अरे यार जरा ध्यान से, हाथ से धो लो क्यों वॉशिंग मशीन में डाल कर जान लेने पर उतारू हो. इतनी गर्म प्रेस क्यों क्यों मुंह पर फेर रहे, थोड़ा ठंडा कर लो. भाई मुझे ड्राई क्लीन करवाओ, क्यों घर पर मुगरी मार कर मेरा हाल खराब कर रहे. मुझे स्टीम आयरन की जरूरत है और तुम सूखे तवे वाला इस्त्री फिरा रहे. इतना पढ़ कर आपको अंदाजा तो लग ही गया होगा कि हम कपड़ों की बात कर रहे हैं. हर कपड़ा अलग होता है और उसकी देखभाल का तरीका भी अलग. जो ऐसा नहीं किया तो पैसे बर्बाद.
कपड़े पर ही होता है 'वस्त्र ज्ञान', जिसने पढ़ लिया उसकी फेवरेट ड्रेस कभी खराब नहीं होती
कौन सा कपड़ा कैसी देखभाल चाहता है वो कैसे पता चलेगा. मतलब हाथ से धोना है या वॉशिंग मशीन से. गर्म आयरन करना है और Dry Clean.जनाब चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि हर कपड़ा आपसे खुद कुछ कहता है. बस आपको सुनने की जरूरत है. कैसे सुनना वो हम बताते हैं.
.webp?width=360)
मगर सवाल ये है कि कौन सा कपड़ा कैसी देखभाल चाहता है वो कैसे पता चलेगा. जनाब चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि हर कपड़ा आप से खुद कुछ कहता है. बस आपको सुनने की जरूरत है. कैसे सुनना, वो हम बताते हैं.
कपड़े के लेबल को देखो जराआप और हम कपड़ा खरीदते हैं और फिर अपनी समझ के हिसाब से उसकी धुलाई और आयरन करते हैं. कहने का मतलब सब धान बाइस पसेरी जैसा मामला. फिर जब कपड़ा धोखा दे जाता है, मतलब ब्लैक शर्ट पर सफेद दाग जैसे आ जाते हैं या फिर लाल साड़ी अपना रंग छोड़ देती है, तो दुखी होते हैं और कंपनी से लेकर लॉन्ड्री वाले भईया को कोसते हैं.

ये भी पढ़ें: टाटा-अंबानी की टक्कर से कपड़ा प्रेमियों की मौज, कम पैसे में स्टाइल मारने का प्रबंध
इतना सब करने की जरूरत नहीं. बस कपड़े पर लगे लेबल को पढ़ लीजिए. यहां कुछ साइन बने होते हैं. इनका मतलब जान लीजिए और टेंशन खत्म.

ऐसे वाले निशान बने हैं तो आप मजे से कपड़े को वॉशिंग मशीन में धो सकते हैं. वैसे वॉशिंग मशीन में धोने जा रहे हैं तो वही प्रोग्राम सेट करें जैसा कपड़ा हो. मतलब जींस या वुलन.

बाल्टी में डूबे हाथ का मतलब साफ है. इस कपड़े को हाथ से धोना है. बोले तो delicate टाइप का कपड़ा है. लेबल पर गोल-गोल चक्का बना हुआ है तो इसका मतलब ये कपड़ा ड्राई क्लीन होगा. गोल-गोल चक्के अगर अंदर से दो भागों में कटा है तो ड्राई क्लीन भूल जाइए.

चौकोर के अंदर गोला है तो इस कपड़े को वॉशिंग मशीन में धो तो सकते हैं लेकिन Tumble drying नहीं कर सकते. Tumble drying मतलब कपड़ा सुखाने के लिए स्टीम या हीट का इस्तेमाल. अगर ऐसे साइन के साथ क्रॉस लगे तो धुलाई तो वॉशिंग मशीन में हो सकती है मगर सुखाई सिर्फ सूरज की रोशनी में होगी. उसमें भी रंग बना रहे इसलिए कपड़े को उल्टा करके सुखाइए.
धोना बहुत हुआ, अब आयरन करते हैंअब आयरन के साथ अगर तीन बिंदियां बनी हैं तो इस कपड़े को ज्यादा गर्म आयरन की जरूरत होगी. जो सिर्फ एक बिंदी बनी है तो हल्का गर्म आयरन ठीक रहेगा.

कहने का मतलब कपड़े के लेबल पर उसको लंबे समय तक लेवल-अप रखने की पूरी जानकारी होती है. बस हमें पढ़ना होता है.

वैसे इसका एक उपाय और है. मतलब ये सिर्फ बताने के लिए बता रहे. iPhone में iOS 17 के साथ एक फीचर आया है. आईफोन से फ़ोटो लीजिए और फिर i बटन पर क्लिक कीजिए. पता चल जाएगा कि इस कपड़े का क्या करना है.
वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?