सोशल मीडिया जितनी सही चीज़ है, उतना ही खतरनाक है सोशल मीडिया अकाउंट्स का हैक हो जाना. अक्सर अकाउंट हैक करके, तस्वीरों के बेजा इस्तेमाल और ब्लैकमेल की खबरों से हम दो-चार होते हैं. वैसे तो हैकिंग से बचने के तमाम तरीके एक्सपर्ट्स हमें बताते हैं, लेकिन सुरक्षा के सारे तरीके अपनाने के बाद भी अकाउंट अगर हैक हो जाए तो? आज हम इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने पर उसे वापस पाने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस समझते हैं. बाद में एक-एक करके दूसरे प्लैटफॉर्म्स की प्रोसेस पर भी बात करेंगे.
इंस्टाग्राम हैक हो गया? दोस्त की मदद से ऐसे वापस पा सकते हैं अपना अकाउंट
वो तीन तरीके क्या हैं जिनसे हैक हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट वापस मिल सकता है.

मेटा(meta) के मालिकाना हक वाले इंस्टाग्राम (instagarm) का इंडिया में क्या भौकाल है, इसका अंदाजा इसी बात से लग जाएगा कि लगभग 23 करोड़ लोग इसको इस्तेमाल करते हैं. भारत के सारे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर यहीं पाए जाते हैं. पर कई बार लोग सिक्योरिटी को लेकर लापरवाही बरतते हैं और इसी का फायदा साइबर अपराधी उठाते हैं और अकाउंट हैक कर लेते हैं.
हैक हुए अकाउंट का एक्सेस कैसे मिलेगा?एक बार आपके अकाउंट में घुसने के बाद हैकर्स सबसे पहले आपको सभी डिवाइस से लॉग आउट कर देते हैं. वो आपका पासवर्ड बदल देते हैं. ऐसे में आप ईमेल के जरिए पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं.
# इंस्टा पेज खोलते ही लॉग इन स्क्रीन दिखाई देगी
# अगर पासवर्ड बदल गया है तो Get help logging in का ऑप्शन सिलेक्ट करें
# ऐसा करते ही इंस्टाग्राम आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के इनबॉक्स में एक लिंक भेजेगा. इस पर बताए गए निर्देशों को फॉलो करके पासवर्ड रीसेट कीजिए
# अपने किसी भी दोस्त या परिवार वालों को आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाने के लिए बोलिए
# हैमबर्ग आइकन (स्क्रीन पर दिखने वाले तीन डॉट्स) पर क्लिक करके रिपोर्ट पर टैप कीजिए
# अब आपको रिपोर्ट करने के कई विकल्प नजर आएंगे
# ध्यान से It’s pretending to be someone else सिलेक्ट करना होगा
# Someone I Know के ऑप्शन को चुनिए, इसके बाद इंस्टाग्राम प्रोफाइल की जांच करेगा और इसके लिए आपसे कॉन्टेक्ट करेगा.
# जब इनमें से किसी तरीके से काम न बने तो आप सिक्योरिटी कोड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
# लॉगिन स्क्रीन पर Get Help Logging In का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
# अपना यूजरनेम, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर डालकर Need more help? पर टैप करें.
# Send security code विकल्प चुनें
# ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए कोड आएगा
# कोड इंस्टाग्राम ऐप पर डालकर अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं.
वीडियो: इंस्टाग्राम पर बग पता करने पर लाखों का इनाम