भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपना नया ऐप लेकर आ गई है. ऐप कहें या सुपर ऐप (Indian Railway new super app) जिसकी चर्चा पिछले साल से ही हो रही थी. SwaRail ऐप गूगल प्ले स्टोर और iOS पर उपलब्ध होगा. ऐप रेलवे की कई सारी सर्विसेस को एक्सेस करने का वन स्टॉप अड्डा होगा. यूजर्स ऐप की मदद से रिजर्वेशन करा पाएंगे तो जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट भी इसी से बुक होंगी. ट्रेन कितनी देरी से चल रही है या समय पर आएगी, इसका पता भी चलेगा. कैटरिंग सर्विस माने खाने-पीने का इंतजाम भी होगा तो रेल मदद का एक्सेस भी होगा.
इंडियन रेलवे ने पेश किया सुपरऐप SwaRail, क्या IRCTC की छुट्टी हो जाएगी?
Indian Railways: आपके मन में सवाल होगा कि ये सब तो पहले से ही उपलब्ध है. नया क्या है SwaRail में. अगर नया ऐप (Indian Railway new super app) आएगा तो क्या IRCTC Rail Connect बंद हो जाएगा. क्या तत्काल बुकिंग के टाइम पर स्क्रीन राउंड-राउंड घूमना बंद हो जाएगी. सारे सवालों पर ब्रेक हम लगा देते हैं.

आपके मन में सवाल होगा कि ये सब तो पहले से ही उपलब्ध है. नया क्या है SwaRail में. अगर नया ऐप आएगा तो क्या IRCTC Rail Connect बंद हो जाएगा. क्या तत्काल बुकिंग के टाइम पर स्क्रीन राउंड-राउंड घूमना बंद हो जाएगी. सारे सवालों पर ब्रेक हम लगा देते हैं.
SwaRail ऐपरेलवे का नया ऐप अभी बीटा वर्जन में है. मतलब फिलहाल के लिए इसका एक्सेस डेवलपर्स और चुनिंदा यूजर्स के पास ही है. बीटा रजिस्ट्रेशन भी बंद है. मगर यूजर इंटरफेस से लेकर काफी कुछ की जानकारी मिल चुकी है. ऐप को Centre for Railway Information Systems (CRIS) ने डेवलप किया है. SwaRail रेलवे की सारी सर्विसेस का अम्ब्रेला ऐप होगा. मतलब IRCTC Rail Connect, IRCTC eCatering Food on Track, Rail Madad, the Unreserved Ticketing System (UTS), और the National Train Enquiry System जैसे अलग-अलग ऐप्स और पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं होगी.

रेलवे ऐप्स का सुपर बाजार समझ लीजिए. मगर IRCTC कहीं नहीं जाएगा. वो सेंट्रल ऐप के जैसे काम करेगा. जाहिर सी बात है कि नया ऐप उसके लोड को कम करेगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC के अभी तक 100 मिलियन (10 करोड़) से ज्यादा डाउनलोड हैं. ऐप रेलवे की सर्विसेस के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स में से एक है.
इसकी वजह से त्योहारों पर, शादी के सीजन में और तत्काल बुकिंग के टाइम पर इसका मामला गड़बड़ा जाता है. नया ऐप इससे निपटने में मदद करेगा. ऐप में वॉलेट सहित बायोमेट्रिक लॉगिन जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. बाक़ी सर्विसेस के साथ Rail Madad का इंट्रीगेशन भी है. माने टॉयलेट गंदा हो या फिर कोई आपकी सीट पर बैठा हो. झगड़ा करने की जरूरत नहीं. रेल मदद आपकी मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: सीट पर कब्जा, गंदगी और बवाल... ये ऐप डाउनलोड कीजिए, रेलवे वाले दौड़े चले आएंगे!
ऐप को पिछले साल दिसम्बर में ही उपलब्ध होना था मगर थोड़ा देर हो रखी है. क्योंकि अब बीटा वर्जन आ गया है तो जल्द ही इसका पब्लिक वर्जन भी आ ही जाएगा.
आपकी यात्रा सुखद हो
वीडियो: दूसरे का ट्रेन टिकट बुक किया तो जेल? IRCTC ने खुद सच बता दिया