नया ऐप लॉन्च करने की.

CapCut का चक्कर बाबू भईया

इंडिया में भले इंस्टा का जलवा है मगर अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में उसके मार्केट कैप को कट करने के लिए TikTok बैठा हुआ है. TikTok का वीडियो एडिट ऐप CapCut कई कमाल फीचर के साथ आता है. ये ऐप इतना लोकप्रिय है कि ये दो साल पहले प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप था. इसके कई फीचर तो अब दूसरे कॉपी मार रहे.

CapCut
CapCut 

इंस्टा के लिए ये चिंता और मौका, दोनों का समय था. चिंता अपने यूजर्स के दूर जाने की और मौका TikTok के आगे जाने का. दरअसल अमेरिका में TikTok का भविष्य अभी अनिश्चित ही है. डॉनल्ड ट्रंप ने ऐप को बैन भी कर दिया था मगर अभी वो होल्ड पर है. आए दिन इसके बिकने की खबरें आती हैं. इंस्टाग्राम इस मौके को भुनाना चाहता है.

पेश है Edits. आप भी डाउनलोड करके देख लीजिए.

 

 

वीडियो: पहलगाम हमला: जान गंवाने वालों में Navy Officer भी, 16 अप्रैल को ही हुई थी शादी